Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Book Solutions Chapter 10 आया बादल

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 10 आया बादल

Bseb Bihar Board Class 5 Hindi Book Question Answer Chapter 10 आया बादल

10. आया बादल
- अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी

अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर

आया बादल Question Answer प्रश्न 1.
बादलों के बरसने के बाद आपके आस-पास क्या बदलाव आता है ? उस दृश्य का एक चित्र बनाइए और रंग भी भरिए :
उत्तर – बादलों के बरसने के बाद पेड़-पौधे हरे-भरे दिखाई देते हैं। खेतों में फसल उगाई जाती है। नदी-नाले कल-कल, छल-छल करती हुई बहती हैं। सारी धरती शस्य -श्यामला दिखाई देती है। प्रकृति में अजीब परिवर्तन आ जाता है। जलाशय जल से पूर्ण हो जाते हैं ।

संकेत : चित्र छात्र स्वयं बनाएँ ।

Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions प्रश्न 2.
आपने भी बादलों को गौर से देखा होगा। आपको उनमें किसकी आकृति नज़र आती है? चित्र बनाइए ।
उत्तर – छात्र चित्र स्वयं बनाएँ ।

Kopal Hindi Book Class 5 Solutions प्रश्न 3.
बारिश आने वाली है। इस बात का अनुमान आप कैसे लगाते हैं ?
उत्तर – बारिश आनेवाली है, इस बात का अनुमान हम आकाश में उमड़ते-घुमड़ते बादल, चमकती बिजली तथा गरजते बादलों से लगाते हैं।

Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution Chapter 10 प्रश्न 4.
बादल के साथ आप किन-किन चीजों को जोड़ना चाहेंगे? उनके नाम लिखिए :
उत्तर :

बूँदाबाँदी

गर्जन- तर्जन

बादल

बारिश

बिजली

मूसलधार,

रिमझिम

Bihar Board Class 5 Hindi Chapter 10 Question Answer प्रश्न 6.
'बादल' से जुड़ी इन कविताओं को पढ़िए । इनमें 'बादल' के लिए अलग-अलग शब्दों का प्रयोग किया गया है। उन्हें छाँटकर लिखिए ।
मेघ बन ठनकर आए

साथ बारिश की बूँदें लाए-

उमड़-घुमड़कर आसमान में

वह देखो मँडराया बादल

आया बादल, आया बादल


आज आए घन घनघोर

उन्हें देख नाचने लगे मोर-

दादुर मोर पपीहा बोले

खेतों के मन हरसे डोले

जैसे ही लहराया बादल.

आया बादल, आया बदल

काले बदरा काले बदरा

पानी तो बरसाओ ।-

देखो-देखो भालू काला

हाथी मोटा दाँतों वाला

कितने रूप बनाया बादल

आया बादल, आया बादल

आया बादल Class 5 Question Answer Bihar Board

क्या आप जानते हैं कि :

* सभी बादलों से बारिश नहीं होती ।

* बादलों के आधार पर उनके अलग-अलग नाम होते हैं

* इनमें से तीन प्रकार के बादल सबसे खास होते हैं :

रेशेदार बादल – रेशेदार बादल घने रेशे जैसे दिखाई पड़ते हैं। ये खुद तो बारिश नहीं करते लेकिन बताते हैं कि कहीं तेज़ आँधी-तूफान चल रहा है।

कपासी बादल – कपासी बादल कपास के ढेरों की तरह दिखते हैं । इनकी तली गहरे रंग की और सपाट होती है। जबकि ऊपरी हिस्सा गोल सुंदर आकार का और चमकदार, सफेद होता है। कभी-कभी ये हवा के कारण बहकर एक-दूसरे से मिल जाते हैं और फिर बारिश लाने वाले घने होकर गरजने-चमकने वाले बादलों का रूप ले लेते हैं ।

फैले हुए बादल – फैले हुए बादल तब बनते हैं जब ढेर सारे कपासी बादल मिलकर एक निरंतर परत बना लेते हैं । ये ज़्यादा घने और काले होते हैं और अक्सर बूंदाबांदी लाते हैं ।


Bseb Class 5 Hindi Solution
Kopal Class 5 Solutions






Top Post Ad

Below Post Ad

ads