Hello
Students, Are You looking for Bihar Board Class 6 Geography Hamari Duniya Bhag 1 Book
Solutions ? If yes then you are at the right place. In this
article, we will share BSEB Board हमारी दुनिया : भाग – 1 कक्षा 6 Solution
Chapter 1 हमारा सौरमंडल Pdf, These solutions are solved
subject experts from the latest edition books.
Bihar Board Class 6 Hamari Duniya Chapter 1 Hamara Saurmandal Questions and Answers
अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
Bihar Board Class 6 Hamari Duniya Solution प्रश्न 1.
आपस में चर्चा कीजिए एवं लिखिए :
प्रश्न (क) कई तारे सूर्य से बड़े हैं फिर भी छोटे क्यों दिखाई देते हैं?
उत्तर – यह सच है कि आकाश में फैले कई तारे सूर्य से बहुत बड़े हैं, किन्तु अत्यधिक दूर होने के कारण ये छोटे नजर आते हैं ।
प्रश्न (ख) तारे आकाश में ही हैं फिर भी दिन में क्यों नहीं दिखाई देते ?
उत्तर – वैसे तो तारे रात में भी मद्धिम प्रकाश वाले और टिमटिमाते नजर आते हैं, दिन में तो सूर्य के तेज प्रकाश की उपस्थिति के कारण तारे ये दिन में दिखाई नहीं देते ।
प्रश्न (ग) चंद्रमा तारों से छोटा है फिर भी हमें बड़ा क्यों दिखाई
देता है ?
उत्तर – चंद्रमा पृथ्वी का निकटतम आकाशीय पिंड है, जो तारों के मुकाबले पृथ्वी के अत्यंत निकट है । अतः तारों से आकार में छोटा होने के बाद भी चंद्रमा हमें बड़ा दिखता है ।
प्रश्न (घ) अगर किसी आकाशीय पिण्ड में प्रकाश न हो तो क्या वह हमें नजर आएगा? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए ।
उत्तर – किसी आकाशीय पिंड में प्रकाश नहीं होने के बावजूद वह हमें नजर आएगा। इस तरह का आकाशीय पिंड अपने निकटवर्ती तारे से प्रकाश प्राप्त करके प्रकाशित होता है। जैसे, सौरमंडल के सभी ग्रह एवं उपग्रह अपने निकटतम तारे सूर्य द्वारा प्रकाशित होते हैं और हमें दिखाई पड़ते हैं ।
Hamari Duniya Class 6 Bihar Board Solution प्रश्न 2.
निम्न प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
प्रश्न (i) सूर्य से दूरी के अनुसार विभिन्न ग्रहों के नाम लिखिए ।
उत्तर – सूर्य से दूरी के अनुसार विभिन्न ग्रहों के नाम निम्न प्रकार हैं— बुध (मरकरी), शुक्र (वीनस), पृथ्वी (अर्थ), मंगल (मार्स), बृहस्पति (जूपिटर), शनि (शैटर्न), अरुण (यूरेनस) और वरुण (नेप्च्यून) ।
प्रश्न (ii) सूर्य से सबसे नजदीकी ग्रह का क्या नाम है ?
उत्तर – सूर्य से सबसे नजदीकी ग्रह का नाम 'बुध (Mercury)' है।
प्रश्न (iii) सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन है ?
उत्तर – सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति (Jupiter)' है।
प्रश्न (iv) पृथ्वी के निकटवर्ती ग्रह कौन-कौन से हैं ?
उत्तर – पृथ्वी के आस-पास मंगल और शुक्र ग्रह हैं ।
प्रश्न (v) उस ग्रह का क्या नाम है, जिसके चारों ओर छल्ले पाये जाते हैं ?
उत्तर – जिस ग्रह के चारों ओर छल्ले पाये जाते हैं इसका नाम शनि ग्रह (Saturn) है।
प्रश्न (vi) सौर मंडल का कौन-सा ग्रह आपको सबसे अलग लगा और क्यों ?
उत्तर – शनि ग्रह सौरमंडल के अन्य ग्रहों से सबसे अलग है
क्योंकि इसके चारों ओर छल्ले हैं। छल्ले किसी अन्य ग्रह में देखने को नहीं मिलते हैं।
प्रश्न (vii) पृथ्वी के उपग्रह का क्या नाम है ?
उत्तर – पृथ्वी के एकमात्र उपग्रह का नाम 'चन्द्रमा (Moon)' है।
प्रश्न (vili) वे कौन-कौन से ग्रह हैं जो पृथ्वी के घूमने की विपरीत दिशा में घूमते हैं?
उत्तर – शुक्र (वीनस) तथा अरुण (यूरेनस) दो ऐसे ग्रह हैं, जो पृथ्वी के घूमने के विपरीत दिशा में घूमते हैं। ये दोनों सूर्य का चक्कर पूरब से पश्चिम की ओर लगाते हैं।
हमारी दुनिया कक्षा 6 solution प्रश्न 3.
आकाशीय पिण्ड एवं दी गई विशेषताओं का मिलान कीजिए :
बुध – लाखों आकाश गंगा का समूह
पृथ्वी – पृथ्वी का उपग्रह
चन्द्रमा – सबसे छोटा ग्रह
उल्कापिंड – नीला ग्रह
आकाशगंगा – सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले पत्थरों के छोटे टुकड़े
ब्रह्माण्ड – लाखों तारों का समूह
उत्तर :
पृथ्वी – नीला ग्रह
चन्द्रमा – पृथ्वी का उपग्रह
उल्का पिंड – सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले पत्थरों के छोटे टुकड़े
आकाशगंगा – लाखों तारों का समूह
ब्रह्माण्ड – लाखों आकाशगंगाओं का समूह
प्रश्न 4. इनमें किन-किन आकाशीय पिंडों के नाम छुपे हैं :
उत्तर – उपर्युक्त अक्षर तालिका में निम्नलिखित आकाशीय पिंडों के नाम छुपे हैं :
(1) बुध, (2) मंगल, (3) शुक्र, (4) पृथ्वी, (5) शनि, (6) सूर्य, (7) अरुण, (8) वरुण, (9) वृहस्पति, (10) टाइटन, (11) सिरस ।
प्रश्न 5. सौरमंडल का मॉडल / चित्र बनाकर कक्षा में प्रदर्शित
कीजिए ।
संकेत : पाठ्यपुस्तक में पृष्ठ संख्या 2 में दिए गए सौरमंडल के चित्र की सहायता से इसका मॉडल/चित्र बनाएँ ।