Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 14 बल्ब जलाओ जगमग जगमग

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 14 बल्ब जलाओ जगमग जगमग is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 14 बल्ब जलाओ जगमग जगमग

Bihar Board Class 6 Vigyan Adhyaya 14 बल्ब जलाओ जगमग जगमग Solutions


BSEB Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 14 बल्ब जलाओ जगमग जगमग



अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. सही उत्तर को चुनिए :
(क) निम्न वस्तुओं में बिजली का चालक है :
(i) लकड़ी 
(ii) कागज
(iii) प्लास्टिक 
(iv) लोहा

(ख) बल्ब के आविष्कारक थे:
(i) जेम्स वाट
(ii) एडीसन
(iii) ग्राहम बेल
(iv) जहाँगीर भाभा

(ग) बल्ब की कुंडली किस धातु की बनी होती है?
(i) लोहा 
(ii) पीतल
(iii) टंगस्टन 
(iv) स्टील

(घ) हवा है :
(i) बिजली का चालक
(ii) बिजली का कुचालक
(iii) कभी चालक, कभी कुचालक 
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) → (iv), (ख) → (ii), (ग) →(iii), (घ) → (ii)

प्रश्न 2. निम्न रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) जब विद्युत धारा सेल के एक सिरे से तार व बल्ब से होते हुए सेल के दूसरे सिरे तक प्रवाहित होती है तो इस चक्कर को कहते हैं ।
(ख) किसी वस्तु को विद्युत परिपथ में जोड़ने पर बल्ब जल उठता है, तो इस वस्तु को विद्युत का कहते हैं ।
(ग) ऐसी चीजें जिनको सर्किट में जोड़ने से बल्ब नहीं जलता है, इन्हें कहा जाता है।
उत्तर – (क) परिपथ (सर्किट), (ख) विद्युत का सुचालक, (ग) विद्युत का कुचालक ।

प्रश्न 3. राहुल ने एक नया सेल खरीदा। उसकी घुंडी पर एक
प्लास्टिक की सील बनी थी । प्लास्टिक की सील हटाए बिना राहुल ने सेल को टॉर्च में डाला। बताएँ, राहुल की टॉर्च क्यों नहीं जल सकती ?

उत्तर – चूँकि सेल की घुंडी पर प्लास्टिक की सील बनी हुई थी, जो विद्युत् का कुचालक है। कुचालक पदार्थ से विद्युत् धारा का प्रवाह नहीं होता, यही कारण था कि राहुल की टॉर्च नहीं जल सकी।

प्रश्न 4. बल्ब के अंदर का कुंडल टूटने के कारण जब बल्ब फ्यूज हो जाता है, तो बताएँ तब बल्व क्यों नहीं जलता है ?
उत्तर – चूँकि हम जानते हैं कि कोई भी युक्ति तब तक कार्य नहीं करती। है जब तक कि उसका परिपथ पूर्ण नहीं होता है । बल्ब के अंदर कुंडल टूटने से परिपथ भंग हो जाता है, यही कारण है कि बल्ब नहीं जलता है।


प्रश्न 5. किशन के पास एक ही तार था | तार के एक सिरे को
उसने अपने बल्ब की चूड़ी पर कसा और दूसरा सिरा सेल
दबाया । फिर एक स्टील के डिब्बे पर सेल और बल्ब को दबाकर इस तरह रखा कि उसका बल्ब जल उठा । अपनी कॉपी में चित्र बनाकर समझाएँ कि एक ही तार से उसका परिपथ कैसे पूरा हो गया?
उत्तर – किशन ने प्रश्नानुसार व चित्रानुसार परिपथ को पूरा किया जिससे विद्युत् धारा का प्रवाह शुरू हो जाता है तथा बल्ब जल जाता है, चूँकि परिपथ में एक ही तार का निचला सिरा ऋण ध्रुव तथा ऊपरी सिरा धन ध्रुव का कार्य करता है, जिसके कारण परिपथ पूरा हो जाता है तथा बल्ब जल उठता है।

प्रश्न 6. अपने शब्दों में समझाएँ कि बल्ब में रोशनी कैसे होती है?
उत्तर – बिजली के बल्ब में टंगस्टन के बारीक एवं सर्वत्र समान व्यास के तार की ऐंठी हुई कुंडली होती है जिसे फिलामेंट कहते हैं। टंगस्टन के तार का गलनांक व प्रतिरोध काफी अधिक होता है। प्रतिरोध अधिक होने के कारण फिलामेंट में जब धारा प्रवाहित की जाती है तो वह काफी गर्म होकर लाल हो जाता है तथा ऊष्मा व प्रकाश उत्सर्जित करता है । बल्ब के अंदर ऊष्मा को रोकने के लिए उसके अंदर की हवा निकाल दी जाती है तथा वाष्पन को रोकने और बल्ब की दीवार को काली होने से बचाने के लिए उसके अंदर निष्क्रिय गैस भर दी जाती है ।


परीक्षोपयोगी अन्य प्रश्न
■ अति लघूत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. सेल क्या है ?
उत्तर – सेल विद्युत् उत्पन्न करने का एक सरल स्रोत है जो इसमें एकत्र रसायनों से विद्युत् उत्पन्न करता है।

प्रश्न 2. शुष्क सेल का संक्षिप्त नाम क्या है ?
उत्तर – सेल ।

प्रश्न 3. विद्युत् सेल के कितने सिरे होते हैं ?
उत्तर – विद्युत् सेल के दो सिरे होते हैं— एक धनात्मक तथा दूसरा ऋणात्मक ।

प्रश्न 4. बैटरी किसे कहते हैं ?
उत्तर—दो या दो से अधिक सेलों की समूहित व्यवस्था को बैटरी कहते हैं।

प्रश्न 5. विद्युत् परिपथ किसे कहते हैं?
उत्तर—जिस पथ से होकर विद्युत्-धारा का प्रवाह होता है, उसे विद्युत्परिपथ कहते हैं ।

प्रश्न 6. बल्ब में लगे तंतु को क्या कहते हैं ?
उत्तर – फिलामेंट ।

प्रश्न 7. बल्ब का फिलामेंट किस धातु का बना होता है ?
उत्तर – टंगस्टन का ।

प्रश्न 8. विद्युत् बल्ब के आविष्कारक कौन थे ?
उत्तर - थॉमस अल्वा एडीसन ।

प्रश्न 9. विद्युत् सेल के दो उपयोग बताइए ।
उत्तर – विद्युत् सेल का उपयोग टॉर्च तथा रेडियो में होता है।

प्रश्न 10. क्या मानव शरीर विद्युत् का चालक है?
उत्तर – हाँ ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads