In
this article, we will share MP Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 7 रक्षाबंधन Pdf, These solutions are solved subject experts from
the latest edition books.
MP Board Class 3rd Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 7 रक्षाबंधन
अभ्यास
बोध प्रश्न
Raksha Bandhan Class 3 Questions and Answers Q.1.
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
क. रक्षाबंधन किसके प्रेम का त्यौहार है ?
उत्तर - रक्षाबंधन भाई बहन का प्रेम का त्यौहार है।
ख. बहन, भाई के हाथ में राखी बाँधते हुए क्या कामना करती है ?
उत्तर - युगों युगों तक जियो और फूलों फलों।
ग. भाई, बहन से राखी बँधवाकर क्या प्रतिज्ञा करता है ?
उत्तर - जीवन भर बहन की रक्षा करूंगा।
घ. रक्षाबंधन का त्यौहार कैसे मनाया जाता है ?
उत्तर - इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है।
2. निम्नलिखित पंक्तियों को कविता के अनुसार सही क्रम से लिखिए
तुझे वचन मैं देता हूँ ।
मेरी बहना, प्यारी बहना,
रक्षा का प्रण लेता हूँ ।
जीवन भर अपनी बहना की,
उत्तर –
तुझे वचन मैं देता हूँ ।
मेरी बहना प्यारी बहना
मेरी बहना, प्यारी बहना,
तुझे वचन में देता हूं
रक्षा का प्रण लेता हूँ ।
जीवन भर अपनी बहना की
जीवन भर अपनी बहना की
रक्षा का प्राण लेता हूं।
3.निम्नलिखित पंक्तियाँ पढ़कर उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए
जब तक रवि- शशि विचरण करते
गंगा-यमुना हैं साखी।
तब तक रक्षा करे तुम्हारी,
बहना की प्यारी राखी ।
(क) ये पंक्तियाँ कौन कह रहा है ?
उत्तर – बहन
(ख) ये पंक्तियाँ किससे कही जा रही हैं ?
उत्तर – भाई से
(ग) रवि-शशि कहाँ विचरण करते हैं ?
उत्तर – अंतरिक्ष में
4. कविता की पंक्ति पूरी कीजिए
आओ भैया___
___शुभ तिलक लगा दूँ ।
रक्षा बंधन की___
___पहना दूँ।
उत्तर –
आओ भैया प्यारे भैया
मस्तक पर शुभ तिलक लगा दूँ ।
रक्षा बंधन की बेला में
धागों का कंगन पहना दूँ।
भाषा अध्ययन
Raksha Bandhan Question Answer Q.2.
पढ़िए, समझिए और लिखिए
र + क्षा + ब + न् + ध + न = रक्षाबन्धन
तु + म् + हा + री
आ + न + न् + द
प् + या + री
म + स् + त + क
उत्तर –
तुम्हारी
आनंद
प्यारी
मस्तक
2. पढ़िए, समझिए और लिखिए -
राखी - राखियाँ
घड़ी - घड़ियाँ
साड़ी - साड़ियाँ
खिड़की - खिड़कियाँ
3. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए
तिलक
कंगन
भैया
राखी
उत्तर –
तिलक - मस्तक पर शुभ तिलक लगा दूं।
कंगन - आंखों का कंगन पहन हूं।
भैया - आओ भैया प्यारे भैया।
राखी - राखी के शुभ अवसर पर।
4. देखिए और लिखिए
(योग्यता विस्तार)
* त्यौहारों से सम्बन्धित कोई कविता / कहानी खोजकर कक्षा में सुनाइए ।
* रक्षाबन्धन के बारे में अपने-अपने विचार प्रस्तुत करें।
* अपने क्षेत्र में मनाए जाने वाले अन्य त्यौहारों की सूची बनाइए ।
* विभिन्न प्रकार की राखियाँ बनाइए।
* चित्र का वर्णन कीजिए -