Type Here to Get Search Results !

MP Board Class 3 Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 17 परिश्रम का फल

In this article, we will share MP Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 17 परिश्रम का फल Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

MP Board Class 3rd Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 17 परिश्रम का फल

अभ्यास
बोध प्रश्न
 

Paisram Ka Phal Class 3 Questions and Answers Q.1.  

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
 
(क) बूढ़ी स्त्री का क्या नाम था ?
उत्तर - बूढ़ी स्त्री का नाम दयावती था।

(ख) गाँव वाले दयावती को क्या कहकर पुकारते थे?
उत्तर - गांव वाले दयावती को बूढ़ी मां कहकर पुकारते थे।

(ग) चारों आदमियों को दुबारा का भोजन रात के भोजन से ज्यादा स्वाद वाला क्यों लगा ?
उत्तर - चारों आदमियों को दोबारा का भोजन रात के भजन से ज्यादा स्वाद वाला लगा क्योंकि इस बार भोजन बनाने के लिए उन्होंने लकड़ियां काटने का कठोर मेहनत की थी।

(घ) बूढ़ी माँ अपना खर्च कैसे चलाती थी?
उत्तर - दयावती गांव से निकलने वाले राहगीरों को भोजन करती थी राहगीर प्रेम से जो कुछ दिए जाते बूढी मां उसी से अपना खर्च चलाती थी।

(ङ) चारों आदमियों को बूढ़ी माँ के घर में क्या-क्या मिला?
उत्तर - चारों आदमियों को बूढी मां के घर में आटा दाल और कच्चे चावलों को छोड़कर कुछ नहीं मिला।

(च) बूढ़ी माँ ने उन चारों आदमियों से पैसे क्यों नहीं लिए ?
उत्तर - बूढी मां ने उन चारों आदमियों से पैसे नहीं लिए क्योंकि वह पैसा उन लोगों ने परिश्रम से नहीं कमाया था।

(छ) बूढ़ी माँ की ममता का उन चारों आदमियों पर क्या प्रभाव पड़ा?
उत्तर - बूढी मां की ममता से उन चारों आदमियों को बुरे काम नहीं करने तथा परिश्रम से काम करने की प्रेरणा मिली। उन चारों को श्रम करने का महत्व भी समझ में आया।

Paisram Ka Phal Question Answer Q.2. 

खाली स्थान भरिए -
 
(क) चार आदमी__में घुस आए (झोपड़ी / महल)
(ख) __के मारे दम निकल रहा है । (धुएँ / भूख)
(ग) बूढ़ी माँ ने उन्हें__से खाना खिलाया। (गुस्से/प्रेम)
(घ) आज हमने अपनी___का फल चखा है। (मेहनत / आराम)
उत्तर -
1. झोपड़ी
2. भूख
3. प्रेम
4. मेहनत

भाषा अध्ययन
 
1. दिए गए मुहावरों की उनके अर्थ के साथ जोड़ी बनाइए और वाक्य प्रयोग कीजिए।
मुहावरा — अर्थ
भूख के मारे दम निकलना - काम से बहुत थक जाना।
पसीना बह निकलना - जोरों की भूख लगना।
थककर चूर होना - बहुत मेहनत वाला काम करना ।
उत्तर -
मुहावरा — अर्थ
भूख के मारे दम निकलना - जोरों की भूख लगना।
पसीना बह निकलना - बहुत मेहनत वाला काम करना ।
थककर चूर होना - काम से बहुत थक जाना।
— वाक्य में प्रयोग
1. चार आदमियों का भूख के मारे दम निकल रहा था।
2. लकड़ियां काटने में उनका पसीना बह निकला।
3. चारों आदमी सुखी लड़कियां काटते काटते थककर चूर हो गए।

2. पढ़िए, समझिए और लिखिए
(क) खटपट - झटपट सरपट लटपट नटखट
(ख) गर्म नर्म पर्व दर्प सर्प
(ग) घर तर हर मर लर 
(घ) काम आम दाम नाम
(ङ) रात मात घात लात आत 

3. पाठ में से ऐसे वाक्य छाँटकर लिखिए जिसमें (“.....' ) चिह्न लगा हो।
बूढ़ी माँ ने कहा - "बेटा घबराओ मत "
(क) वे बोले- "बूढी मां, तुमने हमें भोजन कराया इसलिए को यह पैसे रख लो।"
(ख) बूढी मां ने कहा- "नहीं यह पैसे तुम्हारे श्रम का फल नहीं है मैं इन्हें नहीं लूंगी।"
(ग) बूढी मां ने कहा -"अब नहा लो और भोजन कर लो।"
(घ) बूढी मां ने कहा- "बेटा घबराओ मत कुछ देर ठहर जाओ मैं अभी गरम-गरम खाना बना कर देता हूं।"

(योग्यता विस्तार)
 
* इस कहानी का सारांश अपने शब्दों में सुनाएँ ।
संकेत - छात्र स्वयं करें।
* इसी तरह की कोई अन्य कहानी सुनाएँ।
* अपने मन से नई कहानी बनाकर सुनाएँ ।

सोचो और बताओ
* यदि बूढ़ी माँ उन्हें खाना न खिलाती।
* यदि बूढ़ी माँ खाने के पैसे ले लेती।
* बूढ़ी माँ उन्हें क्या काम बता सकती थी।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads