Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 17 बैलगाड़ी का दाम Text Book Questions and Answers and Summary
Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions बैलगाड़ी का दाम
प्रश्नोत्तर
1. अपने बारे में बताएँ
BailGadi Ka Dam Question Answer प्रश्न (क)
आपने कहाँ-कहाँ बैलगाड़ी देखी है ?
उत्तर- हमने अपने गाँव में बैलगाड़ी देखी है।
(ख) आपने मंडी में क्या-क्या देखा ?
उत्तर – हमने मंडी में आलु, प्याज, सब्जी, चावल, तेल इत्यादि थोक भाव में बिकते देखा।
2. अपनी समझ से बताएँ
(क) "आखिर मेरा भी नाम चतुरसेन है।" चतुरसेन ने ऐसा क्यों कहा होगा ?
उत्तर - नाम के जैसा ही मनुष्य का गुण होता है। इसीलिए चतुरसेन अपने को चतुर (चालाक) मान कर बोला होगा ।
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions प्रश्न (ख)
किसान बैलगाड़ी का उपयोग क्यों करते हैं ?
उत्तर – किसान बैलगाड़ी का उपयोग, अन्न- भूसा, घास इत्यादि ढोने में करते हैं।
3. पाठ से बताएँ
(क) भोलाराम मंडी क्यों जा रहा था ?
उत्तर – भोलाराम मंडी भूसे बेचने के लिए जा रहा था।
(ख) भोलाराम के होश क्यों उड़ गये ?
उत्तर - अपने को ठगे जाने से भोलाराम के होश उड़ गये ।
(ग) चतुरसेन ने भूसा का दाम कितना बताया ?
उत्तर- चतुरसेन ने भूसा का दाम "छोटे बच्चे की मुट्ठी में भरकर सिक्के लगाया ।
(घ) चतुरसेन ने धनीराम के बेटे से क्या कहा ?
उत्तर- चतुरसेन ने धनीराम के बेटे से कहा – “जाओ बेटा, अपने बापू से कहो, अब किसी भोले किसान को ठगने की कोशिश न करें। "
4. इनके उल्टे अर्थ वाले शब्द बताएँ
(क) लादना
(ख) ज्यादा
(ग) साथ-साथ
(घ) रूकना
(ङ) माँगना
(च) बढ़िया
(छ) खुश
(ज) सामने
उत्तर-
(क) लादना - उतारना
(ख) ज्यादा - कम
(ग) साथ-साथ - अकेले
(घ) रूकना - बढ़ना
(ङ) माँगना - देना
(च) बढ़िया - खराब
(छ) खुश - नाखुश
(ज) सामने - पीछे
5. दिए गए शब्दों को वाक्य में प्रयोग करें—
(क) बैल, (ख) मंडी, (ग) भोला, (घ) बर्बाद, (ङ) मजा,
उत्तर- (क) बैल - बैलों की जोड़ी अच्छी है।
(ख) मंडी - मंडी में अन्न, फल, भूसा आदि बिकते हैं।
(ग) भोला - भोला होना ठीक नहीं है।
(घ) बर्बाद - बर्बाद मत करो ।
(ङ) मजा - मजा चखाना अच्छी बात है।
6. खाली स्थानों को भरें
(क) एक गाँव में भोलाराम नामक एक….रहता था।
उत्तर – एक गाँव में भोलाराम नामक एक किसान रहता था।
(ख) रास्ते में उसे एक…मिला, जिसका नाम धनीराम था।
उत्तर - रास्ते में उसे एक व्यापारी मिला, जिसका नाम धनीराम था।
(ग) आपने तो केवल….खरीदा है।
उत्तर - आपने तो केवल भूसा खरीदा है।
(घ) सिक्के उसकी…..में भरकर दे दीजिए ।
उत्तर- सिक्के उसकी मुट्ठी में भरकर दे दीजिए।
(ङ) धनीराम समझ गया कि वह ….गया है।
उत्तर – धनीराम समझ गया कि वह फँस गया है।
7. सही वाक्य के आगे (✓) चिह्न तथा गलत वाक्य के आगे (x) चिह्न लगाएँ—
( क ) भोलाराम पड़ोसी के बैलगाड़ी लेकर मंडी जा रहा था । (x)
(ख) भोलाराम ने भूसे का दाम सात रुपये बताया । (✓)
(ग) धनीराम सात रुपये में ही भूसा और बैलगाड़ी दोनों ही खरीदना चाहता था। (✓)
(घ) धनीराम का बेटा चतुरसेन था । (x)
(ङ) चतुरसेन सचमुच में चतुर (चालाक) था। (✓)