Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 15 चुंबक

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 15 चुंबक is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 15 चुंबक

Bihar Board Class 6 Vigyan Adhyaya 15 चुंबक Solutions


BSEB Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 15 चुंबक


अभ्यास के प्रश्न और उनके
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्त्ति करें :
(क) जो पदार्थ चुम्बक की ओर खिंचती है__पदार्थ कहलाता है।
(ख) चुम्बक के जिन स्थानों पर लोहे का बुरादा सबसे अधिक चिपकता__कहलाते हैं ।
(ग) स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदा__दिशा में ही रुकता है।
(घ) जब दो समान ध्रुव आमने-सामने रहते हैं, तब__होता है।
(ङ) जब दो असमान ध्रुव आमने-सामने होते हैं, तब__होता है।
उत्तर : (क) चुम्बकीय, (ख) ध्रुव, (ग) उत्तर-दक्षिण, (घ) विकर्षण, (ङ) आकर्षण ।


प्रश्न 2. मिलान कीजिए:
(क) मैग्नेटाइट (क) उत्तरी एवं दक्षिणी
(ख) लोहा, निकेल, कोबाल्ट (ख) अचुम्बकीय पदार्थ
(ग) दो ध्रुव (ग) यूनान का चरवाहा
(घ) लकड़ी (घ) चुम्बकीय पदार्थ
(ङ) मेगनस (ङ) प्राकृतिक चुम्बक

उत्तर : (क) (ङ), (ख) → (घ), (ग) → (क), (घ) → (ख), (ङ) →(ग) ।

प्रश्न 3. निम्न वाक्यों में जो सही हों उनके सामने (✓) का चिह्न एवं गलत कथन के सामने (x) का चिह्न लगाए, गलत वाक्यों को सही करके लिखें।
(क) प्लास्टिक एक चुम्बकीय पदार्थ है।
(ख) कृत्रिम चुम्बक का आविष्कार यूनान में हुआ था ।
(ग) जो वस्तु चुम्बक की ओर आकर्षित होती है, चुम्बकीय वस्तु कहलाती है।
(घ) चुम्बक के दो ध्रुव होते हैं ।
उत्तर – (क) – (x), (ख) – (x), (ग) – (V), (घ)–(V)
गलत वाक्य का सही रूप :
(क) प्लास्टिक एक अचुम्बकीय पदार्थ है।
(ख) कृत्रिम चुम्बक का आविष्कार चीन में हुआ था।

प्रश्न 4. चुम्बक के किन्हीं दो गुणों को लिखिए ।
उत्तर : चुम्बक के दो गुण निम्नांकित हैं :
1. चुम्बक लोहा, निकेल तथा कोबाल्ट जैसे चुम्बकीय पदार्थ को आकर्षित कर लेता है।
2. चुम्बक को स्वतंत्रतापूर्वक लटकाने पर यह सदैव उत्तर-दक्षिण दिशा की ओर स्थिर हो जाता है ।

प्रश्न 5. छड़ चुम्बक के ध्रुव कहाँ स्थित होते हैं?
उत्तर – छड़ चुम्बक के ध्रुव सदैव उनके दोनों छोरों पर स्थित होते हैं ।

प्रश्न 6. आप लोहे की पत्ती को चुम्बक कैसे बनाएँगे ?
उत्तर – सर्वप्रथम लोहे की पत्ती को मेज पर रखा जाता है। अब एक छड़ चुम्बक का कोई एक ध्रुव लोहे की पत्ती के एक सिरे पर रखा जाता है । चुम्बक को बिना हटाए इसे पत्ती के दूसरे सिरे तक ले जाया जाता है । इस क्रिया को बार-बार दोहराया जाता है । इस प्रकार से लोहे की पत्ती को अस्थायी चुम्बक बनाया जा सकता है।


प्रश्न 7. दिशा-निर्धारण में चुंबकीय कम्पास का प्रयोग किस प्रकार होता है ?
उत्तर—दिन में दिशा का निर्धारण तो सूर्योदय तथा सूर्यास्त से भी किया जा सकता है, लेकिन रात्रि में दिशा-निर्धारण के लिए कम्पास का प्रयोग किया जाता है । कम्पास सूई के दोनों छोर सदैव उत्तर-दक्षिण दिशा की ओर ही स्थित होते हैं । उत्तर-दक्षिण दिशा की जानकारी होने से पूर्व-पश्चिम दिशा की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। समुद्री नाविक भी रात्रि
में दिशा-निर्धारण इसी से करते हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि कम्पास दिशानिर्धारण में ज्यादा उपयोगी सिद्ध होता है।

प्रश्न 8. नीचे लिखी चीजों में से कौन-सी एक छड़ चुंबक के दोनों ध्रुवों की ओर आकर्षित होंगी? हरेक का कारण भी बताइए ।
(क) किसी दूसरे छड़ चुंबक का उत्तर ध्रुव
(ख) किसी दूसरे छड़ चुंबक का दक्षिणी ध्रुव
(ग) एक लोहे का टुकड़ा
(घ) लकड़ी का गुटका
उत्तर :
(क) चूँकि चुम्बक के समान ध्रुवों में विकर्षण तथा असमान ध्रुवों में आकर्षण होता है, इसलिए किसी दूसरे छड़ चुम्बक का उत्तर ध्रुव दिए गए चुम्बक के दोनों ध्रुवों की ओर आकर्षित नहीं होगा ।
(ख) उपर्युक्त कारण से किसी दूसरे छड़ चुम्बक का दक्षिणी ध्रुव दिए गए चुम्बक के दोनों ध्रुवों की ओर आकर्षित नहीं होगा ।
(ग) एक लोहे का टुकड़ा एक चुम्बकीय पदार्थ है, इसलिए यह टुकड़ा चुम्बक के दोनों ध्रुवों की ओर आकर्षित होगा
(घ) लकड़ी का गुटका एक अचुम्बकीय पदार्थ है, इसलिए यह दिए गए चुम्बक के दोनों ध्रुवों की ओर आकर्षित नहीं होगा।


अति लघुस्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. सर्वप्रथम चुंबक की खोज कहां हुआ था।
उत्तर - यूनान में क्रीत नाम के दीप पर।

प्रश्न 2. लोडस्टोन या मैग्नेटाइट में कौन-सी धातु पायी जाती है ?
उत्तर – लोहा ।

प्रश्न 3. लोडस्टोन का रंग कैसा होता है ?
उत्तर – काला ।

प्रश्न 4. लोडस्टोन में कौन-सा प्राकृतिक गुण पाया जाता है ?
उत्तर – चुम्बकीय गुण ।

प्रश्न 5. चुम्बक किन दिशाओं को इंगित करता है ?
उत्तर – उत्तर दक्षिण |

प्रश्न 6. चुम्बक के किस भाग में सबसे अधिक लौह-बुरादे को
आकर्षित करने का गुण पाया जाता है ?
उत्तर- ध्रुवों पर ।

प्रश्न 7. चुम्बक का वह सिरा जो उत्तर की ओर रुकता है, उसे
क्या कहते हैं ?
उत्तर – उत्तरी ध्रुव ।

प्रश्न 8. आजकल दिशा-निर्धारण के लिए एक यंत्र उपयोग में
लाया जाता है, उसे क्या कहते हैं ?

उत्तर – दिशासूचक या दिक्सूचक यंत्र ।
प्रश्न 9. क्या रबर एक चुम्बकीय पदार्थ है ?
उत्तर – नहीं ।

प्रश्न 10. तीन चुम्बकीय पदार्थों के नाम लिखें ।
उत्तर – लोहा, कोबाल्ट तथा निकेल ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads