Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 16 जल

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 16 जल is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 16 जल

Bihar Board Class 6 Vigyan Adhyaya 16 जल Solutions


BSEB Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 16 जल


अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर
 
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :
(क) जल को वाष्प में बदलने की क्रिया को__कहते हैं ।
(ख) जलवाष्प को जल में बदलने की क्रिया को__कहते हैं ।
(ग) एक वर्ष या इससे अधिक समय तक वर्षा न होने से उस क्षेत्र में__होने की संभावना रहती है ।
(घ) अत्यधिक वर्षा से__आती है।

उत्तर : (क) वाष्पन, (ख) संघनन, (ग) सुखाड़, (घ) बाढ़ |

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से प्रत्येक का सम्बन्ध क्या वाष्पन अथवा संघनन से है ?
(क) गीले कपड़ों पर इस्त्री करते समय भाप का ऊपर उठना ।
(ख) सर्दियों में प्रातः काल कोहरे का दिखना ।
(ग) गीले कपड़े से पोंछने के बाद श्यामपट्ट (ब्लैक बोर्ड) कुछ समय बाद सूख जाता है।
(घ) गर्म छड़ पर जल छिड़कने से भाप बनकर ऊपर उठना ।
उत्तर : (क) वाष्पन, (ख) संघनन, (ग) वाष्पन, (घ) वाष्पन |

प्रश्न 3. बादल कैसे बनते हैं ?
उत्तर – दिन में सूर्य के ताप से वायु गर्म हो जाती है तथा जल वाष्प बनकर गर्म वायु के साथ ऊपर उठता है । जैसे-जैसे वायु ऊपर उठती जाती है, ठंढी होती जाती है । पर्याप्त ऊँचाई ( पृथ्वी की सतह से करीब 1 किमी की ऊँचाई) पर वायु इतनी ठंढी हो जाती है कि इसमें उपस्थित जलवाष्प संघनित होकर धूलकणों के चारों ओर बिन्दुकों (Droplets) में परिवर्तित हो जाता है। ये बिन्दुक या जलकणिका ही वायु में तैरते रहते हैं, जो बादल के रूप में हमें दिखाई देते हैं। इस प्रकार, बादल बनते हैं ।

प्रश्न 4. गाँव में जल का संग्रहण कैसे करेंगे ?
उत्तर — गाँव के लोगों को जल का संग्रहण करना तथा उपयोग में लाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

गाँव में घर प्रायः मिट्टी, कच्चे गारों पर बना होता है तथा उस पर खपरैल का झुका हुआ छत होता है। जब वर्षा होती है तो वर्षा का पानी छत के छानी अथवा ओढ़ी से गिरते रहता है । ओढ़ी को कहीं-कहीं ओहाढ़ी भी कहते हैं । इस ओढ़ी में ‘U' आकार का लंबा बेलनाकार टीन का छानी लगाने से वर्षा के जल को छानी से बहाकर जमीन के गड्ढों में जमाकर जल को एकत्रित किया जा सकता है। इस प्रकार गाँव में जल का संग्रहण कर उसको उपयोग में लाया जाता है ।
अतः गाँव के सभी लोग अपने-अपने घरों में इस तरह का छानी लगाकर एक विशाल गड्ढा खोदकर जल का संग्रहण कर एक बड़े तालाब का निर्माण कर सकते हैं ।

प्रश्न 5. वर्षा के मौसम में कपड़े जल्दी क्यों नहीं सूखते हैं?
उत्तर – वर्षा के दिनों में वायु में आर्द्रता बढ़ जाती है। साथ-ही-साथ शुष्क वायु की अपेक्षा आर्द्र वायु में जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता भी घट जाती है जिससे वाष्पन की क्रिया बहुत धीमी हो जाती है। यही कारण है कि वर्षा के दिनों कपड़े जल्दी नहीं सूखते हैं।

प्रमुख पारिभाषिक शब्द
> वाष्पन (Evaporation ) – जल को गर्म करने पर भाप (वाष्प) बनने की क्रिया ।

> जलाशय (Waterbody) — नदी, तालाब, पोखर आदि को जलाशय कहते हैं।

> वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) – पत्तियों से निकलने वाले वाष्प की क्रिया ।

> बोरिंग (Boring)– भूमिगत जल निकासी के साधन ।

> संघनन ( Condensation) – वाष्प को ठंढा होकर जल में बदलने की क्रिया ।

> भूमिगत जल (Underground water) — भू-गर्भ के जल ।

> जल संग्रहण (Water harvesting) — जल को इकट्ठा (संग्रहण) करने की विधि ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads