Bihar Board Class 6 Hindi Kisalya Solutions Chapter 16 स्वार्थी दानव Text Book Questions and Answers and Summary
Bihar Board Class 6 Hindi Solutions Chapter 16 स्वार्थी दानव
हिन्दी किसलय भाग 1
16. स्वार्थी दानव
- ऑस्कर वाइल्ड
प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से :
प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के चार-चार विकल्प दिए गए हैं,
उचित विकल्प के सामने (✓) का निशान लगाइए ।
(क) दानव के बाग में सतालू के कितने पेड़ थे ?
(i) आठ
(ii) दस
(iii) बारह
(iv) चौदह
(ख) दानव अपने मित्र के पास कितने वर्षों तक रुका था ?
(i) छः
(ii) सात
(iii) आठ
(iv) नौ
(ग) इस कहानी के लेखक कौन हैं ?
(i) ऑस्कर वाइल्ड
(ii) प्रो. रामजी सहाय
(iii) कॉनिस
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (क) –(iii), (ख)–(ii), (ग) – (i)
स्वार्थी दानव ने बाग के चारों ओर ऊँची दीवार क्यों खड़ी कर दी ?
उत्तर – दानव स्वार्थी था । इस स्वार्थ के कारण उसे अपने बाग में बच्चों का खेलना अच्छा नहीं लगा । इसीलिए उसने बाग के चारों तरफ ऊँची दीवार खड़ी कर दी, ताकि कोई उसके बाग में घुस न सके ।
बाग के चारों ओर ऊँची दीवार खड़ी करने का क्या परिणाम हुआ ?
उत्तर- बाग के चारों ओर ऊँची दीवार खड़ी करने का परिणाम यह हुआ कि बच्चों का खेलना बन्द हो गया। सड़क धूल और कंकड़ों से भरी थी। बच्चे दीवार की चारों ओर घूमते तथा चर्चा करते कि बाग के अन्दर हमलोग कितना खुश थे। बच्चों की इस व्यथा के कारण उसके बाग में वसंत
ने आना बन्द कर दिया, जबकि सर्वत्र वसंत आ गया था ।
स्वार्थी दानव ने बाग में कौन-सा अद्भुत दृश्य देखा?
उत्तर- एक दिन शाम के समय दानव कपड़े पहन रहा था। अचानक उसकी दृष्टि बाग के सबसे अन्तिम कोने के एक पेड़ पर पड़ी, जो सुन्दर उजली कलियों से लदा था। उसकी डालियाँ सुनहली थी और उसमें चाँदी की तरह उजले फल लटक रहे थे। उसके नीचे वही छोटा बच्चा खड़ा था जिसे वह बहुत प्यार करता था ।
छोटा लड़का घायल कैसे हो गया था ?
उत्तर – छोटा बालक प्रेम की रक्षा में अर्थात् किसी के उपकार का बदला.चुकाने में घायल हो गया । जैसा कि दानव के आक्रोश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बालक ने उत्तर दिया- "ये प्रेम के घाव हैं।"
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. (क) 'लेकिन बच्चे सबसे सुन्दर फूल हैं।' स्वार्थी दानव ने ऐसा क्यों सोचा ?
(ख) 'ये प्रेम के घाव हैं।' छोटे लड़के के कहने का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : (क) स्वार्थी दानव ने ऐसा इसलिए सोचा क्योंकि सुन्दर फूल भी बच्चों को पाकर ही खिला था । जब तक बच्चे नहीं आए, बाग में जाड़ा ही छाया रहा। तात्पर्य यह कि खिले फूलों से बाग का सौन्दर्य बढ़ता है किंतु खेलते बच्चों से फूलों का सौन्दर्य बढ़ जाता है ।
(ख) छोटे लड़के के कहने का अभिप्राय है कि जब कोई किसी के प्रेम के बंधन से बँधा होता है तो वह सारी सीमाओं को लाँघ उसके पास पहुँचना अपना कर्तव्य समझता है । इसीलिए वह अपने प्रेमी के प्रेम से घायल हो जाता है जिसे प्रेम का घाव कहते हैं ।
स्वार्थी दानव को कब महसूस हुआ कि उसने बहुत बड़ी गलती की है ?
उत्तर – स्वार्थी दानव को अपनी गलती तब महसूस हुई जब उसने देखा कि छोटा बच्चा पेड़ पर चढ़ने के लिए रो रहा है। पेड़ ने अपनी डालियों को नीचे झुका दिया ताकि बच्चा उस पर चढ़ सके और वह भी फूलों से लद सके। क्योंकि पेड़ बच्चों को पाकर कलियों से लदे थे तथा चिड़ियाँ खुशी से ग़ाने लगी थीं ।
प्रश्न 3. 'अनधिकार प्रवेश करनेवालों को सजा मिलेगी।' ऐसा वाक्य और कहाँ कहाँ लिखा जाता है ?
उत्तर – ऐसा वाक्य उन स्थानों पर लिखा जाता है जो सामान्य लोगों के लिए नहीं होता अथवा जिनकी सुरक्षा में देश की सुरक्षा निहित होती है। जैसे— राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा विशिष्ट लोगों के निवास स्थान, विधानसभा, लोकसभा, प्रतिरक्षा प्रतिष्ठान आदि ।
भारतवर्ष में कौन-कौन सी ऋतुएँ हैं? आपको सबसे अच्छी ऋतु कौन-सी लगती है ? तर्क सहित उत्तर दीजिए।
उत्तर- भारत में छः ऋतुएँ क्रम से आती हैं- वसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद्, शिशिर, हेमन्त । लेकिन इनमें वसंत ऋतु हमें सबसे अच्छी लगती है। इस ऋतु में न अधिक गर्मी रहती है और न ही अधिक जाड़ा। पेड़पौधे इसी ऋतु में आकर नये पत्ते धारण करते हैं । वातावरण मधुमय तथा समशीतोष्ण रहता है।
प्रश्न 5. शीत ऋतु एवं वसंत ऋतु में प्रकृति के दृश्यों का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।
उत्तर- शीत ऋतु में हाड़ कंपाने वाली ठंड रहती है। अधिक ठंड के कारण पेड़ के पत्ते पीले पड़ जाते हैं तथा फूल खिलना बन्द हो जाते हैं जबकि वसंत ऋतु में वातावरण समशीतोष्ण रहता है। पेड़-पौधे पुराने पत्ते गिरा देते हैं तथा नये पत्ते धारण करते हैं और फूलों से लद जाते हैं। प्रकृति में अनोखा परिवर्तन आ जाता है। लोग चैन की साँस लेते हैं, क्योंकि इसमें शीत लहर का भय नहीं रहता है।
व्याकरण :
प्रश्न 1. 'अन' उपसर्ग लगाकर पाँच शब्द बनाइए ।
उत्तर- अनधिकार, अनादर, अनासक्त, अनुपयुक्त, अनीश्वर ।
प्रश्न 2. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द बताइए :
उत्तर : (क) दोपहर के पहले का समय - पूर्वाह्न
(ख) दोपहर के बाद का समय - अपराह्न
(ग) अपना मतलब निकालने वाला - स्वार्थी
(घ) दूसरों पर दया करने वाला - दयालु
(ङ) दूसरों पर उपकार करने वाला - परोपकारी
प्रश्न 3. इस पाठ में आए पाँच विशेषण शब्दों को चुनकर लिखिए ।
उत्तर – ऊँची, सुन्दर, स्वार्थी, उजली, उत्तरी ।
प्रश्न 4. पढ़िए, समझिए और वाक्य रचना बदलिए:
(क) मैं बच्चों को पेड़ पर चढ़ने देने वाला नहीं हूँ ।
उत्तर – मैं बच्चों को पेड़ पर चढ़ने नहीं दूँगा ।
(ख) फूल खिलनेवाले हैं।
उत्तर- फूल खिलेंगे ।
(ग) छोटी चिड़िया गानेवाली है।
उत्तर-छोटी चिड़िया गाएगी ।
(घ) दानव उसे तलवार से दो टूक करने वाला है ।
उत्तर - दानव उसे तलवार से दो टूक कर देगा ।
(ङ) अपराह्न में स्कूल बन्द होनेवाला है ।
उत्तर -अपराह्न में स्कूल बन्द होगा ।
कुछ करने को :
प्रश्न 1. क्या स्वार्थी लोगों को इस प्रकार की सजा देना उचित है ? अपने साथियों से चर्चा कीजिए और लिखिए ।
संकेत : छात्र स्वयं करें ।