Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 18 ठोस कचरा प्रबंधन

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 18 ठोस कचरा प्रबंधन is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 18 ठोस कचरा प्रबंधन

Bihar Board Class 6 Vigyan Adhyaya 18 ठोस कचरा प्रबंधन Solutions


BSEB Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 18 ठोस कचरा प्रबंधन


अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. अपने स्कूल से निकलने वाले कूड़े-कचरे में मौजूद
अपशिष्ट पदार्थों की सूची बनाइए । इनकी मात्रा कम करने के लिए और इनका दोबारा प्रयोग करने के लिए क्या उपाय करेंगे? बताएँ ।

उत्तर – अपशिष्ट पदार्थों की सूची :
अपशिष्ट पदार्थ — दुबारा प्रयोग करने के उपाय
पॉलिथीन – नास्ता पॉलिथीन के बदले लंच बॉक्स में लाना
चाहिए ।
कागज – कॉपियों को बिना फाड़े रफ कार्य करना चाहिए
अन्यथा ब्लैक बोर्ड का इस्तेमालं करना चाहिए।
कलम – इसके लिए स्याही भरनेवाला नींब पेन का प्रयोग
करना चाहिए ।
सब्जी के छिलके, रस – लंच बॉक्स में छिलके वाला या रसदार सब्जी नहीं लाना चाहिए ।
पानी का बोतल – पानी प्लास्टिक के बोतल के बदले सीसे के
बोतल में लाना चाहिए ।

प्रश्न 2. रोजमर्रा के जीवन में प्लास्टिक इस्तेमाल करने के लाभ और हानियाँ लिखें।
उत्तर – रोजमर्रा के जीवन में प्लास्टिक इस्तेमाल करने के लाभ और हानियाँ निम्नांकित हैं :
लाभ — 
1. हल्का होने के कारण सामान ले जाने व ले आने में सुविधा।
2. घरेलू कचरों को उसमें बाँधकर सरलता से सड़कों पर फेंक देते है।
3. इसमें सामान को रखना ज्यादा सुरक्षित है।
4. इसमें रखा सामान धूल से सुरक्षित बच जाता है ।

हानियाँ – 
1. भारी सामान रखने से टूट जाता है और सामान बर्बाद हो जाता है।
2. पशु भोजन के लोभ में इसे निगल जाते हैं, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है।
3. इसमें रखा सामान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ।
4. इसका रंग कपड़े के थैले में लग जा सकता है।

प्रश्न 3. कचरे के प्रबंधन के लिए हम क्या-क्या कर सकते हैं ?
उत्तर – कचरे का निपटारा अथवा प्रबंधन के लिए हम निम्नांकित चार R को अपना सकते हैं :

1. मना कीजिए (Refuse) — चूँकि हम सभी जानते हैं कि
प्लास्टिक की बनी थैलियों या सामानों का उपयोग करना
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अतः प्लास्टिक के उपयोग कम करने या नहीं करने के लिए सभी को मना करने हेतु जागरूकता लाई जाय ।

2. उपयोग कम (Reduce ) – हम अपने आराम के लिए कुछ ऐसी हानिकारक चीजों (जैसे— प्लास्टिक) का इस्तेमाल करते हैं, जिसके बिना काम चल सकता है। अतः ऐसी चीजों का उपयोग कम-से-कम किया जाय।

3. पुन: उपयोग (Reuse ) – वस्तुओं को खरीदते अथवा उपयोग करते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे चीजों का चुनाव करें जिसका पुनः उपयोग किया जा सके । जैसे— ऐसा पेन खरीदें जिसमें दुबारा रिफिल अथवा स्याही डाला जा सके ।

4. पुन:चक्रण (Recycle) — अपने उपयोग के लिए अथवा घरों के लिए ऐसी चीजें खरीदें या इस्तेमाल करें जिसका पुनःचक्रण संभव हो । जैसे – कबाड़ी वाले पुराने अखबार और शीशियों को खरीदकर बेचते हैं जिनको नई प्रक्रियाओं द्वारा नये सामानों में परिवर्तित कर उसका पुनः :चक्रण होता है। स्पष्ट कीजिए ।

प्रश्न 4. पुनःचक्रण का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर – पुनःचक्रण का शाब्दिक अर्थ है— फिर से उपयोग में लाना । अतः ऐसी वस्तुएँ जिनका उपयोग करने के बाद फिर उसे गलाकर नई वस्तुएँ बनाई जाएँ तथा उनका उपयोग किया जाए। इसे ही पुनःचक्रण कहते हैं । उदाहरण के लिए, कबाड़ी वाले प्लास्टिक की बनी टूटी-फूटी बाल्टियाँ, जूतेचप्पल आदि खरीदते हैं तथा उन्हें कारखानों में बेच देते हैं। वहाँ उन टूटीफूटी सामानों को गलाकर नया सामान बनाया जाता है जो बाजारों में पुनः उपलब्ध होता है तथा उन्हें हम खरीदकर पुनः उपयोग करते हैं ।

प्रश्न 5. पॉलिथीन का बहुत ज्यादा उपयोग करने से हमें किस
प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ?
उत्तर – पॉलिथीन का बहुत ज्यादा उपयोग करने से हमें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है :
1. गली-मोहल्ले में घूमने वाले अवारा पशु भोजन की खोज में इन पॉलिथीन की थैलियों को देखते हैं तो प्रायः पॉलिथीन की थैली को ही निगल जाते हैं जिससे उनकी मृत्यु भी हो जाती है।
2. पॉलिथीन के ज्यादा उपयोग से नालियाँ जाम हो जाती हैं, फलस्वरूप गंदा जल सड़कों पर फैलने लगता है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।

3. अधिक उपयोग के कारण जमीन या मिट्टी में भी पॉलिथीन जमा हो जाता है। जमीन या मिट्टी में पॉलिथीन के जमा होने से मिट्टी पौधों के लिए कम उपयोगी हो जाती है, क्योंकि ऐसे में मिट्टी में पानी का सही निकास नहीं हो पाता है।

प्रश्न 6. आप पॉलिथीन के अत्यधिक उपयोग को कम करने में कैसे मदद कर सकते हैं?
उत्तर - हम पॉलिथीन के अत्यधिक उपयोग को कम करने के लिए निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं:
1. बाजार जाते समय घर से कपड़े अथवा जूट की थैली लेकर जाएँगे ।
2. दुकानदार को पॉलिथीन की थैली के बदले कागज की थैलियों का इस्तेमाल करने को समझाएँगे ।
3. हम खाद्य पदार्थों को रखने के लिए पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग नहीं करेंगे ।
4. प्लास्टिक की बनी ऐसी चीजों का उपयोग न करेंगे जो एक बार इस्तेमाल करके फेंक दी जाती है। जैसे— प्लास्टिक के गिलास, थाली, प्लेट, चम्मच आदि ।
5. उपयोग के बाद प्लास्टिक की चीजों को इधर-उधर नहीं फेकेंगे ।
6. इसे कभी भी जलाएँगे नहीं, क्योंकि इसे जलाने से हानिकारक गैसें निकलती हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं ।
7. पॉलिथीन या प्लास्टिक की थैलियों को सड़क और नालियों में नहीं फेकेंगे ।
8. लोगों को इसका उपयोग कम-से-कम करने के लिए जागरूक करेंगे ।
9. प्लास्टिक से बनी पुरानी वस्तुओं को कंबाड़ी वाले से बेंच देंगे ताकि पुनःचक्रण से नई चीजें बन सकें।

प्रश्न 7. निम्न कथनों में सत्य के सामने (/) तथा असत्य कथन
के सामने (x) का चिह्न लगाएँ । गलत वाक्य को सही करके लिखें ।
(1) कचरे के कारण वायु, जल एवं भूमि दूषित हो जाते हैं ।
(2) पदार्थ जिनका विघटन आसानी से हो जाता है, जैव विघटनीय पदार्थ कहलाता है।
(3) पदार्थ जिनका विघटन आसानी से नहीं हो सकता, जैव अविघटनीय पदार्थ कहलाता है ।
( 4 ) पुराने अखबार, शीशियों, प्लास्टिक और धातु से बनी चीजों को कुछ प्रक्रियाओं द्वारा नए रूप में परिवर्तित करना 'पुनःचक्रण' कहलाता है।
उत्तर : (1) √, (2) V, (3)√ (4)√।

कबाड़ से जुगाड़ कीजिए :
प्रश्न 8. घर में ऐसी बहुत सी वस्तुएँ होती हैं जो कबाड़ी वाले
या रद्दीवाले को दे दी जाती हैं। क्या उन वस्तुओं से कुछ उपयोगी चीजें बन सकती हैं? अपने घर से फेंके जाने वाले सामान के बारे में सोचें व उस हिस्से को अलग करें जिससे आप कुछ बना सकते हैं। इससे उपयोगी वस्तुएँ बनाएँ व उनके नाम लिखें। इन सबका चित्र भी बनाइए ।
उत्तर : जुगाड़ के कुछ उदाहरण :

1. पुराने कपड़ों से बिछावन, 
2. पॉलिथीन की थैलियों से टोकरी, 
3. पेंसिल के छीलन से कार्डों पर फूल, 
4. विवाह के निमंत्रण पत्रों से लिफाफे, कागज आदि से खिलौने 
अब जुगाड़ के कुछ उदाहरण में दी गई कुछ वस्तुओं के चित्र निम्नांकित हैं :

प्रश्न 9. अपने घर अथवा स्कूल के आस-पास कचरा फेंकने वाले स्थानों का निरीक्षण कर निम्न तालिका को भरिए :
उत्तर :
क्रम - फेंका गया कचरा | पुन: उपयोग | संभव है तो कैसे
सं० संभव है या नहीं 
1. सब्जी के छिलके - संभव है - पशुओं का भोजन
2. पॉलिथीन - संभव है - चटाई अथवा टोकरी बनाकर
3. कलम - संभव है - रिफिल या स्याही भरकर
4. कागज - संभव है - ठोंगा बनाकर
5. लोहा के सामान - संभव है - पुनः गलाकर
 
प्रमुख पारिभाषिक शब्द
> कचरा ( Waste ) – वे अपशिष्ट पदार्थ जो हमारे पर्यावरण के लिए प्रदूषक का कार्य करता हो ।

> जैव-निम्नीकरणीय पदार्थ (Biodegradable things)—जो पदार्थसड़-गल जाते हैं, उन्हें जैव-निम्नीकरणीय पदार्थ कहते हैं ।

> जैव-अनिम्नीकरणीय पदार्थ (Non-biodegradable things) – जिन पदार्थों का विघटन सरलता से नहीं होता, यदि होता भी है तो बहुत धीरे धीरे ।

> वर्मी कम्पोस्ट (Vermi compost) — केंचुआ की सहायता से बने खाद को वर्मी कम्पोस्ट कहते हैं ।

> उपयोग करो और फेंको (Use and Throw)—जो वस्तुएँ उपयोग में लाने के बाद अनुपयोगी हो जाती हैं और उसे फेंक दी जाती है।

> पुनःचक्रण (Recycle) — प्रयोग किये गए पदार्थ को पुनः
प्रयोग हेतु परिवर्तित करना ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads