Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 14 सूरज एक काम अनेक

Bihar Board Class 5 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 14 सूरज एक काम अनेक

BSEB Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Text Book Suraj Ek Kaam Anek Questions and Answers

अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर 

बताइए :

Bihar Board Class 5 Paryavaran Book Solutions प्रश्न 1. 

खम्भों पर लगाई जानेवाली पट्टिका से क्या होने वाला है ?

उत्तर – खम्भों पर लगाई जाने वाली पट्टिका से अंधेरी रात में भी बिना बिजली के बल्ब जलने वाला है।


Bihar Board Class 5 Paryavaran Book Solution प्रश्न 2. 

ऐसा किस प्रकार हो सकता है ? अपने दोस्तों से चर्चा

कर अनुमान लगाइए ।

उत्तर– सौर पट्टिका दिन में सूर्य प्रकाश को अवशोषित कर ताप (ऊर्जा) को एकत्रित करती है तथा रात में जब सूर्य की रोशनी समाप्त हो जाती है तब उस ऊर्जा का उपयोग प्रकाश ऊर्जा या अन्य यांत्रिक कार्यों के लिए करता है ।


सूरज एक काम अनेक Class 5 Bihar Board प्रश्न 2. प्रश्न 3 

दिन में सूरज हमारे किस-किस काम आता है ?

उत्तर – दिन में सूरज हमें रोशनी देता है। रोशनी ऊर्जा का एक रूप है, उसी रोशनी से हम अपना सभी दैनिक कार्य करते हैं । इस प्रकार सूरज दिन में रोशनी देकर हमें सभी कार्यों में मदद करता है।


सूरज एक काम अनेक के प्रश्न उत्तर Bihar Board प्रश्न 4 

दिन में सूरज के प्रकाश की रोशनी रहती है। रात को

रोशनी किस-किस तरह से होती है? अपने दोस्तों से चर्चा करके सूची बनाइए ।

उत्तर – रात में बिजली के अलावे सौर पट्टिका से बल्ब जलेंगे और रोशनी होगी ।


Bihar Board Class 5 Paryavaran Solution प्रश्न 5. 

सूरज का प्रकाश हमारे क्या काम आता है ?.

उत्तर – सूरज के प्रकाश से ऊर्जा प्राप्त होती है जिसका उपयोग हम 'सोलर सेल' तथा 'सोलर कुकर' में करते हैं ।


Suraj Ek Kaam Anek Class 5 Question Answer Bihar Board प्रश्न 6. 

सूरज का ताप हमारे क्या-क्या काम आता है ?

उत्तर- सूरज के ताप में बहुत शक्ति होती है जिसका उपयोग हम विभिन्न कार्यों में करते हैं । सूरज की इस तापीय शक्ति को सौर ऊर्जा भी कहते हैं। इसी ऊर्जा से सोलर सेल तथा सोलर कुकर आदि उपकरण चलते हैं।


प्रश्न 7. दीपाली ने 'सौर कुकर' के बारे में क्या बताया होगा ?

आप सोचकर कम से कम चार बातें लिखिए ।

उत्तर – दीपाली ने सौर कुकर के बारे में निम्नांकित बातें बताया :

(i) सौर कुकर की दीवारें और पेंदी काले रंग से पुती होती हैं ।

(ii) इसका ऊपरी ढक्कन पारदर्शी काँच का होता है।

(iii) इसमें लगा दर्पण प्रकाश की किरणों को अंदर रखी खाने की चीजों पर डालता है।

(iv) इससे अंदर रखे ऐलुमिनियम के डिब्बों में रखा खाना पक जाता है।


प्रश्न 8. किस रंग के कागज से ढँकने पर प्लेट ज्यादा गरम होती है ?

उत्तर – काले रंग के कागज से ढँकने पर प्लेट सबसे ज्यादा गरम होती है।


प्रश्न 9. सौर कुकर की दीवारें और पेंदी को काला क्यों किया होता है।

उत्तर – चूँकि हम जानते हैं कि काला रंग ऊष्मा तथा प्रकाश का अच्छा अवशोषक होता है, जो उक्त ऊर्जा को अधिक मात्रा में अवशोषित करता है। यही कारण है कि सौर कुकर की दीवारें और पेंदी को काला रंग किया जाता है।


प्रश्न 10. ये ऊर्जा के स्रोत कभी समाप्त हो सकते हैं या नहीं? क्यों ?

उत्तर—सौर ऊर्जा प्रकृतिप्रदत्त है, जो कभी समाप्त होने वाला नहीं है यानी ये ऊर्जा के प्राकृतिक स्रोत हैं क्योंकि सूर्य में इतनी ऊष्मा हाइड्रोजन के संलयन से उत्पन्न होती है ।


प्रश्न 11. सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने से हमें क्या-क्या लाभ

है ?

उत्तर – सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने से हमें एक तो इंधनों की बचत होगी, साथ-ही-साथ खर्च भी कम लगेंगे तथा सरलता से हमें ऊर्जा भी प्राप्त होगी।


प्रश्न 12. सौर उपकरणों का उपयोग किन दिनों में नहीं हो सकता है ? क्यों ?

उत्तर – सौर-उपकरणों का उपयोग वर्षा के दिनों में तथा जाड़े के दिनों में नहीं हो सकता है क्योंकि वर्षा तथा जाड़े के दिनों में दिन में कभी-कभी सूर्य दिखाई ही नहीं देता है जिससे सौर ऊर्जा सोलर प्लेट को प्राप्त ही नहीं हो पाती और बल्ब नहीं जल पाते हैं ।


अति महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) :

प्रश्न 1. निम्नांकित प्रश्नों के चार-चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए

हैं जिनमें केवल एक सही है। सही उत्तर का क्रमाक्षर लिखें ।

1. खंभों पर लगाई जानेवाली पट्टिका किस धातु की बनी होती है?

(क) लोहा

(ख) शीशा 

(ग) टीन

(घ) ताँबा


2. लोहे के खंभे पर लगाई जानेवाली पट्टिका को क्या कहते हैं ?

(क) सौर पट्टिका

(ख) चंन्द्र पट्टिका

(ग) ऊष्मक

(घ) सौर कुकर


3. सौर पट्टिका के लिए आवश्यक है :

(क) जल

(ख) सूर्य-प्रकाश

(ग) चन्द्र प्रकाश

(घ) अग्नि


4. सौर पट्टिका से जुड़ा बल्ब जलता है :

(क) केवल रात में

(ख) केवल दिन में

(ग) रात-दिन दोनों में

(घ) इनमें से कोई नहीं


5. सूर्य के प्रकाश में है :

(क) ऊर्जा

(ख) शक्ति

(ग) ऊष्मा/ताप

(घ) इनमें से सभी


6. सौर कुकर के अंदर का भाग होता है

(क) काला

(ख) उजला

(ग) पीला

(घ) इनमें से सभी


7. सौर कुकर में लगा होता है :

(क) शीशा

(ख) लकड़ी

(ग) टीन

(घ) इनमें सभी


8. सौर कुकर एक….डिब्बा है:

(क) एककोण 

(ख) त्रिकोण

(ग) चौकोर

(घ) इनमें सभी


9. सौर कुकर की दीवारें और पेंदी रंगी होती हैं

(क) सफेद रंग से

(ख) काले रंग से

(ग) हरे रंग से

(घ) पीले रंग से


10. सौर कुकर का ऊपरी ढक्कन बना होता है :

(क) काँच का

(ख) लकड़ी का

(ग) ऐलुमिनियम का

(घ) स्टील का


उत्तर : 1. (ख), 2. (क), 3. (ख), 4. (क), 5. (घ), 6. (क), 7. (घ),8. (ग), 9. (ख), 10. (क) ।


रिक्त स्थानों की पूर्ति ( Fill in the blanks) :

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति बगल के शब्दों से करें

1. सौर कुकर का ऊपरी ढक्कन…काँच का बना होता है ।

(अपारदर्शी/पारदर्शी)

2. सफेद रंगऊष्मा को अवशोषित करता है । ( अधिक / कम)

3. काला रंग...... ऊष्मा को अवशोषित करता है । (कम / अधिक)

4…..ऊर्जा का विशाल स्रोत है। (चन्द्रमा/सूर्य)

5.सौर कुकर की दीवारें तथा पेंदी….रंग से रंगी होती हैं ।

(उजले/काले)

उत्तर — 1. पारदर्शी, 2. कम, 3. अधिक, 4. सूर्य, 5. काले।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads