Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 7 Hindi Kisalya Solutions Chapter 5 वीर कुँवर सिंह

Bihar Board Class 7 Hindi Kisalya Solutions Chapter 5 वीर कुँवर सिंह Text Book Questions and Answers and Summary

Bihar Board Class 7 Hindi Solutions Chapter 5 वीर कुँवर सिंह

प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर

पाठ से :

Veer Kumvar Singh Question Answer प्रश्न 1.

वीर कुँवर सिंह से संबंधित किसी एक प्रसंग का उल्लेख कीजिए जो आपको अविश्वसनीय लगता है।

उत्तर – वीर कुँवर सिंह से संबंधित उस शौर्य गाथा का प्रसंग आज भी चर्चित है जिस पर सहजता के साथ कोई विश्वास नहीं करता है क्योंकि ऐसे कार्य विरले ही कर पाते हैं। वह घटना है — कुँवर सिंह द्वारा अपना बायाँ हाथ काटकर गंगा मैया को अर्पित करना । जब अंग्रेजों की गोली गंगा पार करते समय उनके बाएँ हाथ में लगी तो उन्होंने तत्क्षण उस हाथ को काटकर गंगा मैया को भेंट चढ़ा दी । यही प्रसंग अविश्वसनीय लगता है।


Bihar Board Class 7 Hindi Book Solutions प्रश्न 2.

वीर कुँवर सिंह के जीवन से जुड़े कुछ घटनाक्रम तिथियों के साथ स्तंभ 'क' एवं स्तंभ 'ख' में दिए गए हैं, सही-सही उनका मिलान कीजिए ।

'क'      —   'ख'

(i) वीर कुँवर सिंह द्वारा स्वाधीनता

 की विजय पताका फहराना - 26 अप्रैल 1858

(ii) दानापुर सैनिक छावनी

की सैनिक टुकड़ी द्वारा विद्रोह - 23 अप्रैल, 1858

(iii) वीर कुँवर सिंह की मृत्यु - 25 जुलाई, 1857

(iv) अंग्रेजी फौज द्वारा 

जगदीशपुर पर अधिकार - 27 जुलाई, 1857

(v) आरा पर विजय - 13 अगस्त 1857

उत्तर :

'क'   —    'ख'

(i) वीर कुँवर सिंह द्वारा स्वाधीनता 

की विजय पताका फहराना - 23 अप्रैल, 1858

(ii) दानापुर सैनिक छावनी 

की सैनिक टुकड़ी द्वारा विद्रोह - 25 जुलाई, 1857

(iii) वीर कुँवर सिंह की मृत्यु - 26 अप्रैल 1858

(iv) अंग्रेजी फौज द्वारा 

जगदीशपुर पर अधिकार - 13 अगस्त 1857

(v) आरा पर विजय - 27 जुलाई, 1857


Bihar Board Class 7 Hindi Book PDF प्रश्न 3.

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए:

(क) वीर कुँवर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?

(ख) उनके माता-पिता का नाम क्या था ?

(ग) ब्रिटिश झंडे को किस नाम से जानते हैं ?

(घ) वीर कुँवर सिंह ने अपनी रियासत की जिम्मेवारी कब

संभाली ?

(ङ) कुँवर सिंह को किस क्षेत्र में ज्यादा रुचि थी ?

उत्तर :

(क) वीर कुँवर सिंह का जन्म भोजपुर (आरा) जिले के जगदीशपुर गाँव में हुआ था।

(ख) इनके पिता का नाम साहबजादा सिंह तथा माता का नाम पंचरतन कुँवर था ।

(ग) ब्रिटिश झंडे को 'यूनियन जैक' के नाम से जानते हैं ।

(घ) वीर कुँवर सिंह ने अपनी रियासत की जिम्मेदारी 1827 ई० में सँभाली ।

(ङ) कुँवर सिंह को घुड़सवारी, तलवारबाजी तथा कुश्ती लड़ने में विशेष रुचि थी ।


पाठ से आगे :

Bihar Board Class 7 Hindi Book Question Answer प्रश्न 1. 

वीर कुँवर सिंह के किस कार्य से आप ज्यादा प्रभावित हैं और क्यों ?

उत्तर – वीर कुँवर सिंह ने स्वयं अपना हाथ काटकर गंगा मैया की अर्पित कर दिया । इनके इस साहसपूर्ण कार्य से ज्यादा प्रभावित हूँ, क्योंकि इस प्रकार का कार्य कोई महान व्यक्ति ही कर सकता है। उन्होंने हमें संदेश दिया कि मातृभूमि की आजादी के लिए प्राण भी देना पड़े तो हँसते हुए न्योछावर कर

देना चाहिए ।


kislay class 7 solutions प्रश्न 2.

1857 की क्रांति के समय कुँवर सिंह की जगह आप होते तो क्या करते ?

उत्तर – 1857 की क्रांति के समय कुँवर सिंह की जगह मैं होता तो मैं भी मातृभूमि की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व अर्पित कर गुलामी की जंजीर तोड़ने का हर प्रयास करता, क्योंकि पराधीनता से बढ़कर कोई दूसरा कलंक नहीं होता है । जब पशु-पक्षी स्वतंत्र जीवन जीना चाहते हैं तो हम मानवों को स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए प्रयासरत होना ही चाहिए ।


Bseb Class 7 Hindi Solutions प्रश्न 3.

23 अप्रैल को बिहारवासी किस रूप में मनाते हैं?

उत्तर – 23 अप्रैल को बिहारवासी 'विजय दिवस' के रूप में मनाते हैं ।


Bihar Board Class 7 Hindi Solutions प्रश्न 4.

'वीर कुँवर सिंह एक योद्धा ही नहीं बल्कि एक कुशल नेतृत्वकर्ता भी थे । ” इस कथन के संबंध में अपना विचार व्यक्त कीजिए ।

उत्तर – किसी शक्तिशाली के विरुद्ध आवाज वही बुलंद करता है जिसमें शक्ति होती है। कुँवर सिंह कुशल योद्धा थे, इसीलिए विभिन्न रियासत के राजा एवं सैनिकों ने इनकी अगुवाई में अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लिया था। साथ ही इनके कुशल नेतृत्व के कारण ही उत्तर भारत के अनेक राजा संगठित

हुए थे। इनके युद्ध कौशल एवं रणनीति से अंग्रेजों के होश उड़ गए थे । छापामार युद्ध में इन्हें महारत हासिल था । दुश्मनों को उनके सामने से या तो भागना पड़ता था अथवा कटकर मरना पड़ता था। तात्पर्य यह कि कुँवर सिंह में कुशल योद्धा तथा कुशल नेतृत्वकर्ता दोनों गुण विद्यमान थे।


प्रश्न 5. वीर कुँवर सिंह के जीवन का कोई अंश क्या आपके जीवन से मेल खाता है? उल्लेख कीजिए तथा अपने मित्रों को बताइए ।

संकेत : छात्र स्वयं तैयार करें ।


व्याकरण:

प्रश्न 1. इन शब्दों के शुद्ध उच्चारण कीजिए:

कुँवर, जगदीशपुर, अविश्वसनीय, आजमगढ़, रणनीति, वीरप्रसविनी,

स्वतंत्रता, अवशेष, फाल्गुन, प्रसिद्ध ।

संकेत : छात्र स्वयं पढ़ें ।


प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची लिखिए :

उत्तर : (क) रियासत – राज्य

(ख) झंडा – पताका

(ग) भूमि - जमीन

(घ) स्वतंत्र - आजाद

(ङ) प्रतीक्षा - इन्तजार

(च) संकल्प - निश्चय


गतिविधि :

प्रश्न 1. वीर कुँवर सिंह की तरह बिहार के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यों के संबंध में अभिभावकों से चर्चा कर अपने साथियों को सुनाइए ।


प्रश्न 2. पठित पाठ के आधार पर एक लघु नाटक का निर्माण कर कक्षा में प्रस्तुत कीजिए ।

संकेत: इस खंड के दोनों प्रश्नों का उत्तर छात्र स्वयं करें ।


वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर का संकेताक्षर (क, ख, ग या

घ) लिखिए :

1.'वीर कुँवर सिंह' पाठ में किनकी बहादुरी का वर्णन किया गया है ?

(क) झाँसी की रानी

(ख) बाजीराव पेशवा

(ग) कुँवर सिंह

(घ) साहबजादा सिंह


2. कुँवर सिंह की माता का नाम था :

(क) गीता देवी

(ख) रजनी देवी

(ग) चन्द्रमुखी

(घ) पंचरतन कुँवर


3. कुँवर सिंह के पिता की मृत्यु हुई :

(क) 1827 में

(ख) 1782 में 

(ग) 1858 में 

(घ) 1910 में


4. कुँवर सिंह ने आरा पर विजय प्राप्त की :

(क) 13 अगस्त, 1857 को

(ख) 27 जुलाई, 1857 को

(ग) 25 जुलाई, 1857 को

(घ) 23 अप्रैल, 1858 को


5. कुँवर सिंह ने सुरंग का निर्माण कहाँ से कहाँ तक करवाया था ?

(क) आरा से भोजपुर तक

(ख) भोजपुर से जगदीशपुर तक

(ग) जगदीशपुर से आरा तक

(घ) जगदीशपुर से काल्पी तक


6. अंग्रेजी सेना ने जगदीशपुर पर अधिकार कर लिया :

(क) 27 जुलाई, 1857 को

(ख) 23 अप्रैल, 1858 को

(ग) 25 जुलाई, 1857 को

(घ) 13 अगस्त, 1857 को


7. अंग्रेजी झंडा का नाम था :

(क) तिरंगा

(ख) यूनियन जैक

(ग) ध्वज

(घ) किरण


8. आजमगढ़ पर कुँवर सिंह का कब्जा हुआ :

(क) 20 मार्च, 1858 को

(ख) 22 मार्च, 1858 को

(ग) 13 अगस्त, 1858 को

(घ) 26 अप्रैल, 1857 को


9. 'सुरंग' के अवशेष कहाँ हैं ?

(क) जगदीशपुर में

(ख) भोजपुर में

(ग) आरा में

(घ) सोन नदी के किनारे


10. प्रथम स्वातंत्र्य संग्राम किनके नेतृत्व में आरंभ हुआ ?

(क) कुँवर सिंह

(ख) लोकमान्य तिलक

(ग) लाला लाजपत राय

(घ) गाँधीजी

उत्तर : 1. (ग), 2. (घ), 3. (क), 4. (ख), 5. (ग), 6. (घ), 7. (ख), 8. (ख), 9. (ग), 10. (क) ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads