Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Book Solutions Chapter 8 ननकू

 Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 8 ननकू

Bseb Bihar Board Class 5 Hindi Book Question Answer Chapter 8 ननकू -मंजु मधुकर 


अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर 
प्रश्न 1. बताइए, ये कथन किसने कहे, किससे कहे :
किसने कहा, किससे कहा ?


कथन किसने कहा किससे कहा
(क) अरे ननकुआ ! आज इसकूल न अम्मा ने जएबहीं का रे ?  अम्मा ने  ननकू से
(ख) ननकू रे, ननकू   दिदिया ने  ननकू से
 (ग) सीधे घर जइहें । लगहउ जोर से
पानी पड़तउ |
 दिदिया ने  ननकू से
 (घ) बाबा घरबा के भीतर चलउ,
पानी पड़तो ।
 ननकू ने  बाबा ने
 (ङ) अरे, हम तो केतना देरी से
बइठल हली ।
 बाबा ने  ननकू से
(च) हमर मान तो, इ सब गोबर मिट्टी
में गाड़ दे । खाद बन जएतउ ।

 ननकू ने  दिदिया ने

बातचीत के लिए :
कोपल हिंदी कक्षा 5 प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड प्रश्न 1. 
ननकू गुल्ली-डंडा खेलता था आप कौन-कौन खेल
खेलते हैं ?
उत्तर – मैं कबड्डी, राजा-चोर, गुल्ली-डंडा आदि खेल खेलता हूँ ।

Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions प्रश्न 2. 
गुल्ली-डंडा कैसे खेलते हैं? इसमें कितने खिलाड़ी होते
हैं ?
उत्तर – लकड़ी की एक छोटी-सी गिल्ली होती है जिसे डंडा से मारकर उड़ाया जाता है। इसमें सामान्यतः दो खिलाड़ी होते हैं।

Bihar Board Class 5 Hindi Chapter 8 Question Answer प्रश्न 3. 
गुल्ली-डंडा खेलते समय क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए ?
उत्तर – गुल्ली-डंडा खेलते समय यह ध्यान रखना पड़ता है कि गिल्ली से किसी को चोट न लगे तथा डंडा हाथ से न छूटे ।

ननकू Class 5 Question Answer प्रश्न 4. 
ललमुनियाँ कौन थी ? ननकू ने उसके परिवार की क्या सहायता की ?
उत्तर – ललमुनियाँ उसी गाँव की एक लड़की थी। ननकू ने उसका सामान उठाने में उसके परिवार की सहायता की ।

Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution Chapter 8 प्रश्न 5. 
ननकू को कब लगा कि अब उसे घर की तरफ जाना
चाहिए और क्यों ?
उत्तर – जब घुटने तक पानी ललमुनियाँ की झोंपड़ी के अन्दर आ गया और चारों ओर पानी फैल गया तब उसे लगा कि अब उसे अपने घर की तरफ जाना चाहिए ।

पाठ में से :
Kopal Class 5 Solutions प्रश्न 1. 
ननकू की दीदी ने उसे किस काम के लिए आवाज़ दी ?
उत्तर – ननकू की दीदी ने उसे गोइठा थापने के लिए आवाज़ दी ।

Nanuk Solutions Class 5 Bihar Board प्रश्न 2. 
ननकू ने गोबर को मिट्टी में गाड़ने की बात क्यों
की ?
उत्तर – ननकू ने गोबर को मिट्टी में गाड़ने की बात इसलिए की, क्योंकि पानी बरसने के कारण गोइठा सूख नहीं सकता था, परन्तु मिट्टी में खाद बन जाता ।

Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution Chapter 8 प्रश्न 3. 
ननकू ने अपनी और दादाजी की जान कैसे बचाई ?
उत्तर – ननकू अपनी तथा दादाजी की जान छप्पर पर बैठकर बचाई |

Bseb Class 5 Hindi Solution प्रश्न 4. 
ननकू की मइया उसे देख क्यों रोने लगी?
उत्तर – ननकू की मइया उसे देख इसलिए रोने लगी क्योंकि वह पानी की धारा में बह गया था । उसका मातृत्व जाग पड़ा कि यदि वह डूब जाता तो वह क्या करती ।

Bihar Board Class 5 Hindi Prasan Uttar प्रश्न 5. 
ननकू के पिताजी कहाँ चले गए थे ?
उत्तर – ननकू के पिताजी बाढ़ की खबर सुनकर अपने गाँव चले गए थे ।

बाढ़ का कहर :
प्रश्न 1. बाढ़ के कारण ननकू के गाँव में बहुत नुकसान हुआ। बाढ़ के कारण आपके गाँव/शहर में क्या नुकसान होता है ?
उत्तर – बाढ़ के कारण हमारे गाँव / शहर के मकान क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। घर का सामान पानी में बह जाता है। मवेशी बह जाते हैं। पेड़ बह जाते हैं। फसल बर्बाद हो जाती है ।

प्रश्न 2. बाढ़ से बचाव या बाढ़ को रोकने के क्या उपाय हो
सकते हैं ?
उत्तर – बाढ़ से बचाव या रोकने के लिए नदी के दोनों तरफ मजबूत बाँध बनाकर, डैम बनाकर, एक नदी को दूसरी नदी से जोड़कर बाढ़ को रोका जा सकता है। इसके साथ ही नदी की गहराई को बढ़ाकर भी बाढ़ को रोका जा सकता है ।

अनुमान और कल्पना :
प्रश्न 1. क्या होता अगर :
(क) रसोईघर का छप्पर भी पानी में पहले ही बह गया होता ?
(ख) छप्पर के बाँस से बँधी रस्सी टूट जाती ?
उत्तर : 
(क) यदि रसोईघर का छप्पर पहले ही बह जाता तो ननकू एवं
दादाजी पानी में बह जाते ।
(ख) यदि छप्पर के बाँस की रस्सी टूट जाती तो वे दोनों पानी
में बह जाते अथवा कहाँ किनारे लगते कहना सर्वथा
कठिन है। 

प्रश्न 2.ननकू ने कैसे अनुमान लगाया कि वह पटना शहर के पास बह रहा है ?
उत्तर-जब धुप्प अँधेरा छँट गया, तब ननकू को चारों ओर की वस्तुएँ दिखाई देने लगीं। बड़े-बड़े भवन को देखकर उसने अनुमान लगाया कि वह पटना शहर के पास गंगा की धारा में बह रहा है । अर्थात् ऊँचे-ऊँचे महलों को देखकर वह समझ गया कि वह पटना शहर के पास है।

आपकी दुनिया :
'बरसात का महीना ननकू को बहुत प्रिय है । आम-जामुन के पेड़ पर चढ़ना और गुल्ली-डंडा खेलना अच्छा लगता है ।

प्रश्न 1. आपको क्या-क्या पसंद है और क्यों? तालिका में
लिखिए :
उत्तर :



पसंद कारण 
 महीना  फाल्गुन  समशीतोष्ण
 खेल  क्रिकेट  कही भी खेल सकते है
 भोजन  रोटी सब्जी  स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
 जगह  गांव  स्वच्छ वातावरण के कारण

प्रश्न 2. क्या आपके भाई-बहन माँ-पिताजी से आपकी शिकायतें 'करते हैं? किसी एक घटना के बारे में बताइए ।
उत्तर – हाँ, जब मैं पढ़ाई न करके खेलने के लिए चला जाता हूँ तो मेरे भाई-बहन और माँ पिताजी से मेरी शिकायत कर देते हैं। एक बार मैं शिक्षक का टास्क न बनाकर खेलने चला गया । शिक्षक महोदय ने मेरे भाई से शिकायत की कि तुम्हारा भाई पढ़ने में ध्यान नहीं देता है। स्कूल का टास्क भी नहीं बनाता है। भाई ने पिताजी से यह शिकायत कर दी। जिस कारण मुझे उनसे मार खानी पड़ी ।

भाषा के रंग :
प्रश्न 1. नीचे दिए कथनों को हिंदी भाषा में बोलिए और लिखिए :

(क) ना मइया, इसकूल तक गंगा के पानी चढ़ अएलइ है ।
उत्तर – नहीं माँ, स्कूल तक गंगा का पानी चढ़ आया है।

(ख) ननकुआ, हालि से गोइठबा थपबा देहीं, रे बड़ी जोर से पानी आबइत हई ।
उत्तर – ननकू, जल्दी से गोइठा थाप दो, बड़े जोर से पानी पड़ने जा रहा है।

(ग) बाबा नीमिया तर बइठल होतथी ।
उत्तर – बाबा नीम के पेड़ के तले बैठे हुए थे ।

(घ) ई बार कवन नछत्तर में पानी पड़े लगलई, छुटते न हई |
उत्तर – इस बार किस नक्षत्र में पानी पड़ने लगा है, छूट ही नहीं रहा है।

(ङ) कहँवा चल गेलहीं हल रे ? चल दू कोर माड़-भात खा ले,
अउर समनमा उठाहीं ।
उत्तर – कहाँ चला गया था रे ? चलो, दो कौर माड़-भात खा लो और सामान उठाओ ।

प्रश्न 5. हुलसकर बाबा ने ननकू को पकड़ लिया ।
हुलसकर बाबा ने उसे पकड़ लिया ।
(क) दूसरे वाक्य में 'उसे' शब्द किसकी जगह आया है ?
उत्तर – ननकू की जगह ।

(ख) 'ननकू' शब्द क्या है ? संज्ञा / विशेषण ? सही निशान' '
लगाइए ।
उत्तर – संज्ञा ।

(ग) संज्ञा की जगह आने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं। दूसरे वाक्य में सर्वनाम शब्द कौन-सा है ?
उत्तर – उसे ।

(घ) नीचे दिए गए वाक्यों में से सर्वनाम शब्द को छाँटकर
लिखिए | यह बताइए कि उनका प्रयोग किसके लिए हुआ

वाक्य सर्वनाम किसके लिए
उसके कई संगी-साथी उधर
ही रहते थे
 उसके ननकु के लिए
हम तो केतना देरी से बइठल  हम बाबा के लिए
 देखा, उसकी दादी और अम्मा उसकी सामान उठाने में लगी हैं।   उसकी ललमुनियाँ के लिए
जल्दी से उनको खटिया से
नीचे उतारा।
 उसको दादा के लिए

प्रश्न 3. नीचे दिए गए मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
(क) आव देखा ना ताव - ननकू आव देखा न ताव छप्पर पर
चढ़ गया ।

(ख) टकटकी लगाना - ननकू की माँ अपने पुत्र के लिए
टकटकी लगाए बैठे थी ।

(ग) दहाड़ मारकर रोना - बेटा की मौत का समाचार सुनकर माँ दहाड़ मारकर रोने लगी ।

(घ) खुशी से झूम उठना - परीक्षा में प्रथम स्थान आने पर मोहन खुशी से झूम उठा ।

(ङ) अँधेरे का दीपक होना - महेश अपने परिवार का अंधेरे का दीपक है।

(च) बुढ़ापे की लाठी होना - पुत्र माँ-बाप के बुढ़ापे की लाठी होता है।

कुछ तो खास है :
'ननकू' कहानी में कई जगह खास तरह की भाषा/शब्दों का प्रयोग हुआ है। इनका अर्थ बताइए ।

घुप्प अँधेरा - घना अंधकार
झिड़की खाना - डाँट सुनना
धौल खाना - मार खाना
हुलसना - प्रसन्न होना
परसिडेंट - राष्ट्रपति

आपकी बात :
प्रश्न 1. ननकू ने अपने साहस भरे कारनामे से अपनी और दादाजी की जान बचाई । आप भी किसी ऐसी घटना के बारे में बताएँ जब आपने किसी की जान बचाई हो या किसी ने आपकी जान बचाई हो ।
उत्तर- छात्र स्वयं करें । परियोजना कार्य है ।

प्रश्न 2. ननकू के साहस भरे कारनामों के बारे में बताते हुए
नानाजी या दोस्त को पत्र लिखिए ।
पूज्य नानाजी,                                         10.07.2022
सादर प्रणाम !
मैं सकुशल हूँ । आशा है कि आप लोग भी सकुशल होंगे। नानाजी इस पत्र में, मैं एक ऐसे साहसी बालक के बारे में लिख रहा हूँ जिसने अपने साहस एवं बुद्धिमानी से अपनी तथा अपने दादाजी की जान बचाई। बाढ़ में उसका घर गिर गया। उसके घर का छप्पर जिस पर वह अपने दादाजी
के साथ बैठा था, पानी की तेज धारा में बह चला। जब वह गाँधी सेतु के पास आया तो उसने रस्सी का एक छोर छप्पर के बाँस में बाँध दिया तथा दूसरा छोर पुल पर खड़े लोगों की तरफ फेंक दिया। पुल पर खड़े लोगों ने उस रस्सी को थाम लिया । छप्पर पुल के पाये से टकराने के कारण रुक
गया । वह अपने दादाजी के साथ पुल पर गया । इस साहसपूर्ण कार्य के लिए उसे राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया । नानाजी, जो साहस तथा विवेक से काम लेता
है, उसकी जीत होती ही है ।
                                                      आपका प्रिय नाती
                                                           आकाश 
   

सेवा में,
पिन
मधुबनी
4.07.2022
पोस्ट कार्ड
टिकट

Top Post Ad

Below Post Ad

ads