Type Here to Get Search Results !

MP Board Class 3 Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 4 गिलहरी का घर

In this article, we will share MP Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 4 गिलहरी का घर Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

MP Board Class 3rd Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 4 गिलहरी का घर

शब्दार्थ
कोटर - पेड़ का खोखला हिस्सा
कुदक - कूद-कूद कर
फुदक - इधर-उधर उछलकर
चिथड़ा - कपड़े का फटा पुराना टुकड़ा
कुतरना - दाँतों से किसी चीज को काटना
लोरी - छोटे बच्चों को सुलाने के लिये गाया जाने वाला गीत

अभ्यास
बोध प्रश्न

Gilahari ka ghar Class 3 Questions and Answers Q.1.  

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) गिलहरी अपना घर कहाँ बना रही है ?
उत्तर- गिलहरी अपना घर पेड़ पर बना रही है।

(ख) घरों से गिलहरी क्या-क्या ला रही है?
उत्तर- चिथड़ा-गुदड़ा, सुतली, तागा

(ग) गिलहरी क्यों गा रही है ?
उत्तर- गिलहरी अपने इकट्ठे किए हुए समान को देखकर गा रही है।

सोचिए और लिखिए

Gilhari ka Ghar Question Answer Q.2. 

 
2. गिलहरी के अलावा कौन-कौन से जीव-जन्तु कुदक- फुदक करते हैं ? उनके नाम लिखिए।
उत्तर - चिड़िया, बिल्ली, मेढ़क, बन्दर।

3. कविता की पंक्तियों से समान ध्वनि वाले शब्द लिखिए
पर - घर
जब -
सुलाएगी -
जाती - 
उत्तर – 
जब - तब
सुलाएगी - सुनाएगी 
जाती - पाती 

4. कविता की पंक्ति पूरी कीजिए
क. एक___एक पेड़ पर
बना रही है अपना___
ख. काट-___एक बराबर
एक बनाएगी___
उत्तर –
क. एक गिलहरी एक पेड़ पर
बना रही है अपना पर
ख. काट कुतरकर एक बराबर
एक बनाएगी बिस्तर

भाषा अध्ययन
1. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए
कुदक- फुदक
चिथड़ा-गुदड़ा
देख-भाल
उत्तर – 
कुदक- फुदक - गिलहरी कुदक फुदक रही है।
चिथड़ा-गुदड़ा - चिथड़ा-गुदड़ा जोड़ जोड़ कर घर बना रही है।
देख-भाल - वह अपने बच्चों की देख-भाल करती है।

2. चित्र देखकर दो-दो वाक्य लिखिए -
शेर गुफा में रहता है
शेर जंगली जानवर है
चूहा बिल में रहता है
चूहा एक नन्हा सा जीव है।

3. सही शब्द चुनकर लिखिए -
सुतली / सूतली
गीलहारी / गिलहरी
सूनाएगी / सुनाएगी
बिस्तर / बीस्तर
फूदक / फुदक
चीथड़ा / चिथड़ा
उत्तर –
सुतली
गिलहरी
सुनाएगी
बिस्तर
फुदक
चिथड़ा

4. नीचे लिखे वाक्यों को पढ़िए और कहानी के क्रम में लिखिए।
(क) वह अपने बच्चों को उस घर में सुलाएगी।
(ख) उनसे वह अपना घर बना रही है ।
(ग) गिलहरी चिथड़े - गुदड़े सुतली लाई ।
उत्तर –
(क) गिलहरी चिथड़े - गुदड़े सुतली लाई ।
(ख) उनसे वह अपना घर बना रही है ।
(ग) वह अपने बच्चों को उस घर में सुलाएगी।

(योग्यता विस्तार)
1. दी गई कविता को याद कीजिए और बाल सभा में सुनाइए -
काली-काली धारी वाली
पेड़ों पर चढ़ जाने वाली,
चिक-चिक चिक-चिक गाने वाली,
सबका मन ललचाने वाली ।

आँगन में आ गई गिलहरी,
बच्चों को भा गई गिलहरी,
कुतर- कुतर कर मीठे-मीठे,
सारे फल खा गई गिलहरी ॥

2. यदि आपको अपना घर बनाना हो तो आप क्या-क्या सामान लाओगे,चर्चा कीजिए।
संकेत – छात्र खुद से करें।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads