Type Here to Get Search Results !

MP Board Class 4 Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 6 मेरा एक सवाल

In this article, we will share MP Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 6 मेरा एक सवाल Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

MP Board Class 4th Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 6 मेरा एक सवाल

अभ्यास 

बोध प्रश्न

Mera Ek Sawal Class 4 Questions and Answers Q.1.  

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए

(क) किसान ने भारतमाता का सवाल किस तरह सुलझाने की बात कही है ?

उत्तर-  किसान ने भारतमाता का सवाल हल से  सुलझाने की बात कही है।


(ख) ज्ञान का दीप जलाकर कौन सी समस्या हल करने की बात कही गई है?

उत्तर- ज्ञान का दीप जलाकर भारत माता की गौरव की समस्या हल करने की बात कही गई है।


(ग) उत्पादन कौन बढ़ाता है ?

उत्तर- उत्पादन मजदूर बढ़ाता है।


(घ) शिक्षक, भारतमाता का सवाल कैसे हल करेंगे?

उत्तर- शिक्षक, भारतमाता का सवाल पढ़ा लिखा कर हल करेंगे।


(ङ) भारतमाता ने किस-किस से सवाल किए हैं? उनकी सूची बनाएँ।

उत्तर- भारतमाता ने किसान, सैनिक , विद्यार्थी, मजदूर, शिक्षक से सवाल किए हैं।


2. सही उत्तर चुनकर लिखिए

(1) सूरज उगते समय किस दिशा में लाली दिखाई देती है?

(क) पश्चिम में (ख) पूर्व में (ग) दक्षिण में (घ) उत्तर में


(2) देश की सीमाओं की रखवाली कौन करता है ?

(क) मजदूर (ख) विद्यार्थी (ग) सैनिक (घ) किसान

उत्तर –

1. (ख) पूर्व में

2. (ग) सैनिक


भाषा अध्ययन

Mera Ek Sawal Question Answer Q.2. 

1. निम्नलिखित शब्दों के उदाहरण के अनुसार अन्य शब्द लिखिए -

ढोल  बोल, गोल, मोल, तोल

भाल 

हल 

माता

बच्चा

उत्तर –

भाल बाल खाल माल ताल

हल जल नल कल फल

माता जाता नाता भाता दाता 

बच्चा सच्चा कच्चा अच्छा लच्छा 


2. अगर पहले खाने में लिखी हुई पंक्तियों को लड़की कहे तो किस तरह कहेगी दूसरे खाने में लिखिए ? यदि लड़का-लड़की दोनों मिलकर वही पंक्ति बोले तो किस तरह कहेंगे? उसे तीसरे खाने में लिखिए


जैसे- मैं पढ़-लिखकर मेटूंगा | मैं पढ़-लिखकर मेदूँगी | हम पढ़-लिखकर मेटेंगे जंजाल जंजाल । जंजाल ।

(क) मैं उत्पादन बढ़ा करूँगा तुझको मालामाल ।

मैं उत्पादन बढ़ा करूंगी तुझको मालामाल

हम उत्पादन बढ़ा करेंगे तुझको मालामाल


(ख) मैं खेतों में अन्न उगाकर कर दूँगा खुशहाल ।

मैं खेतों में एन आकार दूंगा खुशहाल

हम खेतों में उन उगा कर देंगे खुशहाल


(ग) पढ़ लिखकर हल कर दूँगा तेरा एक सवाल ।

मैं पढ़ लिख कर हल कर दूंगी तेरा एक सवाल

हम पढ़ लिख कर हल कर देंगे तेरा एक सवाल


(घ) ज्ञानदीप से हल कर दूँगा तेरा एक सवाल ।

मैं ज्ञानदीप से हल कर दूंगी तेरे एक सवाल

हम ज्ञान दीप से हल कर देंगे तेरा एक सवाल


3. पढ़िए, समझिए और उदाहरण के अनुसार लिखिए

(क) — (ख)

पढ़ा-लिखाकर पढ़-लिखकर

खा-पीकर

चल-फिरकर

लड़-भिड़कर

मिल-जुलकर

घूम-फिरकर

उत्तर –

चला-फिराकर

लड़ा-भिड़ाकर

मिला-जुलाकर

घूमा-फिराकर


4. सोचिए और लिखिए

क्या होगा यदि?

(क) किसान हल नहीं चलाए तो

(ख) छात्र पढ़ाई नहीं करें तो

(ग) सब मिलकर कार्य नहीं करें तो

उत्तर –

(क) खाने के लिए अन्न प्राप्त नहीं होगा।

(ख) देश का भविष्य उज्जवल नहीं होगा।

(ग) कार्य अधूरा या देर से होगा।


योग्यता विस्तार

* आदर्श विद्यार्थी की दिनचर्या लिखकर कक्षा में लगाइए ।

* भारतमाता से सम्बन्धित अन्य कविता याद कर कक्षा में सुनाइए ।

* ‘मेरा एक सवाल' के आधार पर छात्र - छात्राओं को पात्र बनाकर यह गीत नाटिका बाल सभा में प्रस्तुत करवाएँ ।

* भारतमाता और कौन से प्रश्न पूछ सकती हैं। आप अपने मन से प्रश्न बनाइए। प्रश्न किससे पूछेंगीं और क्या उत्तर हो सकता है। आपस में चर्चा कीजिए और बताइए।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads