Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 15 हमारा जंगल

Bihar Board Class 5 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 15 हमारा जंगल 

BSEB Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Text Book Hamara Jungle Questions and Answers  

पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर

अभ्यास :

bihar board class 5 paryavaran book solutionbihar board class 5 paryavaran book solutionbihar board class 5 paryavaran book solutionBihar Board Class 5 Paryavaran Book Solution प्रश्न 1. 

सभी बच्चे कहाँ घूमने जानेवाले हैं?

उत्तर – सभी बच्चे वाल्मीकि अभयारण्य घूमने जाने वाले हैं।


Bihar Board Class 5 Paryavaran Book Question Answer प्रश्न 2. 

उसके लिए उन्होंने क्या-क्या तैयारियाँ की हैं?

उत्तर – उसके लिए बच्चों ने निम्नांकित तैयारियाँ की हैं :

सबों के खाने की सामग्री, झोला, पेंसिल, खाली कागज, कैंची,रबड़, रस्सी, रूई, डिटॉल आदि की व्यवस्था पूरी कर ली है।


हमारा जंगल के प्रश्न उत्तर Class 5 Bihar Board प्रश्न 3. 

आपको क्या लगता है कि हिरणों के झुंड में हलचल क्यों हुई?

उत्तर – बाघों के आने की आहट के अभास के कारण हिरणों के झुंड में हलचल हुई ।


Bihar Board Class 5 Paryavaran Solution प्रश्न 4. 

बच्चों ने जंगल में क्या-क्या देखा?

उत्तर- बच्चों ने जंगल में तरह-तरह के पेड़-पौधे तथा जीव-जन्तुओं को देखा। एक बाघ और हिरण के झुंड को तो आमने-सामने देखा।


Hamara Jungle Class 5 Bihar Board प्रश्न 5. 

कौन-सा नजारा था, जिसको देखकर सभी दंग रह गए ?

उत्तर – जंगल में एक नजारा देखने को मिला जिससे सभी आश्चर्यचकित रह गए। एक बाघ झाड़ियों से निकला, जिससे देखकर हिरणों के झुंड घबरा गया और इधर-उधर भागने लगा। हम सभी भौंचक्के रह गए।


प्रश्न 6. जंगल बगीचे से कैसे अलग है? लिखिए ।

उत्तर – जंगल और बगीचा में निम्नांकित अंतर हैं :


जंगल बगीचा 
(i) जंगल में तरह-तरह के पेड़-पौधे और औषधियाँ
पाई जाती हैं ।
(i) बगीचे में अधिकांशतः
फलदार वृक्ष होते हैं। जैसे—आम,लीची, अमरूद आदि ।
(ii) जंगल में तरह-तरह के
जानवर पाए जाते हैं । जैसे—शेर, हिरण आदि ।
(ii) बगीचा में जानवर तो
नहीं लेकिन चिड़ियाँ पाई जाती है।
(iii) जंगलों पर सरकार का
संरक्षण सकता है ।
(iii) बगीच पर स्वयं का संरक्षण हो रहता है ।

प्रश्न 7. जंगल से हमें क्या-क्या मिलता है ? लिखिए |

उत्तर - जंगल से हमें जलावन, जामुन तथा शहद मिलता है। इसके अलावे बहुत-सी चीजें मिलती हैं।


प्रश्न 8. अगर राहुल की बात सही है तो फिर छुईमुई का परिवार जलावन व अन्य चीजों की व्यवस्था कैसे करेगा? अपने दोस्तों के साथ चर्चा करके लिखिए ।

उत्तर – राहुल के अनुसार जंगल खत्म हो रहे हैं और उसमें रहनेवाले जानवरों की संख्या भी कम हो रही है। लेकिन छुईमुई का परिवार जलावन व अन्य चीजों की व्यवस्था उसी जंगल से करेगा। जंगल के जो बेकार सूखी लकड़ियाँ व अन्य अपशिष्ट पदार्थ हैं, वे उसी का उपयोग इंधन व अन्य कार्यों

में कर सकता है अन्यथा नहीं ।


प्रश्न 9. अगर सारे जंगल ख़त्म हो जाएँगे तो क्या होगा ?

उत्तर – यदि सारे जंगल खत्म हो जाएँगे तो जंगल में रहनेवाले सारे जीव-जन्तु तो समाप्त हो ही जाएँगे साथ-ही-साथ पेड़-पौधे भी खत्म हो जाएँगे, जिसका प्रभाव पर्यावरण पर पड़ेगा और सारी सृष्टि ही समाप्त हो जाएगी।


प्रश्न 10. जंगलों को खत्म होने से बचाने के लिए क्या क्या किया जा सकता है ?

उत्तर – जंगलों को खत्म होने से बचाने के लिए निम्नांकित बातों पर ध्यान दिया जा सकता है :

(i) जंगलों के पेड़-पौधों की कटाई पर रोक लागई जाय ।

(ii) पुराने पेड़-पौधे के स्थान पर नए पेड़-पौधे लगाए जाएँ।

(iii) पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाय ।

(iv) लोगों द्वारा धरहरा की परम्परा अपनाई जाय आदि ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads