Bihar Board Class 7 Hindi Kisalya Solutions Chapter 4 दानी पेड़ Text Book Questions and Answers and Summary
Bihar Board Class 7 Hindi Solutions Chapter 4 दानी पेड़ – शेल स्लिवरस्टाइन
प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से :
Dani Ped Question Answer प्रश्न 1.
पेड़ से सब कुछ लेने के बाद भी आदमी खुश क्यों नहीं था ?
उत्तर – पेड़ से सब कुछ लेने के बाद भी आदमी इसलिए खुश नहीं। था क्योंकि वह बूढ़ा हो चुका था । उसके सब दाँत गिर चुके थे, जिससे वह फल नहीं चबा सकता था। अब वह शाखाओं पर न तो झूल सकता था और तने पर चढ़ सकता था। अब वह कमजोर होकर थक चुका था।
अपना सब कुछ दे देने पर भी पेड़ खुश क्यों था?
उत्तर – अपना सब कुछ दे देने पर भी पेड़ इसलिए खुश था क्योंकि वह दानी था । दानी को अपना सब कुछ दान में देकर बहुत संतोष मिलता है । उसे बड़ी खुशी मिलती है ।
Bihar Board Class 7 Hindi Book PDF प्रश्न 3.
पेड़ ने आदमी के बचपन से बुढ़ापे तक की किन-किन जरूरतों को पूरा किया ?
उत्तर- पेड़ ने आदमी के बचपन में अपने साथ खेलने दिया। थकने पर सोने के लिए अपनी छाया दी । जवानी में चीजें खरीदने के लिए उसे पैसे की जरूरत थी, जिसके लिए उसने फल दिए । घर बनाने की जरूरत उसने अपनी शाखाएँ देकर पूरी की । उसके नाव बनाने की जरूरत पूरी करने
के लिए उसने अपना तना दिया । बुढ़ापे में आराम से बैठने और सुस्ताने की जगह की जरूरत पूरी करने के लिए उसने अपना ढूँठ दिया ।
Bihar Board Class 7 Hindi Book Question Answer प्रश्न 4.
पेड़ को दानी क्यों कहा गया है ?
उत्तर– पेड़ को दानी इसलिए कहा गया है क्योकि उसका प्रत्येक अंग मनुष्य के काम आता है । वह अपने फूल, फल, डालियाँ, पत्ते, तना, जड़ें आदि सभी लोगों को दान में दे देता है।
kislay class 7 solutions प्रश्न 5.
बड़ा होने पर लड़का दुःखी क्यों रहने लगा ?
उत्तर – बड़ा होने पर लड़का बहुत-सी चीजें खरीदना चाहता था । लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन उसके पास रहने के लिए घर नहीं था। मछलियाँ पकड़ने के लिए नाव नहीं थी । इसलिए वह दुखी रहने लगा ।
Bseb Class 7 Hindi Solutions प्रश्न 6.
खाली जगहों को भरिए:
(क) पेड़ छोटे लड़के को….था।
(ख) वह पेड़ के साथ….खेलता था ।
(ग) मुझे पैसों की….. है ।
(घ) मैं …खरीदना चाहता हूँ ।
उत्तर : (क) पेड़ छोटे लड़के को बहुत प्यार करता था ।
(ख) वह पेड़ के साथ लुका-छिपी खेलता था ।
(ग) मुझे पैसों की जरूरत है।
(घ) मैं बहुत-सी चीजें खरीदना चाहता हूँ ।
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. दुनिया में पेड़ों की संख्या को लगातार कम किया जा
रहा है। अगर पेड़ों की संख्या इसी प्रकार कम होती जाए तो बीस वर्ष के बाद का समाज कैसा होगा ?
उत्तर – स्वार्थ से प्रेरित होकर आज के मनुष्य ने प्रकृति के सौन्दर्य को बिगाड़ दिया है। पेड़ों की लगातार कटाई होने से उनकी संख्या कम होती जा रही है। इससे विश्व का पर्यावरण असंतुलित हो गया है। पेड़ों की संख्या कम होते जाने से वर्षा की मात्रा में कमी हो गई है। इससे मरुभूमि का फैलाव हो रहा है तथा वातावरण गर्म हो रहा है। पेड़ों को काटकर मनुष्य अपनेआप के लिए खतरा मोल ले रहा है। यदि पेड़ों की कटाई जारी रही तो बीस वर्ष के बाद के समाज का बहुत बुरा हाल होगा ।
प्रश्न 2. पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है ?
उत्तर – पेड़ हमारे पर्यावरण में संतुलन बनाए रखते हैं। पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले उनकी लगातार कटाई पर रोक लगनी चाहिए । हरे-भरे पेड़ों को काटना अपराध माना गया है। पेड़ काटने के पहले वहाँ नए पेड़ लगा देना चाहिए। पेड़ कटने का काम बिना सरकार की अनुमति के
नहीं किया जाना चाहिए । सरकार के साथ-ही-साथ आम आदमी को भी आगे आना चाहिए ।
प्रश्न 3. दिए गए शब्दों का प्रयोग कर एक छोटी-सी कहानी लिखिए।
मेढ़क, तालाब, बगुला, बच्चे, मछली, साँप ।
उत्तर – एक तालाब था । तालाब में बहुत-सी छोटी-बड़ी मछलियाँ थीं । वहाँ बहुत-से मेढ़क भी थे । प्रतिदिन कुछ बच्चे आकर तालाब के किनारे खेलते थे । पानी में मछलियों को उछलते-कूदते देखकर बच्चे बहुत खुश होते थे । पानी के निकट बच्चों को आते देख मछलियाँ भाग जाती थीं । किनारे
के मेढ़क भी छपाक से पानी में कूदकर छिप जाते थे। अब बच्चे घर से आटे की छोटी-छोटी गोलियाँ बनाकर लाने लगे। वे उन गोलियों को एकएककर फेंकने लगे। धीरे-धीरे मछलियाँ आकर उन गोलियों को निगल लेती थीं । कभी-कभी मेढ़क भी कुछ गोलियाँ खा लेते थे। धीरे-धीरे मछलियों और मेढ़कों को उन बच्चों से दोस्ती हो गई । अब बच्चों को पानी के निकट देखकर मछलियाँ भागती नहीं थीं। अब वे किनारे आकर पानी से ऊपर मुँह निकालकर उछल-कूद करने लगती थीं। बच्चों को देखकर अब मेढ़क भी पानी में छलाँग नहीं लगाते थे। सभी एक-दूसरे को देखकर खुश हो जाते थे ।
रोज तालाब के किनारे आकर एक बगुला भी बैठता था। कुछ पर एक साँप भी छिपकर बैठा रहता था। कभी-कभी बगुला किसी छोटी मछली को अपनी चोंच से पकड़कर खा लेता था । साँप भी किसी मेढ़क को पकड़कर निगल लेता था। पहले बच्चों को यह देखकर बड़ा मजा आता था। किन्तु बाद में उन्हें बुरा लगने लगा । उन्हें मछलियों और मेढ़कों से दोस्ती जो हो गई थी। अब वे बगुला को उड़ा देते थे और साँप को भगा देते थे इस प्रकार बच्चे मछलियों और मेढ़कों की रक्षा करके खुश होते थे। मछलियाँ और मेढ़क भी खुश हो जाते थे ।
व्याकरण:
प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों का लिंग बताते हुए वाक्यों में प्रयोग कीजिए ।
उदाहरण: शाखा : (स्त्रीलिंग) लड़का पेड़ की शाखा पर झूलता था ।
आम, खिचड़ी, रंग, बन्धु ।
उत्तर : आम - (पुल्लिंग) आम फलों का राजा होता है । या, यह आम मीठा है ।
खिचड़ी - (स्त्रीलिंग) आज खाने में खिचड़ी बनी है।
रंग - (पुल्लिंग) इस कपड़े का रंग लाल है ।
बन्धु - (पुल्लिंग) यह मेरा बन्धु है ।
प्रश्न 2. निम्नलिखित वाक्य वर्तमान काल में है। इन्हें क्रमशः
भूतकाल और भविष्यत् काल में लिखिए ।
(क) मुझे पैसों की जरूरत है। ( वर्तमान काल )
………(भूत काल)
…….(भविष्यत् काल )
(ख) मैं तुम्हें कुछ देना चाहता हूँ । ( वर्तमान काल )
……..( भूत काल)
………(भविष्यत् काल )
(ग) क्या तुम मुझे नांव दे सकते हो ? ( वर्तमान काल )
…….…( भूत काल)
…….(भविष्यत् काल )
उत्तर : (क) मुझे पैसों की जरूरत थी ।
मुझे पैसों की जरूरत होगी ।
(ख) मैं तुम्हें कुछ देना चाहता था ।
मैं तुम्हें कुछ देना चाहूँगा।
(ग) क्या तुम मुझे नाव दे सकते थे ?
क्या तुम मुझे नाव दोगे ?
प्रश्न 3. कोष्ठक में दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा कीजिए:
(क) युवक सभी….को काटकर ले गया । ( शाखा, शाखाओं)
(ख) आदमी ने तना से नाव….। ( बनाई,बनाया)
(ग) कई साल बीत…..।(गए, गया)
(घ) वह …..की माला बनाता था । (फूल, फूलों )
(ङ) मुझे….की जरूरत है । (पैसों, पैसा)
उत्तर – (क) शाखाओं, (ख) बनाई, (ग) गए, (घ) फूलों, (ङ) पैसों ।
गतिविधि :
प्रश्न: आप अपने आस-पास के पेड़ों की सूची बनाइए तथा बड़े समूह में साथियों से चर्चा कीजिए कि ये पेड़ हमारे दैनिक जीवन में किस प्रकार उपयोगी हैं ?
उत्तर- संकेत : छात्र स्वयं करें ।