Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Book Solutions Chapter 16 मरता क्या न करता

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 16 मरता क्या न करता

BSEB Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions Marta Kya Na Karta

अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर

लोक कथाओं की दुनिया :

'मरता क्या न करता' शीर्षक कहानी केरल की लोककथा है।

लोककथाएँ सामान्य जीवन में कही गई या प्रचलित कहानियाँ होती हैं । आप बिहार की लोककथाएँ 'टिपटिपवा' और 'उपकार का बदला' पढ़ चुके हैं ।


Marta Kya Na Karta Question Answer प्रश्न 1. 

तीन लोककथाओं में से आपको कौन-सी लोककथा

सबसे ज़्यादा पसंद आई और क्यों ?

उत्तर – तीनों लोककथाओं में 'टिपटिपवा' मुझे अच्छी लगी, क्योंकि टिपटिपवा का नाम सुनकर बाघ जैसा भयानक जानवर सामान्य पशु बन गया ।


प्रश्न 2. तीनों लोककथाओं में से एक-एक घटना के बारे में

लिखिए जो आपको बहुत मज़ेदार लगी हो ।

उत्तर :

मज़ेदार घटना

टिपटिपवा – बाघ को खूँटे से बाँधना

उपकार का बदला – बन्दर का पपीता तोड़कर लाना

मरता क्या न करता – मूसल की पूजा करना


कथा में से :


प्रश्न 1. लक्ष्मी को विष्णु पोट्टि की कौन-सी आदत पंसद नहीं थी ?

उत्तर -लक्ष्मी को विष्णु पोट्टि द्वारा मेहमानों को खाना खिलाने के लिए घर लाने की आदत पसंद नहीं थी।


Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution प्रश्न 2.

लक्ष्मी के पड़ोसी उससे क्यों नाराज़ रहते थे ?

उत्तर – लक्ष्मी के पड़ोसी उससे इसलिए नाराज़ रहते थे, क्योंकि उनसे ।बार-बार चावल,सब्जी उधार माँगती थी 


प्रश्न 3. लक्ष्मी ने विष्णु पोट्टि को क्या समझाया ?

उत्तर – लक्ष्मी ने विष्णु पोट्टि को समझाया कि दूसरों को खाना खिलाना अच्छी बात है, लेकिन हम दोनों के पेट भरने को पूरा खाना नहीं होता। मुझे भूखी रहनी पड़ती है। इसलिए मेहमानों को घर लाना छोड़ दीजिए ।


प्रश्न 4. दोपहर को दो अजनबियों को देख लक्ष्मी ने क्या किया?

उत्तर – दोपहर को दो अजनबियों को देखकर लक्ष्मी मूसल की पूजा करने लगी ।


Kopal Class 5 प्रश्न 5.

लक्ष्मी ने अतिथियों से ऐसा क्या कहा कि वे भाग खड़े हुए ?

उत्तर – लक्ष्मी ने अतिथियों से कहा कि मेहमानों को खाना खिलाने के बाद उसके पति उन्हें इसी मूसल से खूब पीटते हैं। इसी मार के भय से मेहमान भाग खड़े हुए।


सोच समझकर :


Kopal Hindi Book Class 5 Solutions प्रश्न 1.

सवालों को पढ़िए और सोच समझकर सही जवाब पर सही ( ✓ ) का निशान लगाइए :

(क) लक्ष्मी दो अजनबियों को देख घबरा गई क्योंकि :

(i) वह उन्हें नहीं जानती थी ।

(ii) वे खतरनाक थे।

(iii) उसने सोचा कि आज फिर उन्हें खाना खिलाना पड़ेगा ।

(iv) उसके घर में अनाज का एक दाना न था।


(ख) विष्णु पोट्टि ने क्यों कहा कि उसके मेहमानों का अपमान हुआ है।

(i) लक्ष्मी ने उन्हें मूसल नहीं दिया ।

(ii) मेहमान बिना खाए चले गए ।

(iii) लक्ष्मी मेहमानों पर नाराज़ हो गई थी।

(iv) मेहमान की खातिरदारी अच्छी तरह नहीं हुई थी ।


(ग) लक्ष्मी को फिर कभी भूखा नहीं रहना पड़ेगा, क्योंकि :

(i) गाँव वाले जान गए थे कि लक्ष्मी गरीब है।

(ii) गाँव में यह खबर फैल गई थी कि विष्णु पोट्टि मेहमानों को

मूसल से मारता है।

(iii) लक्ष्मी के घर अब अनाज की कमी नहीं थी ।

(iv) लक्ष्मी ने अतिथियों को भगाना शुरू कर दिया था ।


(घ) घर चलाने का मतलब है :

(i) घर बनाना

(ii) घर की सफाई करना

(iii) रोटी, कपड़ा और मकान का उचित प्रबंध करना

(iv) घर को सजाना

उत्तर : (क) –(iii), (ख)–(i), (ग) –(ii), (घ)–(iii).


प्रश्न 2. अगर आप लक्ष्मी की जगह होते तो क्या उपाय करते?

उत्तर – अगर मैं लक्ष्मी की जगह होता तो मैं भी कोई ऐसा उपाय करता ताकि भूखा रहना न पड़े और किसी से उधार माँगना न पड़े। इसके लिए घर वालों को समझाता अथवा कुछ दिनों के लिए घर छोड़ देता ।


Bseb Class 5 Hindi Solution प्रश्न 3. 

आप अपने अतिथियों के स्वागत में अपने माता-पिता की मदद कैसे करते हैं?

उत्तर – हम अपने अतिथियों के स्वागत में अपने माता-पिता की मदद अतिथि का आव-भागत द्वारा करता हूँ । बाजार से सामान ला देता हूँ । पानीखराँव आदि देता हूँ।


प्रश्न 4. दानी बनने के लिए विष्णु पोट्टि क्या करता था? क्या उसका यह तरीका ठीक था? कारण बताइए ।

उत्तर – दानी बनने के लिए विष्णु पोट्टि नित्य मेहमानों को खाना खिलाने के लिए अपने घर लाता था। उसकी यह आदत ठीक नहीं थी, उसकी पत्नी को भूखे रहना पड़ता था। पति-पत्नी का पेट भी गरीबी के कारण नहीं भरता था ।


दाल-भात में मूसल :


'अरे जाओ, अपना काम करो। क्यों दाल-भात में मूसल बन रहे हो ।' इस वाक्य में दाल-भात में मूसल बनना एक मुहावरा है जिसका अर्थ है बिना मतलब दूसरों के कामों, बातों में दखल देना ।


मूसल की तरह रसोई से जुड़ी ऐसी कई चीजे हैं जिनसे मुहावरे-लोकोक्तियाँ बनी हैं। जैसे

थाली का बैंगन (उपेक्षित) — मोहन अपनी आदत के कारण परिवार में थाली का बैंगन बना हुआ है।


बिन पेंदे का लोटा (अव्यवस्थित ) — राम पर पूरा भरोसा मत करो, वह बिन पेंदे का लोटा है।


जले पर नमक छिड़कना ( कड़वी बात) — एक तो सोहन का बैल मर गया है, उस पर उससे कुछ माँगना जले पर नमक छिड़कना ही तो है।


पाँचों अँगुलियाँ घी में होना (खुशहाल जीवन) — पिता की कमाई पर गणेश की पाँचों अँगुलियाँ घी में है।


आटे-दाल का भाव मालूम होना (जिम्मेवारी का बोध होना)— नौकरी छूटते ही उसे आटे दाल का भाव मालूम हो गया।


जब ओखली में सिर दिया तो मूसल से क्या डरना – जब पढ़ाई शुरू कर दी तो फिर परिश्रम से क्या भागना । इसी को कहते हैं जब ओखली में सिर दिया तो मूसल से क्या डरना ।


प्रश्न 2. मूसल का प्रयोग धान कूटने के लिए किया जाता है।

बताइए, इन कामों के लिए किस चीज का प्रयोग किया जाता है :

उत्तर :

• चारा काटने के लिए = चाराकल

• खेत में बीज बोने के बाद जमीन समतल करने के लिए = हंगा

• घास काटने के लिए = हँसिया

• सुपारी काटने के लिए = सरौता

• पानी उलीचने के लिए = बहुगुना (बेसिन)


आदतों की दुनिया :


प्रश्न 1. विष्णु पोट्टि की यह आदत थी कि वह रोज़ दो-एक लोगों को अपने घर खाना खिलाने ले आते थे ।

किन्हीं तीन व्यक्तियों के नाम, आदत लिखकर बताएँ कि वह

आदत आपको पसंद है या नहीं :


व्यक्ति का नाम

रोहन

आदत,

पसंद है / नहीं है

झूठ बोलना

नहीं

राम

आत्मप्रशंसा

नहीं

गणेश

पढ़ने की

हाँ


प्रश्न 2. आपकी भी कुछ आदतें होंगी। अपनी आदतों पर सही का निशान (✓) लगाइए:

• हाथ धोकर खाना खाना (✓)

• नहाते समय गाना गाना (x)

• बस में दौड़ते हुए चढ़ना (x)

• देर रात तक जागना (x)

• सुबह उठने में आना-कानी करना (x)

• नाक में ऑगुली डालना (x)

• अँगूठा चूसना (x)

• खेलने से पहले पढ़ाई करना (✓)

• रास्ते में पड़ी हुई चीज पर ठोकर मारना (x)

• धूल उड़ाना (x)

• फलों को धोकर खाना (✓)

• पेड़ों की पत्तियाँ और फूल तोड़ना (x)


आप ऊपर की किन आदतों को खराब मानते हैं?

उत्तर – हाथ धोकर खाना खाना, खेलने से पहले पढ़ाई करना, फलों को धोकर खाना अच्छी आदतें हैं। शेष सारी आदते खराब हैं।


भाषा के रंग :


प्रश्न 1. नीचे दिए गए शब्दों को बोल-बोलकर पढ़िए और सही

शब्द से वाक्य पूरे कीजिए:

विष्णु पोट्टि, छुट्टी, लिट्टी, इकट्ठा, चिट्ठी गट्ठर, लट्ठ, गड्ढा

• भोला ने अपना….उठाया ।

• स्कूल की… हो गईं।

• आगे एक गहरा… है।

•….को दानी कहलाने का शौक था।

• लक्ष्मी ने चोखा…बनाना सीखा।

• डाकिया…लाया था।

• उसने घास का….उठाया।

• सभी लोग गाँधी मैदान में…हो गए।

उत्तर : लट्ठ, छुट्टी, गड्ढा, विष्णु पोट्टि लिट्टी, चिट्ठी, गट्ठर इकट्ठा।


प्रश्न 2. वाक्य में रेखांकित शब्दों की जगह ऐसे शब्द का प्रयोग करके वाक्य को दुबारा लिखिए जिससे अर्थ न बदलें:

(i) दोपहर को दो अजनबी लोग आए ।

उत्तर – दोपहर को दो अपरिचित लोग आए।

(ii) बस वे नाराज़ होकर चले गए।

उत्तर – बस वे दुखी होकर चले गए ।

(iii) वह ऐसी जगह बैठ गई जहाँ से अतिथि उसे देख सकें ।

उत्तर - वह ऐसी जगह बैठ गई जहाँ से मेहमान उसे देख सकें।

(iv) अब तो अतिथि बहुत चकराए।

उत्तर – अब तो अतिथि बहुत हैरान हुए।

(v) इसका संबंध भी आप ही से है।

उत्तर – यह आपसे ही संबंधित है।


प्रश्न 3. नीचे दिए गए शब्दों को पढ़िए:

दोपहर, तिराहा, चारपाई, चौगुना, चौराहा

क्या आपको इन शब्दों में कोई एक खास बात नज़र आती है।

हाँ, इन सभी शब्दों का पहला अक्षर संख्या की ओर संकेत

करता है। यानी शब्द संख्यावाची हैं। आप भी ऐसे कोई दो नए शब्द लिखिए और इन शब्दों में छिपी संख्या बताइए :

• दोपहर = दोबारा, दुपहिया - दो, दु

• तिराहा = • तीसरा, तिमाही - ती, ति

• चौराहा = चौक, चतुर्भुज - चौ, चतुर्

• चारपाई = चौकी, चौपाया - चौ, चौ

• चौगुना = चतुष्कोण, चौमुख - चतुस्, चौ

• छमाही = षट्कोण, षडानन - षट्, षड


आपके सवाल :


दिए गए अनुच्छेद को पढ़िए और कोई पाँच सवाल बनाइए :

विष्णु पोट्टि गुस्से से चिल्लाया, "तुमने मेरे मेहमानों का अपमान कर दिया। लाओ मूसल, मैं उन्हें दे आता हूँ,” पत्नी के हाथ से मूसल छीनकर वह अतिथियों के पीछे दौड़ा। दोनों काफ़ी आगे निकल गए थे। उन्होंने विष्णु को गुस्से में मूसल उठाए पीछे आते देखा तो बोले, "देखो, वह आ रहा है

हमें मारने !” दोनों अपनी जान बचाकर भागे ।

1. विष्णु पोट्टि ने गुस्से में क्या किया

2. मेहमानों के साथ क्या हुआ ?

3. मूसल लेकर अतिथि का पीछा किसने किया ?

4. विष्णु को मूसल लेकर आते देखकर मेहमानों ने क्या किया ?

5. जान बचाकर कौन भागे ?



कुछ करने के लिए :


प्रश्न 1. 'मरता क्या न करता' शीर्षक कहानी की जो घटना

आपको सबसे मज़ेदार लगी हो उसका एक चित्र बनाइए ।

उत्तर – छात्र स्वयं चित्र बनावें ।


प्रश्न 2. इस कहानी का मंचन कीजिए।

उत्तर – परियोजना कार्य है। छात्र स्वयं करें ।


प्रश्न 3. लक्ष्मी की चतुराई के बारे में बताते हुए अपनी मौसी जी को पत्र लिखिए ।

उत्तर – छात्र स्वयं लिखें ।


प्रश्न 4. आप जानते हैं कि 'मरता क्या न करता' केरल की

लोककथा है। केरल राज्य भारत के दक्षिण में है।

(i) भारत के मानचित्र के केरल राज्य में लाल या कोई अन्य रंग भरिए ।

संकेत: छात्र स्वयं करें ।


(ii) नीचे दिए गए मानचित्र में 'केरल' राज्य को मनपसंद रंग से रंगिए और अपने शिक्षक या किसी अन्य व्यक्ति की सहायता से केरल के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए तालिका में लिखिए :

केरल के बारे में :

राजधानी - तिरुवनंतपुरम्

भाषा - तेलुगु

खास व्यंजन - मछली-भात

खास फसल - चावल

खास पेड़-पौधे - नारियल के पेड़

खास दर्शनीय स्थल - मंदिर 

Top Post Ad

Below Post Ad

ads