Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 12 दूरी, मापन, एवं गति

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 12 दूरी, मापन, एवं गति is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 12 दूरी, मापन, एवं गति

Bihar Board Class 6 Vigyan Adhyaya 12 दूरी, मापन, एवं गति Solutions


BSEB Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 12 दूरी, मापन, एवं गति


अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. सही उत्तर को चुनिए :
(क) एस० आई० मात्रक में लम्बाई का मात्रक है :
(i) मिलीमीटर.
(ii) सेन्टीमीटर
(iii) मीटर
(iv) किलोमीटर

(ख) आप अपने घर से विद्यालय जाने में एक किलोमीटर की दूरी तय करते हैं । इस एक किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं:
(i) 100
(ii) 1000
(iii) 10000 
(iv) 100000

(ग) गतिशील वस्तु का उदाहरण नहीं हैं :
(i) उड़ती चिड़िया
(ii) चींटी की गति
(iii) घड़ी
(iv) घड़ी की सूई

(घ) आवर्ती गति का उदाहरण है।
(i) झूला झूलते बच्चे की गति
(ii) लोलक की गति
(iii) बजते तबलों के पृष्ठ की गति
(iv) इनमें से सभी

(ङ) एक निश्चित समय में एक वस्तु जितनी दूरी तय करती है,
वह उस वस्तु की…कहलाती हैं :
(i) चाल
(ii) दूरी
(iii) गति
(iv) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 2. खाली स्थान भरिए :
(क) 1 सेमी = …मिमी , 1 मिमी = 
(ख) 1 मी = ..सेमी, 1 सेमी…= 
(ग) 1 मी =... मिमी , 1 मिमी… =
(घ) 1 किमी = …मी, 1 मी…=
(ङ) झूले पर किसी बच्चे की गति__होती है।
(च) कुत्ता जब पूँछ हिलाता है तो उसकी पूँछ__गति करती है।
उत्तर : (क)→(iii), (ख) → (ii), (ग) →(iii), (घ)→(iv), (ङ)→(i)।
उत्तर – (क) 10,1/10
(ख) 100,1/100
(ग) 1000, 1/1000
(घ) 1000, 
(ङ) आवर्ती, 
(च) आवर्ती।

प्रश्न 3. कदम का उपयोग लम्बाई के मानक मात्रकों के रूप में
क्यों नहीं किया जाता ?
उत्तर – कदम अथवा पग का उपयोग लंबाई की मानक माप के रूप में नहीं किया जाता है, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के पग अथवा कदम की लंबाई भिन्न-भिन्न होती है। अतः विभिन्न लोगों द्वारा ली गई माप भिन्न-भिन्न आएगी, जबकि लंबाई के मानक नियत होने चाहिए ।

प्रश्न 4. निम्नलिखित को लम्बाई के बढ़ते परिमाणों में व्यवस्थित कीजिए: 
1 मीटर, 1 सेंटीमीटर, 1 किलोमीटर, 1 मिलीमीटर ।
उत्तर – 1 मिलीमीटर < 1 सेंटीमीटर < 1 मीटर < 1 किलोमीटर,
(लंबाई के बढ़ते परिमाण)

प्रश्न 5. विभिन्न प्रकार की गतियाँ कौन-कौन-सी हैं? अपने दैनिक जीवन में से उनके दो-दो उदाहरण लिखिए ।
उत्तर – विभिन्न प्रकार की गतियाँ और उनके दो-दो उदाहरण निम्नांकित हैं :

विभिन्न प्रकार की गतियाँ — उदाहरण
1. सरलरेखीय गति - सीधी पटरी पर चलती रेलगाड़ी तथा छत से नीचे की ओर गिराया गया पत्थर ।

2. वक्ररेखीय गति - घुमावदार सड़क पर चलती कार तथा क्रिकेट के खेल में गेंद की गति ।
3. वृत्तीय गति - बिजली के पंखे की गति तथा घड़ी की सूइयों की गति ।
 
4. आवर्त गति - सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की गति तथा झूला की गति ।

5. घूर्णी गति - लट्टू का नांचना तथा कुम्हार के चाक की गति ।

प्रश्न 6. सीमा के घर तथा उसके स्कूल के बीच की दूरी 1600
मीटर है। इस दूरी को किलोमीटर में व्यक्त कीजिए ।
उत्तर : चूँकि हम जानते हैं कि
1000 मीटर = 1 किलोमीटर
- 1 मीटर = 1/1000 किलोमीटर
- 1600 मीटर =1/1000 × 1600 किलोमीटर
= 1.6 किलोमीटर

प्रश्न 7. किसी चलती हुई साइकिल के पहिए तथा चलते हुए छत के पंखे की गतियों में समानताएँ तथा असमानताएँ लिखिए ।
उत्तर – चलती हुई साइकिल के पहिए तथा छत के पंखे की गतियों समानताएँ तथा असमानताएँ निम्नांकित हैं :

समानाताएँ :
1. चलती हुई साइकिल के पहिये में तथा छत के पंखे में वर्तुल गति होती है।
2. घूर्णन करते समय दोनों के केन्द्र से दूरी समान रहती है ।
असमानताएँ :
1. साइकिल के पहिये में वर्तुल गति के अतिरिक्त सरलरेखीय गति भी होती है, लेकिन छत के पंखे में यह गति नहीं होती है।
2. साइकिल मानव द्वारा चलाया जाता है, लेकिन छत के पंखे बिजली से चलते हैं।
3. साइकिल सरलरेखीय गति से चलकर दूरी तय करती है, लेकिन छत के पंखे एक ही स्थान पर घूमते रहते हैं ।
4. साइकिल के पहिये घूर्णन गति करते हैं, जबकि छत के पंखें सिर्फ वर्तुल गति करते हैं।

प्रश्न 8. रोज काम में आने वाली वस्तुओं में से ऐसी दो वस्तुओं
के नाम लिखिये जिनकी लंबाई लगभग
(क) एक मीटर हो (ख) एक सेंटीमीटर हो (ग) एक मिलीमीटर
हो ।
उत्तर : (क)कपड़ा मापने वाला मानक मीटर तथा झाडू की लंबाई ।
(ख) रबर की लंबाई तथा पेंसिल कटर की लंबाई ।
(ग) पेंसिल की नोंक तथा कलम की नोंक की लंबाई ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads