Type Here to Get Search Results !

MP Board Class 3 Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 13 ईमानदार बालक

In this article, we will share MP Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 13 ईमानदार बालक Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

MP Board Class 3rd Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 13 ईमानदार बालक



अभ्यास
बोध प्रश्न

Imandar Balak Class 3 Questions and Answers Q.1.  

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) राजकिशोर कौन थे, तथा वे कहाँ रहते थे ?
उत्तर - पंडित राजकिशोर एक मजदूर नेता थे और वह एक बड़े नगर के बाजार में रहते थे।

(ख) बसन्त क्या-क्या बेचता था ?
उत्तर - बसंत चाय छन्नी, बटन और दिया सलाई बेचता था।

(ग) राजकिशोर के दो पैसे देने पर बसन्त ने क्या कहा ?
उत्तर - राजकिशोर के दो पैसे देने पर बसंत ने उनसे कहा कि नहीं साहब यह तो भीख है। मैं ऐसा नहीं लूंगा।

(घ) बसन्त नोट लेकर कहाँ गया था ?
उत्तर - बसंत नोट लेकर उसे भूनाने (खुल्ले करवाने) गया था।

(ङ) बसन्त के न लौटने का क्या कारण था ?
उत्तर - बसंत जब पैसे लेकर लौट रहा था तो मोटर से उसकी टक्कर हो गई पैर की हड्डी टूटने की वजह से वह नहीं लौट पाया।

(च) बसन्त के घायल होने की खबर सुनकर राजकिशोर ने क्या किया ?
उत्तर - बसंत के घायल होने की खबर सुनकर राजकिशोर बहुत दुखी हुए वह उसके घर गए अस्पताल में भर्ती करवा कर उसका उन्होंने पूरा इलाज करवाया और इलाज का खर्चा भी उठाया।

2. किसने किससे कहा ?
किसने कहा — कथन — किससे कहा
साहब बटन लीजिए, देशी बटन |
जाओ किसी और को दे दो।
पण्डित जी कहिए, यहाँ कैसे खड़े हैं।
तब विश्वास रखिए, वह अब नहीं आने का ।
जी, मुझे मेरे भाई ने भेजा है।
उत्तर -
1. बसंत ने राजकिशोर से कहा
2. राजकिशोर ने बसंत से कहा
3. कृष्ण कुमार ने राजकिशोर से कहा
4. कृष्ण कुमार ने राजकिशोर से कहा
5. प्रताप ने राजकिशोर से कहा

भाषा अध्ययन
1. 'अ' लगाकर नए शब्द बनाइए
परिचित - अपरिचित
विश्वास
समय
प्रिय
उत्तर -
विश्वास – अविश्वास
समय – असमय 
प्रिय – अप्रिय

Imandar Balak Question Answer Q.2. 

पढ़िए, समझिए और लिखिए :
बसंत गरीब है।
बसंत ईमानदार है।
बसन्त साहसी है।
प्र. बसन्त कैसा है?
उ. गरीब, ईमानदार और साहसी
• गरीब, ईमानदार और साहसी बसन्त की विशेषता बताते है।

हवा और बादल की विशेषताएँ बताइए ।
क. हवा ठंडी है ।
हवा गर्म है।
हवा तेज है।
प्र. हवा कैसी है ?
उ. ठंडी , गर्म , तेज

ख. बादल काले है।
बादल सफेद है।
बादल घने हैं।
प्र. बादल कैसे हैं?
उ. काले, सफेद, और घने है।

यह भी जानिए
जो शब्द संज्ञा व सर्वनाम की विशेषता बताते हैं उन्हें विशेषण
कहते हैं ।
3. सही अर्थ चुनिए -
(क) बसन्त नोट भुनाने गया (नोट सेंकने / बराबर मूल्य के पैसे)
उत्तर - बराबर मूल्य के पैसे
(ख) एक रुपया लेकर यह भी पाठ पढ़ा (शिक्षा लेना/ पाठ पढ़ना)
उत्तर - शिक्षा लेना
(ग) अभी पलक मारते ही आया ( बहुत जल्दी / पलक झपकना )
उत्तर - बहुत जल्दी
(घ) लड़का खरा सोना है। (बहुत अच्छा/ अच्छा सोना)
उत्तर - बहुत अच्छा

4. निम्नलिखित शब्दों को वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
नीली
ऊँचा
साफ
अच्छी
उत्तर – 
नीली - नेहा की नीली फ्रॉक बहुत सुंदर लग रही है।
ऊँचा - इमली का पेड़ बहुत ऊंचा है।
साफ - हाथों को साबुन से साफ करना चाहिए।
अच्छी - अंजलि अच्छी लड़की है।

6. पढ़िए, समझिए और लिखिए
अस्पताल : डॉक्टर, इंजेक्शन, एक्स-रे, एम्बुलेंस
रेलवे स्टेशन : 
विद्यालय :
डाकघर :
उत्तर -
रेलवे स्टेशन : रेलगाड़ी ,यात्री, कुली ,स्टेशन मास्टर
विद्यालय : शिक्षक ,विद्यार्थी, पुस्तक , ब्लैक बोर्ड
डाकघर : डाकिया, चिट्टियां, मनी, ऑर्डर ,पार्सल

5. पढ़िए समझिए और लिखिए
(क) जैसे- बसन्त खिलौने बेचता है।
प्रताप गाना गाता है।
मीरा सुन्दर खिलौने
राजेश तेज

(ख) बसन्त खिलौने बेचता था।
प्रताप गाना
मीरा सुन्दर खिलौने बनाती थी 
राजेश तेज 

(ग) बसन्त खिलौने बेचेगा।
प्रताप
मीरा सुन्दर खिलौने 
राजेश तेज दौड़ेगा।
उत्तर -
बेचता है – बेचता था - बेचेगा
गाता है – गाता था – गाएगा
बनाती है – बनाती थी – बनाएगी 
दौड़ता है – दौड़ता था – दौड़ेगा

यह भी जानिए -
काल ( समय ) तीन प्रकार के होते हैं- वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्य काल ।

(योग्यता विस्तार)
* इस पाठ का अभिनय करें।
उत्तर - छात्र स्वयं करें।

* यदि आपको अभिनय करने के लिए कहा जाए तो किस पात्र का अभिनय करेंगे ।
उत्तर - पत्र अपनी पसंद से पत्र का चुनाव करें।

* इस एकांकी का अभिनय करने में कौन-कौनसी सामग्री लगेगी। सूची बनाइए।
उत्तर - इस एकांकी का अभिनव करने में निम्न सामग्री लगेगी।
फटे कपड़े, चाय छन्नी, देसी बटन, दिया सलाई ,सामान भरने का थैला ,रूपए पैसे ,नीला पर्दा बोर्ड घास फूस कंबल इंजेक्शन आदि।

* ईमानदार बालक की कहानी अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर - छात्र स्वयं करें।


Top Post Ad

Below Post Ad

ads