Type Here to Get Search Results !

MP Board Class 3 Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 15 दीये का अभिमान

In this article, we will share MP Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 15 दीये का अभिमान Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

MP Board Class 3rd Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 15 दीये का अभिमान


अभ्यास
बोध प्रश्न

Diye Ka Abhimaan Class 3 Questions and Answers Q.1.  

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

(क) जलते-जलते दीये को क्या हो गया ?

उत्तर - जलते-जलते दिए को अभिमान हो गया।


(ख) दीया अपने मन में क्या सोचने लगा ?

उत्तर - अपने मन में सोचने लगा कि वह फिर और चंद्रमा से भी महान है।


(ग) हवा का झोंका लगने पर क्या हुआ ?

उत्तर - हवा का झोंका लगने पर दिया बुझ गया।


(घ) अहंकार का क्या परिणाम होता है ?

उत्तर - अहंकार का परिणाम हमेशा ही बुरा होता है।


(ङ) हमें अपना कार्य किस भाव से करना चाहिए ?

उत्तर - हमें अपना कर बिना किसी घमंड के करना चाहिए।


Diye Ka Abhimaan Question Answer Q.2. 

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) जलते-जलते__को यह

हो गया___।

ख) सूरज तो करता है आकर

दिन में___।

(ग) सिर नीचा हो गया

रही धुएँ की___।

(घ) करो बिना__तुम्हें

जो कुछ करना हो__।

उत्तर -

(क) जलते-जलते दिये को यह

हो गया अभिमान।

ख) सूरज तो करता है आकर

दिन में सिर्फ प्रकाश।

(ग) सिर नीचा हो गया बुझ गया 

रही धुएँ की रेख 

(घ) करो बिना अभिमान तुम्हें

जो कुछ करना हो काम ।


भाषा अध्ययन

1. कविता के आधार पर समान ध्वनि वाले शब्द लिखिए

अभिमान

दुष्परिणाम

प्रकाश

एक

उत्तर -

अभिमान - महान 

दुष्परिणाम - नाश 

प्रकाश - काम 

एक - रेख


2. निम्नलिखित शब्दों में से सही शब्द पर गोला लगाइए ।

(क) अभीमान, अभिमत, अभिमान

(ख) अंहकार, अहंकार, अहकार

(ग) सूर्य, सुर्य, सूय

(घ) दूष्परिणाम, दुष्परिनाम, दुष्परिणाम

उत्तर -

(क) अभिमान

(ख) अहंकार

(ग) सूर्य

(घ) दुष्परिणाम


ध्यान से पढ़िए

ओर - और शब्दों में मात्रा बदलने से अर्थ भी बदल गया है ।

3. निम्नलिखित शब्दों का वाक्य प्रयोग कीजिए -

पिता -

पीता -

दिया -

दीया -

उत्तर -

पिता - श्याम के पिता वकील है।

पीता - राम दूध पीता है।

दिया - सीता ने गीता को उपहार दिया।

दीया - अंधेरा होने पर दीया जलाया जाता है।


(योग्यता विस्तार)

* दीपक, सूर्य-चन्द्र आदि से सम्बन्धित कविता खोजकर कक्षा में सुनाइए।

उत्तर -

चंदा मामा आना तुम 

चंदा मामा आना तुम

संग संग मुस्कान तुम 

सारी दुनिया घूम घूमकर 

हाल रोज सुनना तुम 

चंदा मामा आना तुम

हम धरती के नन्हे तारे 

बोल प्यारे की बोली 

खेल कुड़ी नाच गए 

आपस में करें टिटौली 

हरदम जो झगड़ा करते 

उन्हें धता बताना तुम 

चंदा मामा आना तुम

बच्चों की सरकार बनी तो 

राष्ट्रपति बन जाना तुम 

एक है बिनती कोई मंत्री

मुझको भी बनवाना तुम 

चंदा मामा आना तुम


* शिक्षक की सहायता से घमंड के दुष्परिणामों से सम्बन्धित कोई अन्य कहानी सुनिए और सुनाइए।

उत्तर -

घमंडी पेड़

एक बार एक पेड़ के नीचे घास के दिन के ऊपर आए थे। जब भी कोई उसे पर चलता है दो दिन के झुक कर उसके पैरों के नीचे दब जाते हुए खड़ा पेड़ रोज दिन को देखा और कहता तुम झुक क्यों जाते हो लोगों के पैरों के नीचे दब जाते हो तिनके ने कहा झुकने से हमें कोई हानि नहीं होती और हां हम दवा कर भी लोग पैरों को आराम पहुंचते हैं कुछ दिन बाद बहुत तेज आंधी आई हवा के झोंके के तीन के इधर-उधर घूमते रहे लेकिन उनके जड़ों को कुछ नुकसान नहीं हुआ लेकिन बीच हवा के तेज झुको से जड़ से ही उखड़ गया थोड़ी देर बाद आंधी चलना बंद हो गई तीन गए फिर अपनी पहले वाले रूप में आगे लेकिन पेड़ बेचारा अपनी अकड़ के कारण  जमीन पर पड़ा रहा । तिनके को देखकर पेड़ सोचा काश मैं आंधी का मुकाबला अगर नहीं किया होता इतने छोटे से दिन के नम्रता से आंधी को भी हरा दिया।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads