Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 9 जब मामाजी घर आये

Bihar Board Solutions for Class 4 पर्यावरण और हम Chapter 9 जब मामाजी घर आये is part of BSEB Solutions for Class 4 Paryavaran. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 4 पर्यावरण और हम Chapter 9 जब मामाजी घर आये

Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 9 जब मामाजी घर आये Text Book Questions and Answers


Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 9 जब मामाजी घर आये


पर्यावरण और हम भाग–2

9 जब मामाजी घर आये


पाठ की मुख्य बातें- इस पाठ में मुख्य रूप से रक्षा बंधन की चर्चा की गई है। रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई के हाथ में राखी बाँधती हैं । कुन्दन ओर वन्दना के मामाजी इसीलिए

आ रहे हैं। वे इनकी माँ से राखी बँधवाएँगे। वन्दना ने कुन्दन को राखी बाँधी होगी। यह त्योहार सावन माह के पूर्णिमा को मनाया जाता है। मामाजी किसी गाँव के रहने वाले हैं, लेकिन जीविका के लिये पिताजी-माताजी के साथ बनारस में रहते हैं। फसल लगाने और काटने के समय ये गाँव जाते हैं और फिर बनारस चले आते हैं । मामाजी की बड़ी बहन अंजली की बेटी मेघना है। उसका विवाह मुंगेर में हो गया है । बच्चों की परीक्षा के चलते कुन्दन की माँ अंजली के विवाह में शामिल नहीं हो सकी । मामाजी को इसका मलाल है। खासकर के पारिवारिक सम्बंधों को दर्शाया गया है ।


अब बताइए : प्रश्न और उनके उत्तर

आपस में चर्चा कीजिए:

जब मामाजी घर आये Question Answer प्रश्न 1. 

कुन्दन की माँ का बचपन कहाँ बीता होगा ?

उत्तर- कुन्दनं की माँ का बचपन गाँव में और कभी बनारस में बीता होगा ।


Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Solutions प्रश्न 2. 

आपकी माँ बचपन में किन-किन लोगों के साथ रहती होगी ?

उत्तर- मेरी माँ बचपन मेरी नानी, मामी, मौसी और मेरे नाना, मामा अर्थात् उनके माता,पिता, भाई, बहनों के साथ रहती होगी। उनकी कुछ सहेलियाँ भी होगी ।


Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Chapter 9 Solution प्रश्न 3. 

आपकी माँ, आपके पिताजी के संग रहने के लिए किस प्रकार आई होगी ?

उत्तर- मेरी माँ मेरे पिताजी के संग रहने विवाह करने के बाद आई होगी ।


सोचिए और लिखिए :

Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Question Answer प्रश्न 4. 

कुन्दन के मामाजी गाँव में न रहकर बनारस में रहते हैं। क्यों ?

उत्तर- कुन्दन के मामाजी गाँव न रहकर बनारस में इसलिये रहते हैं कि वहाँ पर उनको अच्छी नौकरी लग गई हैं। अथवा वे वहाँ पर अपनी दुकानदारी करते होंगे। वे अपने पिताजी और मातांजी को भी अपने साथ रखते हैं। वे लोग खेती के समय ही गाँव जाते हैं ।


प्रश्न 5. आपके परिवार के कौन-कौन से सदस्य पहले आपके साथ रहते थे, जो आज नहीं रहते हैं ? अब वे कहाँ रहते हैं और इसके क्या कारण हो सकते हैं ?

उत्तर :


क्र० सं० सदस्य का नाम अब कहां रहते हैं  कारण 
 1.  नीतीश  घर पर रहते हैं खेती के लिए 
 2.  मनोरमा  घर पर खेती के लिए 
 3.  दिनेश  शहर खेती के लिए 
 4.  सुनीता  शहर खेती के लिए 


प्रश्न 6. शादी के बाद मेघना कहाँ रहेगी ?

उत्तर- शादी के बाद मेघना अपने सुसराल अर्थात् पति के घर मुंगेर में रहेगी ।


प्रश्न 7. मेघना को वहाँ किन-किन रिश्तों से जाना जाएगा ?

उत्तर- मेघना को वहाँ बहु, भाभी, चाची आदि रिश्तों से जाना जाएगा ।


प्रश्न 8. आप अपने परिवार के निम्न सदस्यों से पूछकर पता लगाइए कि वे अपनी शादी के पहले कहाँ और किनके साथ रहते थे ?

उत्तर :


क्र० सं० रिश्तेदार का नाम शादी से पहले का निवास किनके संग 
 1.  मां अपने माता पिता के घर  माता पिता 
 2.  बुआ अपने माता पिता के घर  माता पिता 
 3.  चाचा अपने माता पिता के घर  माता पिता 
 4.  चाची अपने माता पिता के घर  माता पिता 


शिक्षक की सहायता से पता लगाइए :

प्रश्न 9. शादी के समय मेघना और उसके दूल्हे की उम्र कितनो रही होगी ?

उत्तर : मेघना 20 वर्ष

दुल्हा 24 वर्ष


प्रश्न 10. जब आपके माता-पिता की शादी हुई होगी तक उनकी उम्र कितनी रही होगी?

उत्तर : माँ 18 वर्ष

पिता 21 वर्ष


प्रश्न 11. आपकी दादी और नानी की शादी किस उम्र में हुई होगी ?

उत्तर : दादी 10 वर्ष

नानी 12 वर्ष


प्रश्न 12. कानूनन लड़का और लड़की की शादी की उम्र कितनी है ?

उत्तर : लड़की 18 वर्ष

लड़का 21 वर्ष


जरा सोचिए और बताइए

प्रश्न 13. नेहा के घर में अब कौन-कौन लोग रह जाएँगे ?

उत्तर-नेहा के घर में नेहा, उसकी माँ, उसके दादा और दादी रह जाएँगे ।


प्रश्न 14. क्या नेहा के दोस्त बदल जाएँगे ?

उत्तर - हाँ, हैदराबाद जाने के बाद नेहा के दोस्त बदल जाएँगे।


प्रश्न 15. क्या नेहा का स्कूल भी बदल जाएगा

उत्तर- हाँ, नेहा का स्कूल भी बदल जाएगा ।


प्रश्न 16. आपके परिवार के सभी सदस्य बाहर जानेवाले सदस्यों के साथ रहने के लिए नहीं जाते हैं। इसके क्या-क्या कारण हो सकते हैं ?

उत्तर- हाँ, मेरे परिवार के सभी सदस्य बाहर जानेवाले सदस्यों के साथ रहने के लिए नहीं जाते हैं । इसके कई कारण हे । पुश्तैनी स्थान पर खेती-बारी रहती है । अपना घर रहता है

पास-पड़ोस के मित्रगण रहते हैं। ये ही कारण है कि सभी लोग बाहर रहने नहीं जाते।


प्रश्न 17. पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ 45 पर ऊपर कुंदन और वंदना की दादी एवं नानी के परिवार की परिवार की छोटी-सी वंशावली दीख रही है । आप भी अपने दादाजी वंशावली बनाइए ।

उत्तर :

रघुनंदन — दादाजी के पिताजी का नाम

रामानन्द रामचंद्र सत्यवती — दादाजी एवम उनके

परशुराम महावीर जगन्नाथ चंद्रावती– भाई बहन का नाम

सुरेश महेश गणेश रमेश — पिताजी एवम उनके भाई बहन का नाम


इसी प्रकार आप कॉपी में अपने नानाजी के परिवार की वंशावली बनाइए । इस वंशावली में नानाजी, उनकी संतान और आप अपने भाई-बहनों के नाम को लिखिए ।

संकेत: इसे छात्र स्वयं करें ।


प्रश्न 18 आपके परिवार में कौन-कौन रहते हैं ?

उत्तर- मेरे परिवार में मेरी दादी, पिताजी, माताजी, मेरे दो भाई और एक बहन, कुल 7 सदस्य रहते हैं ।


प्रश्न 19. आपके दादा-दादी और नाना-नानी कहाँ रहते हैं ?

उत्तर- मेरे दादा-दादी मेरे ही साथ रहते हैं। नाना-नानीं अपने घर रहते हैं ।


प्रश्न 20. आप अपने शिक्षक / गाँव के लोगों से पूछकर पता लगाइए कि लोग एक जगह से दूसरी जगह ( स्थान परिवर्तन) क्यों चले जाते हैं ? उन कारणों को लिखिए।

उत्तर :

व्यापार

दुकानदारी

नौकरी

सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण 

परिवार में अनबन

शिक्षा प्राप्ति


प्रश्न 21. अपने पास-पड़ोस और दोस्त के परिवार से बात कीजिए और निम्न तालिका को भरिए :

उत्तर -


क्र० सं० प्रश्न आपका अपना परिवार  दोस्त का परिवार पास पड़ोसी का एक परिवार 
 1.  अभी परिवार में कितने लोग हैं?  सात  पांच  चार
 2.  परिवार में दस साल पहले कितने लोग थे  इतने ही थे  इतने ही थे  तीन थे
 3.  परिवार में दस सालों में जो बदलाब हुए हैं,उनके क्या कारण हैं?  बदलाव हुआ ही नहीं  बदलाव हुआ ही नहीं  लड़के का विवाह हुआ
 4.  इन बदलावों से कैसा लगता है?  अच्छा  अच्छा  बहुत अच्छा


We hope the given Bihar Board Solutions for Class 4 paryavaran or Hum Chapter 9 जब मामाजी घर आये will help you. If you have any query regarding Bihar Board Solutions for Class 4 Paryavaran Chapter 9 जब मामाजी घर आये , drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

Top Post Ad

Below Post Ad

ads