Hello
Students, Are You looking for Bihar Board Class 6 History Atit Se
Vartman Bhag 1 Book
Solutions ? If yes then you are at the right place. In this
article, we will share BSEB Board अतीत से वर्तमान कक्षा 6 Solution
Chapter 8 नए प्रश्न, नवीन विचार Pdf, These solutions are solved
subject experts from the latest edition books.
Bihar Board Class 6 Atit Se Vartman Chapter 8 Naye Prasn Navin Vichar Questions and Answers
अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
■ आइए याद करें:
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
(क) गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ?
(i) 563 ई. पू.
(ii) 463 ई० पू०
(iii) 540 ई. पू.
(iv) 551 ई. पू.
(ख) जैन धर्म के संस्थापक कौन थे ?
(i) पार्श्वनाथ
(ii) ऋषभदेव
(iii) महावीर
(iv) गौतमबुद्ध
(ग) महावीर ने कब निर्वाण (मृत्यु) प्राप्त किया ?
(i) 438 ई. पू.
(ii) 468 ई. पू.
(iii) 322 ई. पू.
(iv) 298 ई. पू.
(घ) जल मंदिर कहाँ अवस्थित है ?
(i) पावापुरी
(ii) राजगृह
(iii) नालन्दा
(iv) वैशाली
उत्तर – (क) → (i), (ख)→(ii), (ग)→(ii), (घ)→(i)..
2. निम्नलिखित शब्दों की सहायता से खाली स्थानों को भरिए :
(i) महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया। यह घटना….कहलाता है।
(ii) बुद्ध ने जीवन जीने के लिए…..अपनाने की सलाह दी।
(iii) नचिकेता की कहानी…..से ली गई है ।
(iv) उपनिषदों में….विषयों पर चर्चा मिलती है ।
(v) महावीर के लिए….शब्द का प्रयोग हुआ है
(vi) बौद्ध और जैन संघों के अनुयायी…..मांग कर खाते थे ।
उत्तर – (i) धर्मचक्र प्रवर्त्तन, (ii) मध्यम मार्ग, (iii) कठोपनिषद, (iv) दार्शनिक, (v) चौबीसवें तथा अंतिम तीर्थंकर, (vi) भिक्षा ।
3. निम्नलिखित को सुमेलित करें ।
(i) बोधगया (क) बौद्ध धर्म का अनुयायी
(ii) गार्गी (ख) उपनिषद्
(iii) त्रि-रत्न (ग) एक प्रमुख स्त्री विचारक
(iv) विचारों का संकलन (घ) जैन धर्म
(v) बिम्बिसार (ङ) महात्मा बुद्ध
उत्तर – (i) (ङ), (ii) (ग), (iii) (घ), (iv) (ख), (v) (क) ।
4. गौतम बुद्ध के अनुसार- दुःख क्यों होता है ?
उत्तर- गौतम बुद्ध के अनुसार, दुःख का मूल कारण तृष्णा (इच्छा) को बताया गया है। जब मनुष्य को कोई इच्छित वस्तु नहीं मिल पाती है तब उसे दुःख होता है ।
5. महावीर के उपदेशों को लिखें।
उत्तर : महावीर के उपदेश निम्नलिखित हैं :
(i) किसी भी जीव की हत्या न करें ।
(ii) चोरी न करें ।
(iii) जाति-पाँति और उँच-नीच के भेद-भाव सब व्यर्थ हैं ।
(iv) बिना आज्ञा एवं अनुमति के दूसरों के सामान न लें।
(v) सदा सत्य का अनुशरण करें ।
(vi) आवश्यकता से अधिक धन का संग्रह न करें ।
(vii) ब्रह्मचर्य का पालन करें अर्थात् अपने मन पर नियंत्रण रखें ।
6. उपनिषद में किन विचारों का उल्लेख है ?
उत्तर – उपनिषद में दर्शनिक विषयों पर चर्चाएँ मिलती हैं। इसका मुख्य विषय कर्मकाण्ड एवं पशुबलि की निन्दा तथा आत्मा एवं परमात्मा में एकत्व की स्थापना करना है। उपनिषद के अनुसार, ब्रह्म की प्राप्ति सच्चे ज्ञान से संभव है। इस तरह उपनिषदों में जन्म-मरण से मुक्ति अर्थात् मोक्ष जीवन का अंतिम उद्देश्य निर्धारित किया गया है।
बातचीत कीजिए / आओ चर्चा करें :
7. क्या वास्तव में बुरे या अच्छे काम से कोई अंतर नहीं पड़ता है ? आप अपने आस-पास के उदाहरणों को ध्यान में रखकर चर्चा कीजिए ।
संकेत : छात्र स्वयं करें ।
कुछ करके देखिए / आओ करके देखें :
8. कुछ ऐसे विचारकों का पता लगाओ जिन्होंने सुख-सुविधाओं का त्याग कर समाज के लोगों को एक नई दिशा दी ।
उत्तर – गार्गी, याज्ञवल्क्य, सत्यकाम, जाबाल, गौतम बुद्ध, महावीर, आदि ऐसे विचारक रहे हैं जिन्होंने मानव समाज को एक नई दिशा दी ।
9. उपनिषद में वर्णित कुछ ऐसी कहानियों का संकलन करें जिसके प्रमुख पात्र आप ही के जैसा कोई बालक था।
संकेत: छात्र स्वयं करें ।