In
this article, we will share MP Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 6 साहसी वल्लभ Pdf, These solutions are solved subject experts from
the latest edition books.
MP Board Class 3rd Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 6 साहसी वल्लभ
अभ्यास
बोध प्रश्न
Sahasi Vallabh Class 3 Questions and Answers Q.1.
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) वल्लभ के गाँव से पाठशाला तक का रास्ता कैसा था?
उत्तर - ऊबड़-खाबड़
(ख) शाला जाते समय वल्लभ को क्या परेशानी हुई ?
उत्तर - पैर में नुकीला पत्थर लग गया।
(ग) रास्ते में गड़े नुकीले पत्थर को निकालने का फैसला वल्लभ ने क्यों किया ?
उत्तर - जिससे किसी अन्य को चोट ना लगे
(घ) वल्लभ को विद्यालय पहुँचने में देर क्यों हुई ?
उत्तर - क्योंकि बल्लभ निश्चय कर लिया कि वह पत्थर निकलेगा।
(ङ) रास्ते की घटना को सुनकर गुरुजी ने क्या किया ?
उत्तर - उन्होंने बल्लभ को गले से लगा लिया।
(च) सरदार वल्लभ भाई पटेल को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर - सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।
2. सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए
(क)__के एक गाँव में वल्लभ का जन्म हुआ।
( गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब)
(ख) उसका शरीर पसीने से__हो गया ।
(सूख, दूषित, तरबतर )
(ग) अन्त में उसकी__जीत गई।
(सहेली, माँ, हिम्मत )
(घ) गुरुजी__हो गए ।
(नाराज, गद्गद्, शान्त )
(ङ) सरदार वल्लभ भाई पटेल हमारे देश के पहले__बने ।
( प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृहमंत्री)
उत्तर –
(क) गुजरात
(ख) तरबतर
(ग) हिम्मत
(घ) गद्गद्
(ङ) गृहमंत्री
3. सही जोड़ी बनाकर लिखिए -
नुकीला - सड़क
ऊबड़-खाबड़ - पत्थर
पक्की - वल्लभ
साहसी - रास्ता
उत्तर –
नुकीला - पत्थर
ऊबड़-खाबड़ - रास्ता
पक्की - सड़क
साहसी - वल्लभ
भाषा अध्ययन
Sahasi Vallabh Question Answer Q.2.
1. निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध उच्चारण कीजिए और लिखिए
वल्लभ
रक्त
पत्थर
गदगद
प्रतिदिन
प्रयास
हिम्मत
गृहमंत्री
2. शब्दों को सही क्रम में लिखकर वाक्य बनाइए -
(क) बालक वल्लभ नाम का रहता था एक गाँव में गुजरात के।
उत्तर – गुजरात के एक गांव में वल्लभ नाम का बालक रहता था।
(ख) बने थे गृहमंत्री वल्लभ भाई पटेल हमारे देश के ।
उत्तर – वल्लभ भाई पटेल हमारे देश के गृह मंत्री बने थे।
(ग) लगा लिया गले से गुरुजी ने वल्लभ को ।
उत्तर – गुरु जी ने वल्लभ को गले से लगा लिया।
(घ) उठाकर दिया फेंक वल्लभ भाई ने पत्थर को ।
उत्तर – बल्लभ ने पत्थर को उठाकर फेंक दिया
3. सही विकल्प चुनकर लिखिए
(क) लोग सरदार पटेल को__नाम से जानते हैं ।
(लौहापुरुष, लोहा पुरुष, लौहपुरुष )
(ख) गुरुजी__हटाने वाली घटना सुनकर प्रसन्न हुए।
(पत्थर, पतथर, पथतर )
(ग) सरदार पटेल ने__न हारी।
(हिंमत, हिममत, हिम्मत)
उत्तर –
(क) लौहपुरुष
(ख) पत्थर
(ग) हिम्मत
पढ़िए और समझिए
राकेश गाँव में रहता है । राकेश के पिता किसान हैं। राकेश पढ़ने मेंबहुत तेज है। राकेश ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। राकेश को पुरस्कार मिला ।
इन वाक्यों को फिर से पढ़िए
राकेश गाँव में रहता है। उसके पिता किसान हैं। वह पढ़ने में बहुत तेज है। उसने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। उसे पुरस्कार मिला।
यहाँ राकेश के स्थान पर वह, उसके, उसको, उसे शब्द आए हैं । इन्हें सर्वनाम कहते हैं ।
यह भी जानिए - जो शब्द संज्ञा के स्थान पर आते हैं, उन्हें सर्वनाम कहते हैं। जैसे- वह, मैं, आप, तुम, उसके, उसे, हम आदि।
4. नीचे दिए गए शब्दों में से उचित सर्वनाम छाँटकर खाली स्थान में भरिए -
(मैं, वह, तुम, उसका )
1. हेमन्त ने संजय से कहा__फुटबाल अच्छा खेलते हो ।
2. नवीन इंदौर में रहता है ।__वहाँ नौकरी करता है।
3. __पत्र लिख रहा हूँ।
4. एक बुढ़िया थी ।__एक पोता था।
उत्तर –
1. तुम
2. वह
3. मैं
4. उसका
5. निम्नलिखित वाक्यों में से सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखिए।
वाक्य — सर्वनाम
(क) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
(ख) वह अपना काम करता है।
(ग) वह अभी दतिया गया है।
(घ) उसका भाई स्कूल गया है।
(ङ) राम नदी पर गया है। वह उसमें तैरेगा ।
उत्तर –
(क) मैं
(ख) वह
(ग) वह
(घ) उसका
(ङ) वह
योग्यता विस्तार
* सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की कोई अन्य घटना खोजकर लिखिए।
* शिक्षक की सहायता से साहसी बालकों की कहानियाँ, पुस्तकालय एवं बाल पत्रिका में खोजिए और कक्षा में सुनाइए ।
आप क्या करेंगे यदि -
क
. रास्ते में काँटे पड़े हों।
ख. कोई अचानक गिर गया हो ।
ग. किसी को गहरी चोट लगी हो ।
घ. रास्ते के बीच में बड़ा पत्थर पड़ा हो ।