Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 17 वायु

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 17 वायु is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 17 वायु

Bihar Board Class 6 Vigyan Adhyaya 17 वायु Solutions


BSEB Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 17 वायु



प्रमुख पारिभाषिक शब्द
 
> ऑक्सीजन (Oxygen ) – वायु का दूसरा घटक जिसकी उपस्थिति वायु में 21% है।
> नाइट्रोजन (Nitrogen) – वायु का पहला घटक जिसकी उपस्थिति वायु में 78% है।
> श्वसन (Respiration) – यह एक प्रक्रिया है जो पेड़-पौधे तथा जंतु दोनों करते हैं ।
> कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) — यह गैस आग बुझाने में मदद करती है। वायु में इसकी उपस्थिति .03% है।
> वायुमंडल (Atmosphere) — पृथ्वी की सतह के चारों ओर रंगहीन गैसों का आवरण जो दूर तक फैला हुआ है ।
> पवन चक्की (Wind-wheel) – यह एक युक्ति है, जिससे विद्युत् उत्पन्न की जाती है ।

अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर
 
प्रश्न 1. सही उत्तर को चुनिए :
(क) श्वसन के लिए आवश्यक होती है :
(i) जल
(ii) वायु
(iii) आग
(iv) खुली जगह

(ख) पर्वतारोही ऊँचे पर्वतों पर चढ़ते समय किस गैस का सिलिंडर अपने साथ ले जाते हैं ?
(i) नाइट्रोजन
(ii) ऑक्सीजन
(iii) कार्बनडाइऑक्साइड
(iv) आर्गन

(ग) वायु एक मिश्रण है :
(i) गैसों का
(ii) जलवाष्प का
(iii) धूल-कणों का
(iv) उपर्युक्त सभी का

(घ) मोमबत्ती का जलना वायु में उपस्थित किस गैस के कारण संभव है ?
(i) कार्बन डाइऑक्साइड
(ii) नाइट्रोजन
(iii) आर्गन
(iv) आक्सीजन

(ङ) चूना-जल में फूँकने पर इसका दुधिया रंग में बदलना किस गैस के कारण होता है ?
(i) ऑक्सीजन
(ii) नाइट्रोजन
(iii) कार्बनडाइऑक्साइड
(iv) क्लोरीन

उत्तर : (क) (ii), (ख)→(ii), (ग)→(iv), (घ)→(iv), (ङ) →(iii)

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) पृथ्वी की चारों तरफ घिरी हुई वायु की परत को__कहते हैं ।

(ख) गोताखोर जब भी समुद्र में गहराई तक जाते हैं तब__गैस का सिलिंडर ले जाते हैं ।
(ग) वायु में नाइट्रोजन की मात्रा__प्रतिशत होती है ।

(घ) पौधे श्वसन में___गैस लेते हैं
(ङ) जो जीव पानी में रहते हैं, वे श्वसन के लिए पानी में घुली हुई ___का उपयोग करते हैं।

उत्तर – (क) वायुमंडल, (ख) ऑक्सीजन, (ग) 78 प्रतिशत, (घ) कार्बनडाइऑक्साइड, (ङ) ऑक्सीजन ।

प्रश्न 3. वायु मिश्रण है, कैसे ?
उत्तर – चूँकि हम जानते हैं कि मिश्रण दो या दो से अधिक पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिलने से बनता है। वायु भी अनेक गैसों; जैसे- नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प तथा धूलकण के विभिन्न अनुपातों में मिलने से बनी है। अतः हम कह सकते हैं कि वायु एक मिश्रण है।

प्रश्न 4. कौन-सी गैस श्वसन के लिए आवश्यक है ?
उत्तर — ऑक्सीजन गैस श्वसन के लिए आवश्यक है।

प्रश्न 5. उन क्रियाकलापों की सूची बनाइए, जो वायु की उपस्थिति के कारण संभव है ।
उत्तर – क्रियाकलापों की सूची निम्नांकित है :
क्रियाकलाप — वायु की उपस्थिति के कारण संभव
बैलून को फुलाना - हाँ
गेंद में हवा भरना - हाँ
लकड़ी का जलना - हाँ
पेड़ की पत्तियाँ हिलना - हाँ
पवन-चक्की या घिरनी का घूमना - हाँ
हवाई जहाज का उड़ना - हाँ
जंतुओं का साँस लेना - हाँ

प्रश्न 6. पौधे वायुमंडल में गैसों का संतुलन बनाने में सहायक होते हैं, कैसे ?
उत्तर – सभी जीव-जन्तु सदैव श्वसन क्रिया करते हैं। ये श्वसन में वायु से ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त करते हैं। इसमें ऑक्सीजन की विशाल मात्रा का उपयोग होता है और कार्बन डाइऑक्साइड की विशाल मात्रा वायुमंडल में मुक्त होती है। फिर भी दोनों गैसों का संतुलन बनाये रखने में पेड़-पौधों का अभूतपूर्व योगदान है। पौधे प्रकाश-संश्लेषण में कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग कर अपना भोजन स्वयं बनाते हैं और वायु में ऑक्सीजन मुक्त करते हैं। पौधे श्वसन में ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं, लेकिन अपने द्वारा प्रयुक्त ऑक्सीजन की तुलना में प्रकाश-संश्लेषण द्वारा अधिक ऑक्सीजन मुक्त करते हैं इसलिए हम यह कह सकते हैं कि पौधे ऑक्सीजन मुक्त करते हैं । यह ऑक्सीजन दहन में और जीवों द्वारा प्रयुक्त ऑक्सीजन की कमी को पूरा करता है। इस प्रकार पेड़-पौधे वायुमंडल में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड
का संतुलन बनाये रखते हैं।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads