Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Book Solutions Chapter 9 ममता की मूर्ति

 Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 9 ममता की मूर्ति

Bseb Bihar Board Class 5 Hindi Book Question Answer Chapter 9 ममता की मूर्ति –पाठ्यपुस्तक विकास समिति


अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
आपकी कलम से :

Kopal Hindi Book Class 5 Solutions प्रश्न 1. 
मदर टेरेसा के बारे में बताते हुए अपने मित्र को पत्र
लिखिए ।
 प्रिय आकाश            समस्तीपुर
  नमस्ते!                20.06.22
कुशलपूर्वक रहकर कुशलाभिलाषी हूँ। इस पत्र में ममता की मूर्ति मदर टेरेसा के बारे में लिख रहा हूँ । युगोस्लाविया के स्पोजे नगर में जन्म लेने वाली टेरेसा भारत को अपना देश मान जीवन भर गरीब, असहाय, अनाथ तथा रुग्ण भारतीयों की सेवा करती हुई 1997 ई० में स्वर्ग सिधार गई । इन्होंने
असहायों, अनाथों तथा रोगियों के लिए निर्मल हृदय संस्था, शिशु सदन, घर तथा शांति नगर की स्थापना की थी। इनके कार्यों से प्रभावित होकर भारत प्रेम सरकार ने इन्हें 'भारतरत्न' से सम्मानित किया तो विश्व प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार भी मिला । मदर टेरेसा मानव रूप में प्रेमस्वरूपा देवी थीं ।”

मित्र, इनका सारा जीवन दुखी जनों की सेवा में संलग्न रहा । धन्य है वह देश जिसने ऐसी ममतामयी माँ को जन्म दिया।
शेष अगले पत्र में ।
                            तुम्हारा अभिन्न
                               राहुल 

Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions प्रश्न 2. 
अनेक ऐसी महिलाएँ हैं जिन्होंने अपने कार्यों से काफी
प्रसिद्धि पाई हैं । आप ऐसी किसी एक महिला के बारे में कक्षा में बताएँ । यह महिला आपकी माँ, दादी, नानी, मौसी भी हो सकती हैं ।
उत्तर – छात्र स्वयं लिखें ।

सही या गलत :
प्रश्न 1. पाठ के आधार पर ( ✓ ) या (x) निशान लगाइए :
(क) मदर टेरेसा के बचपन का नाम मरिया था ।
(ख) वे सेवा-भाव के कारण नन बनना चाहती थीं ।
(ग) उन्होंने नर्स की ट्रेनिंग ली थी ।
(घ) उनका कार्यक्षेत्र कोलकाता था ।
(ङ) वे कहती थीं — दुखी, रोगी आदि आपकी दया के हकदार हैं ।
(च) 'शिशु सदन' और 'प्रेम घर' इनकी संस्थाएँ थीं ।
उत्तर – कथन (क) गलत है। ख, ग, घ, ङ, च सही हैं ।

प्रश्न 2. सही शब्दों से वाक्यों को पूरा कीजिए:
(क) मेरी….बहुत अच्छा पढ़ाती हैं । (शिक्षक/शिक्षिका)
(ख) …..पौधे लगा रहा था। (माली/मालिन)
(ग) मदर को एक…महिला मिली ।(बूढ़ा/बूढ़ी)
(घ) मदर टेरेसा ने खूब प्रसिद्धि….। (पाया/पाई)
(ङ) सभा में अनेक….बैठी थीं ।(विद्वान/विदुषियाँ)

उत्तर -(क) शिक्षिका, (ख) माली, (ग) बूढ़ी, (घ) पाई, (ङ) विदुषियाँ ।

पाठ से बताइए :
Bihar Board Class 5 Hindi Chapter 9 Question Answer प्रश्न (क) 
मदर टेरेसा का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
उत्तर- मदर टेरेसा का जन्म 27 अगस्त, 1910 ई० को यूगोस्लाविया के स्पोजे नगर में हुआ था ।

ममता की मूर्ति Question Answer प्रश्न (ख) 
मदर टेरेसा के अनुसार जीवन का मूल मंत्र क्या है ?
उत्तर – मदर टेरेसा के अनुसार जीवन का मूल मंत्र गरीबों, असहायों,अनाथों तथा रोगियों की सेवा है यानी मानव-सेवा है।

Mamta ki Murth Class 5 Question Answer प्रश्न (ग) 
किस दृश्य ने मदर टेरेसा को नया मोड़ दिया ?
उत्तर – एक बार मदर टेरेसा एक ऐसी बुढ़िया को अस्पताल ले गईं जिसका शरीर चूहों तथा चींटों ने कुतर डाला था । उस बुढ़िया ने उसी की बाँहों में दम तोड़ दिया। इसी दृश्य ने उन्हें अनाथों, असहायों की सेवा करने का नया मोड़ दिया ।

ममता की मूर्ति Solutions Bihar Board प्रश्न (घ) 
पीड़ितों के लिए मदर टेरेसा ने किन-किन संस्थाओं की
स्थापना की ?
उत्तर – पीड़ितों के लिए मदर टेरेसा ने 'निर्मल हृदय' संस्थान की स्थापना की जो बाद में 'मिशनरीज ऑफ चैरिटीज' के नाम से मान्यता पाई । शिशु सदन, प्रेम घर और शांति नगर की स्थापना इन्होंने की ।

आपकी समझ से :
Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution Chapter 9 प्रश्न (क) 
यदि आपको कहीं घायल व्यक्ति मिले तो आप क्या करेंगे ?
उत्तर – यदि मुझे कोई घायल व्यक्ति मिलता है तो उसका प्राथमिक
उपचार करने के बाद उसे किसी अस्पताल ले जाऊँगा । जब तक उसका कोई अपना आदमी नहीं आ जाता, उसकी सेवा करूँगा ।

Kopal Class 5 Solutions प्रश्न (ख) 
किसी भूखे व्यक्ति को खाना खिलाकर आपको किस प्रकार
की अनुभूति होगी ?
उत्तर – किसी भूखे व्यक्ति को खाना खिलाकर मुझे अति प्रसन्नता होगी । मैं अपनी भूख से ही दूसरों की भूख के विषय में अनुमान लगाता हूँ कि भूख की स्थिति में कितनी बेचैनी रहती है ।

भाषा की बात :
प्रश्न 1. ‘‘वहाँ अपार जन-समूह एकत्रित था । " इस वाक्य को
वर्तमान काल में निम्न रूप में लिखा जा सकता है:
"वहाँ अपार जन-समूह एकत्रित है।" निम्नलिखित वाक्यों को
वर्तमान काल में लिखें ।
(क) उनके शरीर पर कोई आभूषण नहीं था ।
उत्तर – उनके शरीर पर कोई आभूषण नहीं है ।
(ख) वह महिला कौन थी ?
उत्तर – वह महिला कौन है ?
(ग) एक स्त्री सड़क पर लेटी हुई थी ।
उत्तर – एक स्त्री सड़क पर लेटी हुई है।
(घ) वह दर्द से कराह रही थी ।
उत्तर – वह दर्द से कराह रही है ।

प्रश्न 2. निम्नलिखित वाक्यों में 'का', 'के', 'की' 'को' भरें :
(क) यह मेरे जीवन….कमाई है।
(ख) उनके सेवा भाव…..पूरा संतोष नहीं मिला।
(ग) प्रशिक्षण….बाद उन्हें कोलकाता भेजा गया ।
(घ) उन्होंने वृद्ध व्यक्तियों….ध्यान में रखा ।
(ङ) उन्होंने एक नई संस्था….स्थापना की ।
उत्तर : (क) की, (ख) का, (ग) के, (घ) को, (ङ) की ।

प्रश्न 3. उनका वास्तविक नाम एग्नेस गोज़ा बोजाक्यू था । यहाँ 'वास्तविक' शब्द 'वास्तव' में 'इक' लगाकर बनाया गया है । इस प्रकार 'इक' लगे हुए कुछ शब्द लिखिए :
उत्तर: 
देह+ इक = दैहिक
देव+ इक = दैविक
शरीर + इक = शारीरिक
नगर+ इक = नागरिक

कुछ करने को :
प्रश्न 1. एक दिन उन्होंने ऐसा भयानक दृश्य देखा जिसने उनके जीवन की दिशा को नया मोड़ दे दिया । क्या आपको कभी ऐसा दृश्य देखने को मिला है जिसने आपको सोचने को विवश किया हो बताइए ।
उत्तर – मनुष्य परिस्थिति का दास होता है। परिस्थिति आने पर व्यक्ति को बदलना पड़ता है। जब मैने मोटर दुर्घटना में घायलों को कराहते हुए देखा तो मेरी मानवता उनकी सहायता के लिए मुझे ललकारने लगी। मैंने अपना काम छोड़कर उन घायलों की सहायता में मस्त हो गया ।

प्रश्न 2. 'मदर टेरेसा' के अतिरिक्त किसी अन्य समाज सेवक /
सेविका के बारे में अन्य अध्यापक/अध्यापिका से जानिए ।
उत्तर – इस प्रश्न का उत्तर छात्र स्वयं लिखें ।

प्रश्न 3. 'मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।' इस विषय पर अपने
विचार बताइए ।
उत्तर – 'मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है' अक्षरशः सत्य है । ईश्वर का निवास कहीं और नहीं, हर व्यक्ति के हृदय में होता है। जब व्यक्ति बिना किसी लोभ-मोह के किसी की सहायता करता है तो उसे अपूर्व आनन्द की अनुभूति होती है। मानव की मानवता का परिचय तभी मिलता है जब वह दुखी मानव की सेवा करता है। ईश्वर का निवास किसी मंदिर या मस्जिद
में नहीं होता । वह तो हर प्राणी के प्राण रूप होता है। इसीलिए कहा गया है कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है ।

आपकी कलम से :
प्रश्न 1. मदर टेरेसा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक घटनाओं के
बारे में पता कीजिए और लिखिए ।
उत्तर – बहुत साल पहले की बात है। भारत में स्थित सेवा शिविरों के दौरे पर अमरीकी अधिकारी कैनेडी आया था। एक महिला दस्त, उल्टी, खून से लथपथ रोगी की सेवा और सफाई में लगी थी। उस महिल की सेवाभाव से प्रसन्न कैनेडी ने उनसे हाथ मिलाना चाहा। महिला के हाथ गंदे हैं,
कहा तो कैनेडी ने कहा – ये बहुत पवित्र हैं। और महिला का हाथ अपने सिर पर रख लिया । ये हाथ मदर टेरेसा के थे ।

प्रश्न 2. मदर टेरेसा के बारे में बताते हुए अपने मित्र को पत्र
लिखिए ।
उत्तर - इस प्रकार के उत्तर के लिए 'आपकी कलम से' खंड का पहले प्रश्न का उत्तर देखें ।

कुछ करने के लिए :
नीचे दिए गए अक्षर जाल में से विशेषण शब्द चुनकर लिखिए 
उत्तर – मीठा, चालाक, वीर, ठंडा, नमकीन, गर्म, घना, लाल, रंगीन, रसीला, गीला, सफ़ेद, ईमानदार, नुकीला ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads