Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 18 हम सब Text Book Questions and Answers and Summary
Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions हम सब
प्रश्नोत्तर
1. आइए बातें करें
Hum Sab Question Answer प्रश्न (क)
अपने विद्यालय को सुन्दर बनाने के लिए आप क्या-क्या करेंगे ?
उत्तर – अपने विद्यालय को सुन्दर बनाने के लिए हम विद्यालय में बाग लगाएँगे। सफाई पर
विशेष ध्यान रखेंगे। विद्यालय के हरेक वस्तुओं को उचित स्थान पर जगह देंगे।
(ख) किसी बहादुर बच्चे की कहानी सुनाइए ।
उत्तर – हमारे वर्ग में रमेश बड़ा बहादुर बच्चा है। एक दिन वह स्कूल आ रहा था। रास्ते में एक गड्ढे में एक बच्चा डूब रहा था उसने जल्दी से एक रस्सी फेंककर बच्चा को निकाला । स्कूल और गाँव में उसकी बहादुरी की खूब चर्चा है।
2. पाठ से बताएँ
(क) हमारे देश का नाम क्या है ?
उत्तर – हमारे देश का नाम भारत है।
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions प्रश्न (ख)
हमारा देश हमें कैसा लगता है ?
उत्तर- हमारा देश हमें प्यारा लगता है ।
(ग) हमारे देश के चार बेटे कौन-कौन हैं ?
उत्तर- हमारे देश के चार बेटे हिन्दू मुस्लिम-सिक्ख इसाई हैं।
(घ) हमें किस कोशिश को नाकाम करना चाहिए ?
उत्तर- देशवासी के बीच नफरत पैदा करने वालों की कोशिश को हमें नाकाम करना चाहिए ।
3. अर्थ / भाव से मिलती हुई पंक्ति कविता में से ढूँढ़कर लिखें।
उत्तर-अर्थ / भाव
( क ) हमलोग जात-पात की बातें नहीं
करें, हम सभी आदमी हैं और
मिलकर खुश रहें।
(ख) हमलोगों का भारत की धरती
पर खेलते-कूदते विकास हुआ है,
हम यहीं बड़े हुए हैं, हमलोग में
आपस में खूब प्यार है।
(ग) हमें एक चीज जरूर सोचना
चाहिए कि अगर हमारा देश
सुरक्षित है, तब ही हम भी
सुरक्षित हैं, क्योंकि हमें देश से
ही सबकुछ मिलता है।
पंक्ति
जात-पात की बात करें मत
मानव दिवस मनाएँ ।
गोदी इसकी खेल पले हैं
हममें पूरा प्यार है ।
भारत है तो हम सब हैं
मन में यही विचार करें।
4. हमें कविता में कुछ काम करने तथा कुछ काम नहीं करने की सलाह दी गई है। आइए इसकी सूची बनाएँ
कौन काम करें
मिल-जुलकर कर रहें
नफरत फैलाने वालों की
कोशिश को नाकाम करें
कौन काम न करें
जात-पात की बात न करें।
हम सब कभी न डरें।
5. दिये गये शब्दों के अर्थ लिखें ।
(क) मानव, (ख) दिवस, (ग) नाकाम, (घ) जतन, (ङ) कोशिश।
उत्तर- (क) मानव = आदमी।
(ख) दिवस = दिन
(ग) नाकाम = बेकार
(घ) कोशिश = प्रयास
(ङ) जतन = मेहनत
6. दिए गए शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करें।
उत्तर- (क) प्यारा - प्यारा भारत देश हमारा।
(ख) गोदी - गोदी में खेले हैं हम चार ।
(ग) तोड़ना - तोड़ना मत परस्पर प्यार।
(घ) कोशिश - कोशिश करना सदैव भारत रक्षा की।
(ङ) खून - खून पसीना बहाकर भारत की रक्षा करना ।
(च) विचार - विचार कर लो भारत की रक्षा हमारी रक्षा है।
(छ) पसीना - पसीना बहाकर भारत की रक्षा करना।
7. खाली स्थानों को भरें।
उत्तर-( क ) देश हमारा भारत प्यारा
इसके बेटे चार हैं
गोदी इसकी खेल पले हैं
हम में पूरा प्यार है।
(ख) खून-पसीना एक करेंगे
मिलकर जतन करेंगे
हम तो हैं भारत के बच्चे
हम न कभी डरेंगे ।
8. अधूरे वाक्यों को मिलाकर सही एवं पूरा वाक्य बनाएँ
उत्तर - हम जात-पात की बात नहीं कर मानव दिवस मनाएँ ।
हमारे प्यारे भारत देश के चार बेटे हैं
हमें अपने बीच के प्रेम को तोड़ने की हर कोशिश बेकार करनी चाहिए।
हमें यह समझ लेना चाहिए कि भारत सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं।
हम भारत के बच्चे कभी नहीं डरेंगे।
9. आपस में मिल-जुलकर रहने से क्या-क्या लाभ हैं ?
उत्तर – आपस में मिल-जुलकर रहने से दुश्मनों की हर कोशिश नाकाम होंगे। हम सब सदैव उन्नति करते रहेंगे ।