Bihar Board Class 7 Hindi Kisalya Solutions Chapter 2 नचिकेता Text Book Questions and Answers and Summary
Bihar Board Class 7 Hindi Solutions Chapter 2 नचिकेता -कठोपनिषद् से
प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से:
Nachiketa Question Answer प्रश्न 1.
Bihar Board Class 7 Hindi Book PDF प्रश्न 3.
Bihar Board Class 7 Hindi Book Question Answer प्रश्न 4.
kislay class 7 solutions प्रश्न 5.
Bseb Class 7 Hindi Solutions प्रश्न 6.
संधि—
समास :
नचिकेता कौन था?..
उत्तर- नचिकेता महर्षि बाजश्रवा का पुत्र था। वह पितृभक्त, दृढ़ विचारोंवाला, सत्य और धर्म के प्रति श्रद्धा रखनेवाला था।
उत्तर- नचिकेता महर्षि बाजश्रवा का पुत्र था। वह पितृभक्त, दृढ़ विचारोंवाला, सत्य और धर्म के प्रति श्रद्धा रखनेवाला था।
Bihar Board Class 7 Hindi Book Solutions प्रश्न 2.
नचिकेता क्यों दुःखी हुआ? उसने अपने पिता से क्या कहा?
उत्तर-नचिकेता यह देखकर दुखी हुआ क्योकि उसके पिता महर्षि बाजश्रवा ऐसी गायें ब्राह्मणों को दान स्वरूप दे रहे थे, जो कमजोर, बूढ़ी और दूध न देनेवाली थीं। उसने अपने पिताजी से कहा कि उन्होंने तो महायज्ञ में अपना सर्वस्व दान में देने का निश्चय किया था, किन्तु वे अपनी प्रिया चीजो के स्थान पर दी एवं कमजोर गाय दान कर रहे हैं।
उत्तर-नचिकेता यह देखकर दुखी हुआ क्योकि उसके पिता महर्षि बाजश्रवा ऐसी गायें ब्राह्मणों को दान स्वरूप दे रहे थे, जो कमजोर, बूढ़ी और दूध न देनेवाली थीं। उसने अपने पिताजी से कहा कि उन्होंने तो महायज्ञ में अपना सर्वस्व दान में देने का निश्चय किया था, किन्तु वे अपनी प्रिया चीजो के स्थान पर दी एवं कमजोर गाय दान कर रहे हैं।
Bihar Board Class 7 Hindi Book PDF प्रश्न 3.
नचिकेता यमपुरी किस लिए गया?
उत्तर- महर्षि बाजनबा ने कोध में आकर नचिकेता से कहा कि वे उसे यमराज को दान में देगे । नचिकेता यमपरी इसलिए गया क्योंकि उसके पिता ने उसे वहाँ जाने की आज्ञा दी थी।
उत्तर- महर्षि बाजनबा ने कोध में आकर नचिकेता से कहा कि वे उसे यमराज को दान में देगे । नचिकेता यमपरी इसलिए गया क्योंकि उसके पिता ने उसे वहाँ जाने की आज्ञा दी थी।
Bihar Board Class 7 Hindi Book Question Answer प्रश्न 4.
नचिकेता को यमपुरी के मुख्य द्वार पर क्यों रुकना पड़ा?
उत्तर- नचिकेता को यमपुरी के मुख्य द्वार पर इसलिए रोक लिया गया क्योकि उस समय यमराज यमपुरी से कहीं बाहर गए हुए थे।
उत्तर- नचिकेता को यमपुरी के मुख्य द्वार पर इसलिए रोक लिया गया क्योकि उस समय यमराज यमपुरी से कहीं बाहर गए हुए थे।
kislay class 7 solutions प्रश्न 5.
नचिकेता ने पहला वर क्या माँगा?
उत्तर- नचिकेता ने पहला बर यह माँगा कि उसके पिताजी का क्रोध उस पर से शान्त हो जाए और उन्हें सर्वमेध यज्ञ का सुफल प्राप्त हो।
उत्तर- नचिकेता ने पहला बर यह माँगा कि उसके पिताजी का क्रोध उस पर से शान्त हो जाए और उन्हें सर्वमेध यज्ञ का सुफल प्राप्त हो।
Bseb Class 7 Hindi Solutions प्रश्न 6.
नचिकेता ने दुसरा और तीसरा बर क्या माँगा?
उत्तर- नचिकेता ने दूसरा वर यह माँगा कि जिस विद्या से भय उत्पन्न न हो, वह विद्या उसे प्राप्त हो । उसने तीसरा वर माँगा कि यमराज उसे आत्मा का रहस्य समझाएँ।
प्रश्न 7. किसने, किससे कहा?
उत्तर- नचिकेता ने दूसरा वर यह माँगा कि जिस विद्या से भय उत्पन्न न हो, वह विद्या उसे प्राप्त हो । उसने तीसरा वर माँगा कि यमराज उसे आत्मा का रहस्य समझाएँ।
प्रश्न 7. किसने, किससे कहा?
(क) "मृत्यु के मुख में पहुंचकर कोई नहीं लौटा वत्स!"
उत्तर- महर्षि वाजश्रवा ने अपने पुत्र नचिकेता से कहा ।
(ख) 'छोटा मुँह और बड़ी बात करता है। यज्ञ की मुझे चिन्ता होनी चाहिए, तुझे नहीं।"
उत्तर- महर्षि वाजत्रवा ने नचिकेता से कहा।
(ग) "आप तो यमपुरी जाने की आज्ञा पहले ही दे चुके हैं। अब कुछ भी कहना मेरे लिए निरर्थक है।"
उत्तर - नचिकेता ने अपने पिता महर्षि बाजश्रवा से कहा।
पाठ से आगे :
प्रश्न 1.
महर्षि बाजनवा अगर गायों को ब्राह्मणों को दान में दे देते तो क्या होता?
उत्तर- महर्षि बाजनवा अगर कमजोर, बूढी और दूध न देनेवाली गायें ब्राह्मणों को दान में दे देते हो उनका सर्वमेध यज्ञ निमाल हो जाता।
प्रश्न 2.
प्रश्न 2.
यज्ञ से क्या तात्पर्य है?
उत्तर- वेद सम्बन्धी वह आवश्यक कर्म है जिसमें सभी देवताओं का पूजन तथा घी आदि द्वारा हवन होता है। इससे देवता प्रसन्न होते हैं और वातावरण शुद्ध होता है।
प्रश्न 3.
उत्तर- वेद सम्बन्धी वह आवश्यक कर्म है जिसमें सभी देवताओं का पूजन तथा घी आदि द्वारा हवन होता है। इससे देवता प्रसन्न होते हैं और वातावरण शुद्ध होता है।
प्रश्न 3.
अगर आपको तीन बर माँगने के लिए कहा जाय तो आप क्या माँगेंगे?
उत्तर- अगर मुझे तीन बर मांगने के लिए कहा जाए तो मैं पाहला वर मौगंगा कि मैं सदा सत्य के मार्ग पर चलें । मैं दूसरा वर माँगेंगा कि मैं कभी किसी का अहित न करूं और तीसरा वर मांगूंगा कि मैं सदा अपने कर्तव्य का पालन निष्ठापूर्वक करें ।
प्रश्न 4.
उत्तर- अगर मुझे तीन बर मांगने के लिए कहा जाए तो मैं पाहला वर मौगंगा कि मैं सदा सत्य के मार्ग पर चलें । मैं दूसरा वर माँगेंगा कि मैं कभी किसी का अहित न करूं और तीसरा वर मांगूंगा कि मैं सदा अपने कर्तव्य का पालन निष्ठापूर्वक करें ।
प्रश्न 4.
नचिकेता 'साधु-प्रवृति' का था। 'साधु प्रवृत्ति' से आप क्या समझते हैं?
उत्तर- 'साधु' का अर्थ है धार्मिक पुरुष या सज्जन व्यक्ति । 'प्रवृत्ति' का अर्थ है चित्त का किसी और लगाव या झुकाव । "साध-प्रवृत्ति' का तात्पर्य है, वह व्यक्ति, जो सञ्जन हो, जिसका लगाव धर्म की ओर हो तथा अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा हो।
उत्तर- 'साधु' का अर्थ है धार्मिक पुरुष या सज्जन व्यक्ति । 'प्रवृत्ति' का अर्थ है चित्त का किसी और लगाव या झुकाव । "साध-प्रवृत्ति' का तात्पर्य है, वह व्यक्ति, जो सञ्जन हो, जिसका लगाव धर्म की ओर हो तथा अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा हो।
व्याकरण:
प्रश्न 1. पर्यायवाची शब्द लिखिए :
उत्तर-
(क) पुत्र -वत्स, बेटा, तनय ।
प्रश्न 1. पर्यायवाची शब्द लिखिए :
उत्तर-
(क) पुत्र -वत्स, बेटा, तनय ।
(ख) पिता –जनक, जन्मदाता, बाप ।
(ग) यमराज -धर्मराज, यमपुरुष, यमनाह ।
(घ) गाय -गौ, धेनु, गैया।
(ड) साधु -सज्जन, सत्पुरुष, सन्त ।
प्रश्न 2. बिपरीतार्थक शब्द लिखिए :
उत्तर :
(क) सत्य - असत्य
(ख) धर्म - अधर्म
(ङ) सम्पन्न - –विपन्न
(ग) सहिष्णु -असहिष्णु
प्रश्न 3. देखिए, समझिए और लिखिए :
पितृभक्त - पित + भक्त
प्रश्न 3. देखिए, समझिए और लिखिए :
पितृभक्त - पित + भक्त
महायज्ञ – महा + यज्ञ
सहनशक्ति - सहन + शक्ति
ब्रह्मवाक्य - ब्रह्म + वाक्य
मुखमंडल - मुख + मंडल
कर्मनिष्ठ - कर्म + निष्ठ
गौशाला - गौ + शाला
आत्मज्ञानी - आत्म + ज्ञानी
प्रश्न 4. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए :
(क) जो पिता की भक्ति करता हो।
(ख) जो सब कुछ जानता हो
(ग) जिसने आत्मा का रहस्य जान लिया हो
(घ) जिसने दृढ निश्चय कर लिया हो
(ड) जो सहनशील हो।
उत्तर :
उत्तर :
(क) पितृभक्ति, (ख) सर्वज्ञ, (ग) आत्मज्ञानी, (घ) दृढ़ निश्चयी,. (ड) सहिष्णु। .
व्याकरण सम्बन्धी विशेष :
संधि—
महर्षि = महा + ऋषि ।
यज्ञ = यज् + न ।
निश्चित = निः + चित ।
शुभारम्भ = शुभ + आरम्भ ।
पूर्णाहुति = पूर्ण + आहुति ।
निष्फल = निः + फल ।
क्रोधावेश = क्रोध + आवेश ।
निश्चय = निः + चय ।
सर्वोपरि = सर्व + उपरि ।
आशीर्वाद = आशीः + बाद ।
अत्यन्त = अति + अन्त ।
संकल्प = सम् + कल्प ।
नमस्कार = नमः + कार ।
अल्पावस्था = अल्प + अवस्था ।
तथास्तु = तथा + अस्तु ।
समास :
पितृभक्त - पिता का भक्त - तत्पुरुष समास ।
मुखमण्डल = मुख का मण्डल -तात्पुरुष समास ।
यथासमय = समय के अनुसार-अव्ययीभाव समास
गोशाला = गायों के लिए शाला (घर)-तत्पुरुष समास ।
महायज्ञ = महान जो यज्ञ -कर्मधारय समास ।
सहनशक्ति = सहने की शक्ति -तत्पुरुष समास
यमराज = यम के राजा -तत्पुरुष समास।
यज्ञशाला - यज्ञ के लिए शाला - तत्पुरुष समास ।
दृढनिश्चयी = दृढ निश्चय करनेवाला -कर्मधारय समास ।
निरुत्तर = बिना उत्तर के -अव्ययीभाव समास ।
भूखा-प्यासा = भूखा और प्यासा - द्वन्द्व समास ।
जाषि कुमार = ऋषि का कुमार - तत्पुरुष समास ।
आश्चर्यचकित = आश्चर्य से चकित - तत्पुरुष समास ।
अल्पावस्था = अल्प अवस्था -कर्मधारय समास ।
कर्मनिष्ठा = कर्म में निष्ठा - तत्पुरुष समास ।
सुफल = सुन्दर फल - कर्मधारय समास ।
ज्ञानी-ध्यानी = जानी और ध्यानी - द्वन्द्व समास ।
आत्मज्ञानी = आत्मा का ज्ञानी - तत्पुरुष समास ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर का संकेताक्षर (क, ख, ग या ,घ) लिखिए :
1. नचिकेता क्या था?
(क) उदंड
(क) उदंड
(ख) पितृभक्त
(ग) मूर्ख
(घ) शरारती
2. बाजवा ने कौन-सा यज्ञ किया?
(क) राजसूय
(क) राजसूय
(ख) अश्वमेघ
(ग) सर्वमेध
(घ) गायत्री यज्ञ
3. बाजवा ने नचिकेता को दान में किसे दिया?
(क) पंडित को
(क) पंडित को
(ख) यमराज को
(ग) गुरु को
(घ) ब्राह्मणों को
4. नचिकेता किस प्रवृत्ति का बालक था?
(क) अहिंसक
(क) अहिंसक
(ख) साधु
(ग) उदार
(घ) त्यागी
5. यज्ञ के अन्त में बाजभवा के मन में या आ गया?
(क) क्रोध
(क) क्रोध
(ख) स्मरण
(ग) लोभ
(घ) मोह
6.
(क) दो
(ख) चार
(ग) तीन
(घ) पाँच
7.बाजधवा यज्ञ के अन्त में कैसी गाय दान में दे रहे थे?
(क) बढी .
(क) दो
(ख) चार
(ग) तीन
(घ) पाँच
7.बाजधवा यज्ञ के अन्त में कैसी गाय दान में दे रहे थे?
(क) बढी .
(ख) दूधवाली
(ग) बन्ध्या
(घ)
8. यम के द्वार पर नचिकेता कितने दिन भूखे-प्यासे बैठा रहा
(क) चार दिन
(क) चार दिन
(ख)दो दिन
(ग) तीन दिन
(घ) मा
9. 'छोटा मुँह और बड़ी बात करता है।' किसने कहा?
(क) यमराज ने
(क) यमराज ने
(ख) बाजश्रवा ने
(ग) नचिकेता ने
(घ) कोई नहीं
10. 'नचिकेता' पाठ किस ग्रंथ से संकलित है?
(क) महाभारत
(क) महाभारत
(ख) रामायण
(ग) पंचतंत्र
(घ) कठोपनिषद
उत्तर :
उत्तर :
1. (ख), 2. (ग), 3. (ख), 4. (ख), 5. (ग), 6. (ग), 7. (क), 8. (ग), 9. (ख), 10. (घ)।