Hello
Students, Are You looking for Bihar Board Class 6 History Atit Se
Vartman Bhag 1 Book
Solutions ? If yes then you are at the right place. In this
article, we will share BSEB Board अतीत से वर्तमान कक्षा 6 Solution
Chapter 9 प्रथम साम्राज्य Pdf, These solutions are solved
subject experts from the latest edition books.
Bihar Board Class 6 Atit Se Vartman Chapter 9 Pratham Samrajya Questions and Answers
अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
■ आओ याद करें:
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
(क) सम्राट अशोक कहाँ का शासक था ?
(i) काशी
(ii) मगध
(iii) वैशाली
(iv) कलिंग
(ख) किसके उपदेश ने सम्राट अशोक को प्रभावित किया ?
(i) महावीर
(iii) कन्फ्यूसियस
(ii) महात्मा बुद्ध
(iv) ईसा मसीह
(ग) अशोक के साम्राज्य में जनपदीय न्यायालय के न्यायाधीश को कहा जाता था ?
(i) ग्रामिक
(ii) समाहर्ता
(iii) पुरोहित
(iv) राजुक
(घ) किस युद्ध को जीतने के बाद अशोक का मन दुःख से भर गया ?
(i) तक्षशिला
(ii) कलिंग
(iii) उज्जयिनी
(iv) सुवर्णगिरी
(ङ) सर्वप्रथम ब्राह्मी लिपि को किसने पढ़ा ?
(i) जेम्स प्रिंसेप
(ii) हेनरी
(iii)जेम्समिल
(iv) बेंथम
उत्तर – (क) →(ii), (ख)→(ii), (ग)→(iv), (घ)→(ii), (ङ)→(i) ।
2. निम्नलिखित सही वाक्यों के आगे (✓) व गलत वाक्यों के आगे (x) का चिह्न लगाओ।
(i) तक्षशिला उत्तर-पश्चिम और मध्य के लिए आने-जाने का मार्ग था ।
(ii) सम्राट अशोक ने अपने संदेश पुस्तकों में लिखवाए थे ।
(iii) कलिंग बंगाल का प्राचीन नाम था ।
(iv) अशोक के धम्म में पूजा-पाठ करना अनिवार्य था ।
(v) 1837 ई. में जेम्स प्रिंसेप नामक अंग्रेज विद्वान सर्वप्रथम ब्राह्मी लिपि को पढ़ा ।
(vi) अशोक के प्रशासन में प्रांतों को जिलों में बांटा गया था।
उत्तर – (i) √, (ii) ×, (iii) ×, (iv) ×, (v) √, (vi) V.
3. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर एक वाक्य में दीजिए :
(i) सम्राट अशोक की राजधानी कहाँ थी ?
उत्तर – सम्राट अशोक की राजधानी पाटलिपुत्र थी ।
(ii) आज कलिंग भारत के किस राज्य में है?
उत्तर - उड़ीसा राज्य में ।
(iii) अशोक के धम्म में निहित अच्छी बात को लिखें ।
उत्तर – अशोक के धम्म में निहित एक अच्छी बात यह थी कि
बड़ों का आदर किया जाना चाहिए और उनकी आज्ञा का पालन किया जाना चाहिए तथा बड़ों को भी अपने छोटों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए । अशोक के धम्म में अहिंसा और दान का बड़ा महत्त्व बतलाया गया है। अशोक के धम्म में गुलामों और मजदूरों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने, जीव-जन्तुओं से संयमपूर्वक व्यवहार करने की बात कही गई है ।
(iv) राजस्व संग्रहकर्ता के क्या कार्य थे ?
उत्तर – राजस्व संग्रहकर्ता (समाहर्ता ) का कार्य कर (Tax) इकट्ठा करना होता था ।
(v) भारत का राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है ?
उत्तर - भारत का राष्ट्रीय चिह्न सारनाथ स्थित अशोक स्तंभ से
लिया गया है जिसके शीर्ष पर चार सिंह हैं, जो एक-दूसरे की
ओर पीठ किए हुए बैठे हैं।
(vi) अशोक के ज्यादातर अभिलेख किस भाषा में लिखे गये हैं ?
उत्तर – प्राकृत भाषा में ।
4. अशोक के धम्म में निहित मानव-मूल्यों को लिखें।
उत्तर – अशोक के धम्म में निहित मानव-मूल्य निम्नलिखित हैं:
1. शुद्ध जीवन और शुद्ध आचरण पर बल ।
2. बड़ों का आदर करना और उनकी आज्ञा का पालन करना।
3. बड़ों के द्वारा छोटों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाना ।
4. अहिंसा का पालन करना ।
5. अपेक्षित दान देना ।
6. जीव मात्र का सम्मान करना ।
7. सत्य बोलना और दया-धर्म का पालन करना ।
8. मित्र, साथी, परिचित, सम्बन्धी, दास और नौकर के प्रति उचित व्यवहार करना ।
5. आओ चर्चा करें :
(i) अशोक ने अपने विचार प्राकृत भाषा में ही क्यों खुदवाए ?
उत्तर – अशोक के समय में भारत के अनेक प्रदेशों में प्राकृत भाषा और ब्राह्मी लिपि का प्रचलन था । अतः उन्होंने अपने विचारों को इसी भाषा में संदेश के रूप में शिलाओं और स्तंभों पर खुदवाए ।
(ii) अशोक के प्रशासन की कौन-कौन सी बातें आज के प्रशासन में भी देखने को मिलती हैं? चर्चा करें ।
उत्तर – अशोक के प्रशासन की निम्न बातें आज के प्रशासन में भी देखने को मिलती हैं
1. उच्च अधिकारी एवं मंत्रिपरिषद की सहायता से प्रशासन चलाना ।
2. राज्य के खजाने की देखरेख कोषाध्यक्ष के जिम्मे होना ।
3. समाहर्ता (कलेक्टर) द्वारा राजस्व वसूली होना ।
4. गुप्तचरों की मदद से सरकारी अधिकारियों के गलत क्रियाकलापों पर निगरानी रखना ।
5. देश का राज्यों (प्रान्तों) में राज्य का जिलों में तथा जिलों का गाँवों में विभक्त होना ।
6. गाँवों की देखभाल हेतु ग्राम मुखिया का होना ।
7. एक परिषद द्वारा नगर प्रशासन की देखभाल करना ।
8. न्यायालय के न्यायाधिशों की नियुक्ति देश के सर्वोच्च कार्यकारी अधिकारी द्वारा किया जाना आदि ।
(iii) अशोक अपने से पहले आने वाले राजाओं से किन बातों में अलग लगते हैं ?
उत्तर – अशोक अपने से पहले आने वाले राजाओं से बिल्कुल अलग लगते हैं क्योंकि उन्होंने साम्राज्य विस्तार, सुदृढ़ शासन व्यवस्था एवं सुव्यवस्थित न्याय प्रणाली के साथ-साथ लोक कल्याणकारी शासन की स्थापना की । धर्म-संरक्षण, हृदय की उदारता, कला के विकास एवं प्रजा- वात्सल्यता आदि प्रत्येक दृष्टिकोण से अशोक का स्थान सर्वोच्च है। उसने अपनी प्रजा
को सुखी बनाने के लिए कोई कोशिश नहीं छोड़ी।
6. आओ करके देखें :
(i) उन वस्तुओं की सूची बनाओ जिन पर अशोक चिह्न आपको मिलता है ।
उत्तर—भारत सरकार के पत्रों, गजटों, आदेश-पत्रों, कागजी नोटों एवं मुद्राओं, भारत सरकार के सेवक के बैजों आदि पर अशोक चिह्न मिलता है।
(ii) अशोक के धम्म में आप और कौन-कौन-सी बातों को जोड़ना चाहेंगे ?
उत्तर – सत्याग्रह और अहिंसा ।
(iii) बिहार में अशोक से जुड़े अभिलेखों की सूची बनाइए।
उत्तर:
1. सासाराम - लघु शिलालेख
2. रामपुरवा (चम्पारण) - स्तंभ लेख
3. लौरिया अरेराज (चम्पारण) - स्तंभ लेख
4. लौरिया नन्दनगढ़ (चम्पारण ) - स्तंभ लेख
5. जहानाबाद जिले की बराबर पहाड़ी – गुफा अभिलेख