Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 10 छठ पर्व और बच्चे

Bihar Board Solutions for Class 4 पर्यावरण और हम Chapter 10 छठ पर्व और बच्चे is part of BSEB Solutions for Class 4 Paryavaran. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 4 पर्यावरण और हम Chapter 10 छठ पर्व और बच्चे

Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 10 छठ पर्व और बच्चे Text Book Questions and Answers


Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 10 छठ पर्व और बच्चे



पर्यावरण और हम भाग–2

10 छठ पर्व और बच्चे


पाठ की मुख्य बातें- पाठ में छठ पर्व की चर्चा है। इसके माध्यम से बहुत बातों की चर्चा की गई है। परिवार में बड़े-बूढ़ों की सेवा किस तरह की जाती है- यह बतलाया गया है। छठ

के मौके पर घर के सभी लोग, जो शहर कमाने जाते हैं, वे तो आते ही हैं, कुछ रिश्तेदार भी आ जाते हैं या उन्हें बुलाया जाता है। छठ के प्रसाद का मुख्य वस्तु ठेकुआ है, जिसे बड़ी सफाई और पवित्रता से बनाया जाता है। बच्चे इसी समय ठेकुआ बनाना सीखते हैं। इसी के माध्यम से बच्चों को सीख दी गई है क उन्हें बड़ों के काम में कैसे मदद करनी है। घर के लोग शहर में रूपया कमाने जाते हैं। रूपया से ही सभी वस्तुएँ खरीदी जाती है ।


अब बताइए: प्रश्न और उनके उत्तर


छठ पर्व और बच्चे Question Answer प्रश्न 1. 

ऊपर बने चित्र कौन-सा पर्व मनाया जा रहा है ?

उत्तर- ऊपर बने चित्र में छठ पर्व मनाया जा रहा है।


Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Solutions प्रश्न 2. 

छठ पर्व कब मनाया जाता है एवं इसमें किनकी पूजा की जाती है ?

उत्तर- छठ पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता । एक कार्तिक शुक्ल छः को और दूसरा चैत्र शुक्ल छः को। छठ पर्व में सूर्य की पूजा की जाती है ।


Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Question Answer प्रश्न 3. 

आपके घर में यह पर्व कैसे मनाते हैं ?

उत्तर- हमारे घर में यह पर्व बहुत ही पवित्रता से मनाते हैं। छठ के दो दिन पहले नहा खा होता है। इस दिन भोजने बहुत पवित्रता से बनाते हैं। अरवा चावल, चने की दाल और लहसुन प्याज रहित सब्जी बनती है। छठ के एक दिन पहले खरना होता है। इस दिन पर्व करने वाली / वाले दिन भर उपवास रहते हैं संध्या के बाद रोटी और रसीआ खाते हैं। छठ के दिन 24 घंटे का उपवास रहता है। संध्या समय डूबते सूर्य को अर्ध दिया जाता है । पुनः दूसरे दिन सवेरे उगते सूर्य को अर्ध देने के बाद पूजा की समाप्ति होती है। इसके बाद पर्व करने वाली/वाले अन्तमें जल ग्रहण करते हैं। लोगों के बीच प्रसाद वितरण होता है ।


Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Chapter 10 Solution प्रश्न 4. 

इस अवसर पर क्या बाहर में रहनेवाले परिवार के लोग भी आते हैं ?

उत्तर- हाँ, इस अवसर पर बाहर रहनेवाले परिवार के लोग भी आ जाते हैं.


प्रश्न 5. आप अपने से बड़ों की मदद कैसे करते हैं ?

उत्तर- हम अपने से बड़ों की मदद अनेक तरह से करते हैं । जो काम करते हैं, उसको पूरा करने पर मैं अपनी क्षमता के अनुसार मदद करता हूँ। यदि वे बूढ़े और लाचार हो जाते हैं

तो उनके आदेश के अनुसार सभी काम कर देता हूँ। उनकी हर प्रकार की सेवा करता हूँ।


Class 5 Paryavarn or Hum Bihar Board प्रश्न 6. 

आप अपने परिवार के सदस्यों से कुछ न कुछ जरूर सीखते होंगे । आपने कौन-कौन सा कार्य किनसे सीखा है ? उसकी एक सूची बनाइए ।

उत्तर :


क्र० सं० कार्य जो बड़ो के साथ करने हैं
या जिनमें बड़ो की मदद करते हैं
किन से सीखा
 1.  खेती है तो उस समय निकई करना  माता-पिता से
 2.  लगी फसल की देखभाल करना  पिताजी से
 3.  दुकानदारी है तो सामान तोलना या बेचना  पिताजी से
 4.  कोई लघु उद्योग है तो मशीन चलाना  मशीन मैन से और पिताजी से
 5.  भोजन बनाना   माताजी से
 6.  घर की सफाई  माताजी और पिता जी से


प्रश्न 7. आपके यहाँ भी ऐसे अवसर आते होंगे, जब परिवार के सभी सदस्य एकत्रित होते होंगे । वैसे अवसरों का नाम लिखिए और इस तालिका को पूरा कीजिए ।

उत्तर :


पर्व त्यौहार  अन्य उत्सव 
 दुर्गा पूजा  विवाह
 होली  गृह प्रवेश
 छठ  यज्ञोपवित
 मकर संक्रांति  श्रद्धा संस्कार 
 मेष संक्रान्ति  मुंडन संस्कार 


प्रश्न 8. आपके परिवार में भी रूपये की आवश्यकता पड़ती होगी ? यह रूपये आपके परिवार के लोग किस प्रकार कमाते हैं। पाँच से दस वाक्यों में लिखिए ।

उत्तर- मेरे परिवार में मरे दो भाई नौकरी करते हैं और रूपया घर पर भेजते हैं। मेरे पिताजी पंसारी की दुकान चलाते हैं, जिससे रूपये की आय होती है । मेरे चाचा शिक्षक हैं। उनके वेतन  से रूपये की प्राप्ति होती है। लेकिन परिवार के बड़ा होने के कारण खर्च अधिक और बचत कम हो पाती है।


खेती / फसल लगाना

खाना बनाना

धान बेचना:

बच्चों को स्कूल भेजना

मेला देखने जाना

पशु खरीदना

कपड़े खरीदना

दाल-सब्जी खरीदना



प्रश्न 9. आपके परिवार में विभिन्न प्रकार के कार्य होते होंगे । कुछ कार्यों से आमदनी होती होगी और कुछ कार्यों से आमदनी नहीं होती होगी। आप अपने दोस्त और पास-पड़ोस के परिवार से बात कीजिए। पता लगाइए कि किस कार्य से आमदनी होती है तथा किस कार्य से नहीं ? विभिन्न परिवरों में उस कार्य को करने का निर्णय कौन लेते ?

उत्तर :


कार्य की सूची  आमदनी हाँ/ नहीं अपना परिवार  दोस्त का परिवार  पड़ोस का परिवार 
 खेती फसल लगाना  हाँ  दादाजी  पिताजी  भैयाजी 
 खाना बनाना  नहीं  माँ  माँ  दीदी
 धान बेचना  हाँ  दादाजी  पिताजी  पिताजी
 बच्चों को स्कूल भेजना  नहीं  पिताजी  माताजी  माताजी
 मेला देखने जाना  नहीं  दादाजी  पिताजी  पिताजी
 पशु खरीदना  नहीं  दादाजी  पिताजी  पिताजी
 कपड़े खरीदना  नहीं  दादाजी  पिताजी  पिताजी
 दाल सब्जी खरीदना  नहीं  पिताजी  पिताजी  पिताजी

प्रश्न 10. बताइए :

(i) आप वशु की जगह होते तो क्या करते ?.

उत्तर- मैं भी वही करता जो वशु ने किया ।


(ii) क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप कुछ करना चाहते हैं पर घर के बड़ों ने मना कर दिया हो ?

उत्तर- हाँ, अनेक बार हुआ है। लेकिन मैंने जबरदस्ती किया, जिसमें काफी लाभ हुआ। उस लाभ का हकदार मना करने वाले भी हो गये ।


(iii) आपके घर में जरूरी फैसले कौन लेता है ? इस बारे में आप क्या सोचते हैं ?

उत्तर- मेरे घर में जरूरी फैसले दादाजी लेते हैं, क्योंकि वे ही परिवार के मुखिया हैं।


(iv) अगर आपके परिवार या रिश्तेदारी में हमेशा एक ही व्यक्ति अपनी बात मनवाता रहे ,तो आपको कैसा लगेगा ।

उत्तर- अगर परिवार में एक ही व्यक्ति अपनी बात मनवाता रहे तो इससे घर की एकता बनी रहती है । बात मनवाने वाला व्यक्ति वृद्ध और अनुभवी होता है ।


अन्तिम शब्द

दोस्तों अब मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Chapter 10 Ka Question Answer, Solutions, से जुड़ी वे सभी जानकारियाँ मिल गयी होंगी, जिन्हें आप ढूंढ रहे थें। साथ ही यह लेख आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके जरूर बतायें। हमारी वेबसाइट viralstudys.com को विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद !


Top Post Ad

Below Post Ad

ads