Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 13 प्रकाश

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 13 प्रकाश is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 13 प्रकाश

Bihar Board Class 6 Vigyan Adhyaya 13 प्रकाश Solutions


BSEB Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 13 प्रकाश


अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. सही उत्तर को चुनिए :
(क) किसी भी वस्तु को देखने के लिए आवश्यक है :
(i) प्रकाश
(ii) अँधेरा
(iii) (i) एवं (ii) दोनों
(iv) इनमें से कोई नहीं

(ख) प्रकाश गमन करता है :
(i) सीधी रेखा में
(ii) टेढ़ी रेखा में
(iii) उल्टी रेखा में
(iv) उपर्युक्त सभी में

(ग) प्रकाश स्रोत से पहला दर्पण पर पड़नेवाली किरण कहलाती है।
(i) परावर्तित किरण
(ii) आपतित किरण
(iii) सीधी रेखा
(iv) उल्टी रेखा

(घ) जब किसी अपारदर्शी वस्तु को प्रकाश में रखते हैं तो वस्तु के दूसरी ओर प्रकाश नहीं जा पाता फलतः वस्तु अपनी तरह की आकृति बनाती है, इसे कहते हैं :
(i) प्रकाश
(ii) छाया
(iii) प्रति छाया
(iv) इनमें से कोई नहीं

(ङ) छाया दिखाई दे सकती है :
(i) दीवार पर
(ii) परदे पर
(iii) जमीन पर
(iv) उपर्युक्त सभी में

उत्तर : (क) →(i), (ख)→(i), (ग) →(ii), (घ) → (ii), (ङ) →(iv) ।
प्रश्न 2. कोष्ठ में दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर खाली
स्थान को भरिए :
(क) लकड़ी का टुकड़ा__है। (पारदर्शी / अपारदर्शी / पारभासी)
(ख) काँच का टुकड़ा__है।(पारदर्शी / अपारदर्शी / पारभासी)
(ग) दर्पण में__बनता है।(बिम्ब / प्रतिबिम्ब )
(घ) प्रकाश__रेखा में गमन करती है।(सीधी / टेढ़ी)
(ङ) किसी वस्तु को देखते हैं __के कारण ।
(परावर्तन / पारदर्शिता),
उत्तर – (क) अपारदर्शी, (ख) पारदर्शी, (ग) प्रतिबिम्ब, (घ) सीधी, (ङ) परावर्तन ।

प्रश्न 3. पारदर्शी, अपारदर्शी तथा पारभासी वस्तुओं के तीन-तीन उदाहरण दें।
उत्तर : पारदर्शी, अपारदर्शी तथा पारभासी वस्तुओं के तीन-तीन उदाहरण निम्नांकित हैं :
पारदर्शी - अपारदर्शी - पारभासी
(i) काँच - (i) लकड़ी जी - (i) घिसा हुआ सीसा
(ii) पानी - (ii) लोहा - (ii) तेल लगा कागज
(iii) वायु - (iii) पत्थर - (iii) ट्रेसिंग पेपर (बटर पेपर)

प्रश्न 4. क्या अंधेरे कमरे में दर्पण के सामने अपना प्रतिबिम्ब देख सकते हैं। यदि नहीं, तो क्यों ?
उत्तर – चूँकि हम जानते हैं कि किसी वस्तु के प्रतिबिम्ब बनने के लिए तीन कारकों का होना आवश्यक होता है— 1. प्रकाश, 2. परावर्तक सतह तथा 3. बिम्ब (वस्तु) । यहाँ मात्र दो कारक ही उपस्थित हैं— दर्पण तथा बिम्ब, लेकिन प्रकाश उपस्थित नहीं है। इसलिए हम अपना प्रतिबिम्ब दर्पण में नहीं
देख सकते हैं, क्योंकि प्रकाश-किरणों के परावर्तन से ही प्रतिबिम्ब बनता है।

प्रश्न 5. छाया देखकर किन-किन वस्तुओं को पहचान सकते हैं? सूची बनाइए ।
उत्तर – मनुष्य, जानवर, वृक्ष, पत्थर, चट्टान, घर, गाड़ी आदि ।

प्रश्न 6. कैसे बताएँगे कि प्रकाश सीधी रेखा में चलता है? अपने साथियों के बीच प्रयोग करके दिखाएँ ।
उत्तर – प्रयोग : एक पाइप का छोटा टुकड़ा या रबर की नली ली जाती है। कमरे में एक तरफ एक मोमबत्ती जलाकर मेज के ऊपर रखी जाती है ।
अब कमरे में दूसरी तरफ खड़े होकर पाइप से मोमबत्ती को देखा जाता है तो मामेमबत्ती की लौ बिल्कुल स्पष्ट दिखाई पड़ती है ।
अब नली को थोड़ा-सा मोड़ दिया जाता है (जैसा कि नीचे के चित्र में दिखाया गया है।) तथा मोड़ी गई नली से पुनः मोमबत्ती की लौ को देखा जाता है, तो लौ बिल्कुल नहीं दिखाई पड़ती है। इस प्रयोग से यह निष्कर्ष निकलता है कि प्रकाश सरल (सीधी) रेखा में गमन करता है


प्रमुख पारिभाषिक शब्द
1. अपारदर्शी किसे कहते है?
उत्तर - अपारदर्शी (Opaque ) — जो वस्तुएँ प्रकाश को दूसरी ओर जाने से रोकती है।

2. पारभासी किसे कहते है?
उत्तर - पारभासी (Translucent ) – जिन वस्तुओं से प्रकाश का अंशतः भाग गुजरता है।

3. पारदर्शी किसे कहते है?
उत्तर - पारदर्शी (Transparent) – जिनसे प्रकाश का पूरा भाग गुजरता है।

4. पिनहोल कैमरा किसे कहते है?
उत्तर - पिनहोल कैमरा ( Pinhole Camera) – यह एक युक्ति है जिससे सूर्य के प्रतिबिम्ब को भी देखा जा सकता है।

5. परावर्तन किसे कहते है?
उत्तर - परावर्तन (Reflection) - प्रकाश के किसी वस्तु से टकराकर दिशा बदलने की क्रिया ।

6. छाया किसे कहते है?
उत्तर - छाया (Shadow) - प्रकाश के रास्ते में अपारदर्शी वस्तु को रखने से छाया बनती है।

7. प्रतिबिम्ब किसे कहते है? 
उत्तर - प्रतिबिम्ब (Image) — दर्पण के सामने खड़े होने पर दूसरी ओर कुछ दूरी पर स्वयं को देखते हैं, उसे प्रतिबिम्ब कहते हैं ।

8. उपछाया किसे कहते है?
उत्तर - उपछाया (Sunshadow ) – छाया के किनारे के भाग की छाया को उपछाया कहते हैं ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads