Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 18 आज़ादी में जीवन
BSEB Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions Azadi Mein Jeevan -भगवती प्रसाद द्विवेदी
अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
बातचीत के लिए :
Azadi mein jeevan Question Answer प्रश्न 1.
चिड़ियाघर में आपने किन-किन पशु-पक्षियों को देखा है ?
उत्तर – चिड़ियाघर में हमने बाघ, सिंह, हरिण, गैंडा, भालू, घड़ियाल, बंदर, मोर, तोता, साँप आदि को देखा है।
प्रश्न 2. चिड़ियाघर में पशु-पक्षियों के रहने, खाने-पीने की कैसी व्यवस्था की जाती है ?
उत्तर – चिड़ियाघर में पशु-पक्षियों के रहने के लिए घर बनाये जाते हैं । उनके खाने-पीने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है । हर पशु-पक्षी का घर एवं भोजन उनके स्वभाव के अनुकूल दिया जाता है।
प्रश्न 3. पालतू पशुओं को जंगल में एवं जंगली पशुओं को घर में रखा जाए तो क्या होगा ?
उत्तर – पालतू पशु को जंगल में तथा जंगली पशु को घर में रखा जाए तो दोनों का जीवन कष्टमय प्रतीत होगा ।
प्रश्न 4. जलीय जंतुओं को यदि स्थल पर रखा जाय तो उन्हें क्याक्या कठिनाइयाँ आ सकती हैं ?
उत्तर – जलीय, जन्तुओं को यदि स्थल पर रखा जाए तो वह मर जाएगा, क्योंकि जल ही उसका जीवन होता है।
प्रश्न 5. हम किन-किन पक्षियों को पालते हैं और क्यों ?
उत्तर – हम तोता, मोर, मुर्गी, कबूतर, बत्तख आदि को इसलिए पालते हैं, क्योंकि तोता मनुष्य की तरह बोलता है । मयूर पंख फैलाकर नाच दिखाता है तथा मुर्गी, कबूतर एवं बत्तख को माँस एवं अंडा खाने के लिए पालते हैं ।
आपकी समझ से :
प्रश्न 1. प्रत्येक पशु-पक्षी आज़ाद रहना चाहता है लेकिन इंसान कई पशु-पक्षियों को बन्धक बनाकर रखते हैं? आपके अनुसार क्या यह उचित है ?
उत्तर – ईश्वर ने प्रत्येक जीव की रचना वातावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने के लिए की है। लेकिन मनुष्य अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए उन्हें कैद करके रखते हैं जो उचित नहीं है ।
Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution प्रश्न 2.
आपको अपना घर क्यों प्यारा लगता है ?
उत्तर – हमें अपना घर इसलिए प्यारा लगता है, क्योंकि इसमें सुरक्षा महसूस करते हैं। अपनी इच्छानुसार काम करते हैं, सोते हैं तथा पढ़ते-लिखते । हम बन्धनमुक्त होकर बिना किसी बांधा के खुशीपूर्वक रहते हैं।
प्रश्न 3. मनचाहा भोजन, कपड़े, खिलौने आदि न मिलने पर आप क्या करते हैं ?
उत्तर – मनचाहा भोजन, कपड़े, खिलौने आदि न मिलने पर हम इन्हें प्राप्त करने का प्रयास करते हैं ।
Class 5 Hindi Book Question Answer Bihar Board प्रश्न 4.
पशु-पक्षी स्वतंत्रतापूर्वक रह सकें, इसके लिए हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर – पशु-पक्षी स्वतंत्रतापूर्वक रह सकें, इसके लिए हमें उसकी आज़ादी में विघ्न डालने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
प्रश्न 5. दी गई पंक्तियों को पढ़िए और बताइए कि ये पंक्तियाँ किनके लिए कही गई हैं ?
(क) सुख-सुविधा मनचाहा भोजन फिर भी चहक न पाते ।
(ख) वहाँ गुलामी का वह जीवन उसको रास न आता ।
(ग) जल से बाहर रहकर जीना, उसको नहीं गवारा ।
(घ) फूलों की डाली प्यारी ।
उत्तर :
(क) पिंजरे में बन्द पक्षी के लिए कहा गया है।
(ख) पिंजरे में कैद शेर के लिए कहा गया है।
(ग) यह मछली के लिए कहा गया है, क्योंकि मछली को जल से बाहर निकालने पर वह दम तोड़ देती ह।
(घ) फूलों की सुन्दरता डाली में खिले होने पर ही होती है। तोड़ लेने पर वे मुरझा जाते हैं।
प्रश्न 6. नीचे कुछ चित्र दिए गए हैं इनके लिए कविता में से उपयुक्त पंक्तियाँ छाँटकर लिखें ।
मैना सुग्गा पिंजरे में
हो बंद दुखी हो जाते,
सुख-सुविधा, मनचाहा भोजन
फिर भी चहक न पाते ।
मुस्काती कलियों को है
फूलों की डाली प्यारी,
अगर तोड़ लेता कोई
तो मुरझाती बेचारी
चिड़ियाघर में कैद शेर
हरदम दहाड़ गुर्राता,
वहाँ गुलामी का वह जीवन
उसको रास न आता ।
आज़ादी की बातें :
प्रश्न 1. आपके लिए आज़ादी के क्या-क्या मतलब हैं ? (✓) लगाइए :
(क) अपनी बात जी भरकर कहना (✓)
(ख) किसी को कुछ भी कहना (x)
(ग) छुट्टी का दिन (x)
(घ) लड्डू खाने का दिन (x)
(ङ) मनपसंद कहानी पढ़ना (✓)
उत्तर – अपनी बात जी भरकर कहना, मनपसंद कहानी पढ़ना ।
प्रश्न 2. बताइए, आज़ादी का क्या मतलब होगा ?
(क) चिड़िया के लिए - पेड़ के फलों को खाना, चहकना ।
(ख) शेर के लिए - दहाड़ना-गुर्राना, शिकार करना ।
(ग) मछली के लिए - मचलना
(घ) आपकी बहन के लिए - गीत गाना |
(ङ) आपके भाई के लिए ।- खेलना ।
प्रश्न 3. आपने अपने आस-पास ऐसा ज़रूर देखा होगा :
• बंदर, भालू के गले में रस्सी बाँधकर उन्हें नचाना
• रंग-बिरंगी चिड़ियों को पिंजरे में कैद करके उन्हें बेचना
• सर्कस में हाथियों, शेरों और अन्य पशु-पक्षियों से करतब करवाना
• घरों में तोते, मछलियों को पालना ।
प्रश्न (क) क्या आपको यह सही लगता है? क्यों ?
उत्तर – यह मुझे अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि ईश्वर ने सबको स्वतंत्र रूप से विचरण करने तथा प्राकृतिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए रचना की है ।
प्रश्न (ख) पशु-पक्षी कैद में रहते हुए कैसा महसूस करते होंगे?
उत्तर – पशु-पक्षी कैद में रहते हुए कष्ट महसूस करते होंगे, क्योंकि उनकी स्वच्छन्दता पर अंकुश लग जाता है ।
प्रश्न (ग) अगर आपको कोई कैद करके रखे तो आपको कैसा लगेगा ?
उत्तर – यदि हमें कोई कैद करके रखता है तो हमें अति कष्ट महसूस होगा, क्योंकि बंधन के कारण हमारी सारी इच्छाएँ नष्ट हो जाएँगी । हम अपने मन से कोई भी काम नहीं कर सकेंगे ।
कविता में से :
प्रश्न 1. कलियाँ कब मुस्कातीं एवं कब मुरझा जाती हैं ?
उत्तर–कलियाँ फूलों की डाली में मुस्काती हैं और तोड़ने पर मुरझा जाती हैं ।
प्रश्न 2. तोता-मैना पिंजरे में मनचाहा भोजन मिलने के बाद भी खुश क्यों नहीं रह पाते ?
उत्तर—तोता-मैना पिंजरे में मनचाहा भोजन मिलने के बाद भी खुश इसलिए नहीं है, क्योंकि वह पिंजरे में बंद है, पराधीन है। उसकी स्वच्छन्दता छीन ली गई है।
Bseb Class 5 Hindi Solution प्रश्न 3.
शेर चिड़ियाघर में क्यों नहीं रहना चाहता ?
उत्तर – शेर को जंगल का राजा कहा जाता है । वह जंगल में निर्भय होकर विचरण करता है। शिकार करता है । जानवरों को मारकर खाता है।बन्धन में रहने के कारण वह दुखी रहता है।
प्रश्न 4. कविता के दिए गए अंश के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प के आगे सही का चिह्न (✓) लगाइए :
मैना-सुग्गा पिंजरे में
हो बंद दुखी हो जाते,
सुख-सुविधा, महचाहा भोजन,
फिर भी चहक न पाते ।
चिड़ियाघर में कैद शेर
हरदम दहाड़ गुर्राता,
वहाँ गुलामी का वह जीवन
उसको रास न आता ।
(क) चिड़ियाघर को गुलामी का जीवन कहा गया है, क्योंकि
(i) वहाँ काम करना पड़ता है (x)
(ii) वहाँ खाने को नहीं मिलता । (✓)
(iii) वहाँ अपनी मर्जी से घूम-फिर नहीं सकते। (x)
(ख) चिड़ियाघर में कैद शेर क्या करता है ?
(i) पिंजरे को तोड़ता है। (x)
(ii) दहाड़ते-गुर्राते हुए कैद से आज़ाद होना चाहता है। (✓)
(iii) सारा दिन परेशान करता है । (x)
(ग) मैना-तोता पिंजरे में दुखी हो जाते हैं, क्योंकि :
(i) वे आकाश में उड़ना चाहते हैं । (✓)
(ii) उन्हें पिंजर में अच्छा भोजन नहीं मिलता। (x)
(iii) वे पिंजरे में चहक नहीं सकते । (x)
(घ) प्राणियों को सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है ?
(i) मनचाहा भोजन (x)
(ii) आज़ादी (✓)
(iii) सुख-सुविधाएँ (x)
(ङ) कवि कहना चाहता कि :
(i) चिड़ियाघर खराब जगह है । (x)
(ii) पशु-पक्षियों को सुख से रखना चाहिए । (x)
(iii) आजादी के जीवन में खुशी होती है। (✓)
उत्तर – (क) - (iii), (ख) - (ii), (ग) - (i), (घ)-(ii),(ङ)-(iii).
शीर्षक की बात :
प्रश्न 1. कविता के अन्य दो शीर्षक बताइए :
उत्तर – (क) स्वतंत्रता का महत्त्व, (ख) स्वतंत्रताप्रिय ।
प्रश्न 2. यह भी बताइए कि आपने ये शीर्षक क्यों चुने ।
उत्तर – ये शीर्षक इसलिए चुने गए हैं कि पाठ में आज़ादी की विशेषता बताई गई है। हर जीव स्वतंत्रतापूर्वक जीवन जीने के अभिलाषी होते हैं।
भाषा की बात :
प्रश्न 1. इनका मतलब समझाइए :
उत्तर : (क) रास न आना – पसंद न आना ।
(ख) गवारा न होना – स्वीकार न करना ।
(ग) चहक न पाना – कलरव न करना ।
प्रश्न 2. नीचे दिए गए वाक्यों के वचन बदलकर उन्हें दुबारा लिखिए:
(क) तोता पिंजरे में कैद था ।
उत्तर - तोते पिंजरे में कैद थे ।
(ख) मछली जल में मचलती है
उत्तर – मछलियाँ जल में मचलती हैं ।
(ग) शेर हरदम गुर्राता - दहाड़ता है ?
उत्तर – शेर हरदम गुर्राते-दहाड़ते रहते हैं ।
(घ) फूल को मत तोड़ो ।
उत्तर – फूलों को मत तोड़ें ।
प्रश्न 3. जीवन शब्द से कई नए शब्द बन सकते हैं, जैसे :
जीवनी, जीवन, जैव, जैविक, जीवनदान आदि ।
आप नीचे दिए गए शब्दों से नए शब्द बनाइए :
उत्तर :
(क) जय – जयकार, जयगान, जयघोष, जयश्री, जयी,जयन्ती
(ख) दिन – दैनिक, दिनेश, दिनमान, दिनकर, दैनंदिनी ।
(ग) धन – धनी, धनिक, धनवान, धनद, धनकुबेर ।
रंगों की दुनिया :
कविता में जो अंश आपको सबसे अच्छा लगा हो उसका एक चित्र बनाइए और उनमें रंग भरिए । आप चाहें तो अपनी एक छोटी-सी कविता भी लिख सकते हैं ।
संकेत : छात्र स्वयं चित्र बनावें और रंग भरें ।