Bihar Board Class 5 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 13 पानी और हम
BSEB Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Text Book Pani Aur Hum Questions and Answers
अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
बताइए :
पानी और हम का प्रश्न उत्तर Bihar Board Class 5 प्रश्न 1.
आपके यहाँ जिस तरह से पानी आता है, उस चित्र पर निशान लगाइए । अगर किसी अलग तरीके से आता है, तो लिखिए।
उत्तर – रामू के घर में जिस तरीके से पानी आता है उसी तरीके से मेरे घर में भी पानी आता है। कभी-कभी बगल के कुएँ से भी पानी आता है।
Bihar Board Class 5 Paryavaran Book Solution प्रश्न 2.
इनके अलावे पानी के और स्रोत कौन-कौन से हैं?
उत्तर – इनके अलावे पानी के अन्य स्रोत नदी, तालाब आदि हैं, जहाँ से पानी पीने के लिए तो नहीं लेकिन अन्य कार्यों के लिए आता ।
Bihar Board Class 5 Paryavaran or Hum प्रश्न 3.
मयंक और मैरी के यहाँ जिस तरह से पानी आता है, उसमें क्या अन्तर है ? लिखिए ।
उत्तर – मयंक तथा मैरी के यहाँ जिस तरह से पानी आता है उसमें निम्नांकित अंतर हैं :
(i) मयंक के घर सार्वजनिक नल से पानी आता है जबकि मैरी के घर अपना नल से पानी आता है।
(ii) सार्वजनिक नल पर लंबी लाइन लगाना पड़ता है, लेकिन मैरी के अपना नल पर कोई लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है।,
(iii) मयंक के घर सार्वजनिक नल के कारण केवल दिन में दो बार ही पानी आता है जबकि मैरी के घर इच्छानुसार जब चाहे पानी आता है।
Paryavaran Class 5 Bihar Board Solution प्रश्न 4.
क्या कभी मैरी को भी मयंक की तरह लम्बी लाइन में खड़े होकर पानी लेना और उसके लिए झगड़ा करना पड़ सकता है ? चर्चा करके लिखिए ।
उत्तर—नहीं, क्योंकि मैरी को अपना बोरिंग, टंकी तथा नल है। उसे कभी भी झगड़ा करने की आवश्यकता नहीं है ।
Pani or Hum Question Answer प्रश्न 5.
हम पानी का उपयोग किन-किन कार्यों को करने के लिए करते है ?
उत्तर—हम पानी का उपयोग पीने, धोने, स्नान करने से लेकर सिंचाई कार्यों तक के लिए करते हैं ।
बताइए :
Bihar Board Class 5 Paryavaran Book Solution प्रश्न 1.क्या आपने कभी अपने आस-पास ऐसा दृश्य देखा है ? अपने अनुभव लिखिए ।
उत्तर – हम अपने आस-पास (जलमग्न खेत-खलिहान) वाला दृश्य कभी नहीं देखा है।
Paryavaran aur hum class 5 प्रश्न 2.
यदि आपने नहीं देखा है तो पता लगाइए कि आपके इलाके में क्या कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी ?
उत्तर – हमने अपने आस-पास जलमग्न खेत-खलिहान वाला दृश्य तो नहीं देखा है लेकिन अपने इलाके में एक बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसके बारे में सुना है।
18 अगस्त, 2008 की काली अँधेरी रात थी । दो-तीन दिनों से बारिश हो रही थी । सभी लोग अपने-अपने घरों में सोए हुए थे। अचानक शोर हुआ—बाद आ गई, बाढ़ आ गई। सभी लोग चीखने-चिल्लाने लगे। कुछ लोग भागकर ऊँची जगह तलाशने लगे तो कुछ ने घर की छतों और छप्परों पर अपना
ठिकाना बना लिया। वृक्ष पर चढ़कर भी लोगों ने अपनी जान बचाने की कोशिश की । बाढ़ का पानी बढ़ता गया और गाँव के गाँव जलमग्न हो गए।
बताइए :
(पृष्ठ 90-91 )
प्रश्न 1. पता करके लिखिए कि 2008 में बिहार के किन-किन 'इलाकों में बाढ़ आई थी ?
उत्तर - 2008 में बिहार राज्य के उत्तरी-पूर्वी भागों; जैसे- दरभंगा, समस्तीपुर आदि इलाकों में भयंकर बाढ़ आई ।
प्रश्न 2. वहाँ के लोगों को किस तरह की परेशानियों का सामना.करना पड़ा ? (दिए गए चित्रों की भी मदद ले सकते हैं।)
उत्तर – बाढ़ के कारण वहाँ के लोग काफी संकट में थे। लोग सहायता की पुकार कर रहे थे। लोगों को भोजन, पीने का पानी, वस्त्र, दवाइयाँ आदि की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें ये सब भी समय से उपलब्ध नहीं हो रहे थे, सरकार ने भी सहायता सामग्रियाँ पहुँचाने का प्रयास कर रही थी ।
प्रश्न 3. परेशानियों से निकलने के लिए क्या-क्या किया गया ?
उत्तर – परेशानियों से बचने के लिए लोगों को सर्वप्रथम ऊँचे स्थान पर पहुँचाया गया। साथ-ही-साथ पानी कम होने पर टेंट, दवाइयाँ और खाने की सामग्री सहायता के रूप में पहुँचायी गई । देश के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोगों ने मदद की।
प्रश्न 4. परेशानियों से निकालने के लिए किस प्रकार की मदद की गई ?
उत्तर–परेशानियों से बचने के लिए उन्हें नाव मुहैया की गई, जिसके द्वारा वे ऊँचे स्थान पर पहुँच सके। सरकार ने भी जान-माल की रक्षा के लिए मोटरवोट की व्यवस्था की। इसके अतिरिक्त लोगों की मदद के लिए सैनिकों को भी लगाया गया ।
प्रश्न 5. बाढ़ आने से निम्नलिखित चीजों पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर – बाढ़ आने से इन चीजों पर निम्नांकित प्रभाव पड़ता है
मकान : कच्चे मकान गिर जाते हैं, पक्के मकान डूब जाते हैं ।
पेयजल : पेयजल का अभाव हो जाता है ।
संचार के साधन : संचार के साधन अवरुद्ध हो जाते हैं ।
यातायात : यह प्रभावित हो जाता ।
बिजली : बिजली की व्यवस्था अवरुद्ध हो जाती है ।
मवेशी : मवेशी डूब या बह जाते हैं ।
मछली पककड़ने वाली नाव : राहत कार्य में लगा दिए जाते हैं।
फसलें : फसलें पूर्णतः बर्बाद हो जाती हैं।
स्वास्थ्य : बाढ़ से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो जाता है।
प्रश्न 6. आपके अनुसार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए क्याक्या करना चाहिए?
उत्तर – बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए निम्नांकित उपाय करने चाहिए :
(i) सर्वप्रथम नदियों के तटबंध की मरम्मत करना चाहिए ताकि वर्षा के दिनों में पानी तटबंध के बाहर न आ सके।
(ii) लोगों को नीची जगहों पर घर बनाने से मना किया जाए ।
(iii) आपात स्थिति के लिए आवश्यक सामग्री; जैसे— नाव, लट्ठा, भोजन सामग्री, दवाइयाँ आदि की व्यवस्थाएँ रखी जाएँ, तभी हम बाढ़ की स्थिति से निपट सकते हैं ।
प्रश्न 7. क्या बाढ़ के कुछ लाभकारी प्रभाव भी हो सकते हैं? अपने साथियों से चर्चा कर लिखिए ।
उत्तर- - बाढ़ कुछ लाभकारी प्रभाव भी हमें देखने को मिलता है जो निम्नांकित हैं :
(i) बाढ़ से खेतों की पूर्णतः सिंचाई तो होती ही है साथ ही साथ खेतों की उर्वरा शक्ति में भी वृद्धि हो जाती है, जिससे फसलें खूब लगती हैं ।
(ii) खेतों के बेकार हानिकारक तत्व बहकर अन्यत्र चले जाते हैं और हानिकारक कीटों का नाश हो जाता है।
इस प्रकार बाढ़ के कुछ लाभकारी प्रभाव हमें देखने को मिलता है |
अति महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) :
प्रश्न 1. निम्नांकित प्रश्नों के चार-चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं जिनमें केवल एक सही है। सही उत्तर का क्रमाक्षर लिखें ।
1. पेयजल है :
(क) नदी के जल
(ख) तालाब के जल
(ग) हैण्डपम्प के जल
(घ) समुद्र के जल
2. किसके घर दिनभर पानी आता है ?
(क) मयंक
(ख) सीमा
(ग) मैरी
(घ) इनमें से सभी के घर
3. पानी का उपयोग होता है, केवल :
(क) पीने के लिए
(ख) कपड़ा धोने के लिए
(ग) केवल सिंचाई के लिए
(घ) इनमें से सभी
4. सिंचाई के लिए जल प्राप्त होता है :
(क) केवल नदी से
(ख) केवल नहर से
(ग) केवल तालाब से
(घ) इनमें से सभी
5. पानी के बिना जिन्दा नहीं रह सकते:
(क) केवल मनुष्य
(ख) केवल मछलियाँ
(ग) केवल फसलें
(घ) इनमें से सभी
6. बाढ़ आती है :
(क) केवल नदी के जल से
(ख) केवल वर्षा के जल से
(ग) क और ख दोनों से
(घ) इनमें से कोई नहीं
7. बाढ़ एक प्राकृतिक :
(क) आपदा है
(ख) संकट है
(ग) विपत्ति है
(घ) इनमें से सभी
8. बाढ़ से क्षति होती है
(क) जान-माल की
(ख) सम्पत्ति की
(ग) घर की
(घ) इनमें से सभी
9. बाढ़ में किसकी क्षति नहीं होती है ?
(क) मकान
(ख) यातायात
(ग) मवेशी
(घ) जल
10. बाढ़ आने से निम्नलिखित में से किस पर प्रभाव पड़ता है ?
(क) पेयजल
(ख) फसलें
(घ) इन सभी पर
(ग) स्वास्थ्य
उत्तर : 1. (ग), 2. (ग), 3. (घ), 4. (घ) 5. (घ), 6. (ग), 7. (घ), 8. (घ), 9. (घ) 10. (घ) ।
रिक्त स्थानों की पूर्ति ( Fill in the blanks) :
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति बगल के शब्दों से करें :
1. एक बार मेरे इलाके …..आई । (बाढ़, वर्षा)
2. छोटी-छोटी नदियों का जल… नदियों में जाता है।
(छोटी,बड़ी)
3. बड़ी नदियों का जल बहकर सामान्यतः….में जाता है।
(नदी, समुद्र)
4……से खेत खलिहान जलमग्न हो जाते हैं । (बाढ़, फसल)।
5….से जान-माल और सम्पत्ति का काफी नुकसान होता है।
(फसल, बाढ़)
उत्तर : 1. बाढ़, 2. बड़ी, 3. समुद्र, 4. बाढ़, 5. बाढ़।