Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Book Solutions Chapter 19 अंधेर नगरी

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 19 अंधेर नगरी

BSEB Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions Andher Nagri - भरतेंदू हरिश्चंद्र 

 

अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर

बातचीत के लिए :

 

Andher Nagari Question Answer प्रश्न 1.

आपके पड़ोस में लगनेवाले बाज़ार में क्या-क्या बिकता है।

उत्तर – हमारे पड़ोस में लगने वाले बाज़ार में चावल, दाल, सब्जी, कपड़े आदि बिकते हैं ।


प्रश्न 2. आप कभी बाज़ार में खरीदारी करने गए हैं? यदि हाँ तो क्या-क्या खरीदे और कितने रुपये में?

उत्तर— हाँ, मैंने बाज़ार में अपने लिए चालीस रुपये में गेंद तथा एक सौ पचास रुपये में बैट खरीदे ।


प्रश्न 3. घर पर आप कौन-कौन-सी शिकायत माँ से और कौनकौन-सी शिकायत पिताजी से करते हैं?

उत्तर – घर पर मैं अपने छोटे भाई की शरारत की शिकायत माँ से करता हूँ और बड़े भाई की शिकायत पिताजी से करता हूँ कि वे हमें अकारण मारते हैं।


पाठ में से :

 

प्रश्न 1. एकांकी में जो घटनाएँ घटीं उन पर सही (v) का निशान लगाइए और जो नहीं घटीं उन पर गलत (x) का निशान लगाइए :

(क) महंत जी ने अँधेर नगरी छोड़ने के लिए कहा । (✓)

(ख) कल्लू किसान की दीवार गिर पड़ी थी। (x)

(ग) कारीगर ने भिश्ती पर आरोप लगाया। (x)

(घ) नगर में सारी चीजें टके सेर मिलती थीं । (✓)

(ङ) सिपाहियों ने फाँसी लगाने के लिए महंत को पकड़ लिया । (x)

(च) महंत ने गोवर्धनदास को फाँसी से बचाया । (✓)

(छ) लोग राजा को फाँसी पर लटका देते हैं । (✓)

उत्तर – 'क', 'घ', 'च', 'छ' सही हैं तथा 'ख', 'ग', 'ङ' गलत हैं।


प्रश्न 2. महंत ने नगरी को छोड़ने की बात की क्योंकि :

(क) नगरी सुंदर नहीं थी ।

(ख) नगरी में खाजा टके सेर मिलता था ।

(ग) नगरी में सभी चीजें एक ही दाम पर मिलती थीं जो ब

है कि वहाँ कोई नियम नहीं था ।

(घ) उन्हें मालूम था कि यहाँ सिपाही गलत आरोप में फँसा सकते हैं।

उत्तर – (क) – (x), (ख) – (V), (ग) –(V), (घ)–(x).


प्रश्न 3. कल्लू ने किसकी और क्या गलती बताई ?

उत्तर – कल्लू ने कारीगर का दोष बताया कि कारीगर ने दीवार ठीक से नहीं बनाई, इसी कारण दीवार गिर गई ।


प्रश्न 4. फरियादी ने राजा से क्या फरियाद की ?

उत्तर – फरियादी ने राजा से फरियाद की कि कल्लू बनिया की दीवार गिर गई । मेरी बकरी उस दीवार के नीचे दबकर मर गई ।


Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution प्रश्न 5.

राजा ने कोतवाल को फाँसी की सजा क्यों सुनाई ?

उत्तर – राजा ने कोतवाल को फाँसी की सजा इसलिए सुनाई, क्योंकि उधर से कोतवाल की सवारी आई, उसकी भीड़-भाड़ के कारण मैंने छोटीबड़ी भेड़ का ख्याल नहीं किया। कोतवाल की सवारी के कारण बड़ी भेड़ की जान गई ।


प्रश्न 6. राजा ने स्वयं फाँसी पर चढ़ने के लिए क्यों कहा?

उत्तर – राजा ने स्वयं फाँसी पर चढ़ने के लिए इसलिए कहा क्योंकि गुरुजी ने कहा था कि इस समय जो मरेगा, वह स्वर्ग जाएगा। राजा ने स्वर्ग जाने की लालसा से स्वयं फाँसी पर चढ़ने की बात कही ।

 

समझ की बात :

 

प्रश्न 1. अँधेर नगरी में सभी ने नुकसान का कारण दूसरे को बताया ।

उत्तर – अँधेर नगरी में सभी ने नुकसान का कारण दूसरे को इसलिए बताया कि राजा स्वयं मूर्ख था । उसमें सही निर्णय लेने की क्षमता नहीं थी । लोग उनकी इस कमजोरी को अच्छी तरह जानते थे ।


प्रश्न 2. नगर को अँधेर नगरी क्यों कहा गया है ?

उत्तर – नगर को अंधेर नगरी इसलिए कहा गया है, क्योंकि वहाँ नियम नाम की कोई चीज नहीं थी। सबको एकसमान समझा जाता था। सब्जी एवं मिठाई दोनों समान भाव में बिकते थे ।


अनुमान और कल्पना :

 

प्रश्न 1. राजा के फाँसी पर चढ़ने के बाद उस नगर में क्या हुआ होगा ?

उत्तर – राजा के फाँसी चढ़ने के बाद उस नगर की व्यवस्था बदल गई होगी। लोगों ने ऐसे व्यक्ति को राजा बनाया होगा, जो सूझ-बूझ से निर्णय लेने की क्षमता रखता होगा । अथवा जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली बात हुई होगी।


Class 5 Hindi Book Question Answer Bihar Board प्रश्न 2. 

अगर आप अँधेर नगरी के राजा होते तो किस प्रकार न्याय करते?

उत्तर- अगर हम अंधेर नगर के राजा होते तो किसी बात की सच्चाई या कारण का पता लगाने के बाद न्याय करते । छानबीन के बाद जो दोषी साबित होता, उसे दोष के अनुसार दंड देते। हर वस्तु की सही जानकारी के बाद ही कोई निर्णय सुनाते ।


टके सेर :

प्रश्न 1. आपके बाज़ार में निम्नलिखित चीजें किस दाम में मिलती हैं? पता करके लिखिए :

उत्तर :

• एक किलो आटा – 20 रूपये

• एक किलो आलू – 25 रूपये

• दो दर्जन केले – 40 रूपये

• एक दर्जन पेंसिल – 50 रूपये

• एक लीटर दूध – 45 रूपये


हाट-बाज़ार :

 

प्रश्न 1. आपके घर के आस-पास लगने वाले बाज़ार में क्या क्या बिकते हैं? तालिका में लिखिए :

उत्तर :

सामान — बिकनेवाली चीजें

खाने-पीने के - चावल, दाल, सब्जी, मछली, माँस

पहनने के - धोती, साड़ी, पैंट-शर्ट, गंजी, गमछा

ओढ़ने के -  कंबल, चादर, रजाई

नहाने-धोने के - ह्वील, मार्गो, लाइफब्यॉय, लक्स

पढ़ने के - उपन्यास, कहानी, रामायण, नाटक, कविता

लिखने के - कलम, रिफिल आदि ।


Bseb Class 5 Hindi Solution प्रश्न 2.

बाज़ार में आपने कई चीजों के विज्ञापन वाले पोस्टर देखे होंगे । विज्ञापन वाले पोस्टर में क्या-क्या होता है? आप 'लिट्टीचोखा' के लिए एक विज्ञापन बनाइए ।

उत्तर - यहाँ लिट्टी-चोखा सस्ते भाव में मिलता है। कृपया एक बार पधारकर लिट्टी-चोखा के स्वाद का मजा लें। देखने या जानकारी लेने पर कोई पाबंदी नहीं है ।


भाषा की बात :

 

प्रश्न 1. नीचे दिए गए शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द लिखिए:

उत्तर : हुक्म – आदेश

दुबला – कमजोर

सजा – दंड

परमेश्वर – ईश्वर, भगवान 

जरूरी – आवश्यक


प्रश्न 2. 'कसूर' के आगे 'बे' जोड़कर 'बेकसूर' शब्द बना है। ‘बे' उपसर्ग है जो शब्द के पहले जुड़ता है। 'बे' उपसर्ग लगाकर नए शब्द बनाइए :

उत्तर :

(क) बे+ ईमान= बेईमान

(ख) बे+ सहारा = बेसहारा ।

(ग) बे + चारा = बेचारा ।

(घ) बे + परवाह= बेपरवाह ।


प्रश्न 3. नीचे दिए गए शब्दों को पढ़िए और बोलने के अंतर को समझिए :

दीवार = दी + वा+र

स्वर्ग = स् + व + र् + ग

ट्रकं = ट् + र + क

प्रकांड = प् + र + कां + ड


अब नीचे दिए गए शब्दों को बोल-बोलकर पढ़िए :

गोवर्धन बंकरी कारीगर ड्रामा वर्षा कर्म

ट्रेन प्रकाश राजा विनम्र राष्ट्र क्रम

संकेत : छात्र स्वयं शुद्ध-शुद्ध पढ़ें ।


प्रश्न 4. नीचे दिए गए वाक्यों को पढ़िए:

• यह उस का फल है।

• आज यही फल मिले ।

क्या दोनों वाक्यों में 'फल' का मतलब एक ही है ? पहले वाक्य में 'फल' का मतलब है— नतीजा, परिणाम | दूसरे वाक्य में 'फल' का अर्थ खाने वाले फलों से है । जैसे- केला, अमरूद आदि । 

अब आप आगे दिए वाक्यों को पढ़िए और मोटे काले शब्दों के मतलब लिखिए :

(क) कजरी बोली, "अब मुझे सोना है ।"

तुषार ने तिजोरी में सारा सोना रख दिया ।

(ख) नदिया के तीर सैर को चलो ।

तीर निशाने पर लगा ।

(ग) महंत ने उत्तर दिया ।

उत्तर की तरफ देखो ।

उत्तर :

(क) सोना = विश्राम करना, सोना = कीमती धातु ।

(ख) तीर = किनारा, तट; तीर = बाण |

(ग) उत्तर = जवाब, उत्तर उत्तर दिशा में ।


प्रश्न 5. भेड़-बकरी आदि पशुओं को चराने वाले को गड़रिया

कहते हैं । मशक से पानी ढोने वाले को भिश्ती कहते हैं। बताएँ इन्हें क्या कहते हैं ?

• दूर की दृष्टि रखने वाला = दूरद्रष्टा

• जो पढ़ाता है = अध्यापक

• जो गहने बनाता है = सुनार

• अभिनय करने वाला = अभिनेता

• अभिनय करने वाली = अभिनेत्री


पढ़ने का मज़ा :

 

नीचे एकांकी का एक अंश दिया गया है। साथ ही उसी घटना से मिलती-जुलती एक कविता की कुछ पंक्तियाँ भी दी गई हैं। दोनों को पढ़कर बताइए कि आपको किसे पढ़ने में ज़्यादा मज़ा आया और क्यों?


एकांकी का अंश :

 

(सिपाही हट जाता है। गुरुजी चेले के कान में कुछ समझाते हैं। उसके बाद गुरु और चेला दोनों फाँसी पर चढ़ने के लिए झगड़ने लगते हैं।)

गोवर्धनदास : तब तो गुरुजी, हम अभी फाँसी पर चढ़ेंगे ।

महंत : नहीं बच्चा, हम बूढ़े हुए, हमको चढ़ने दे ।

कविता की पंक्तियाँ

गुरुजी ने चेले को आकर बुलाया

तुरंत कान में मंत्र कुछ गुनगुनाया

झगड़ने लगे फिर गुरु और चेला

भया उनमें धक्का बड़ा रेल-पेला ।

गुरु ने कहा – फाँसी पर मैं चढूँगा ।

कहा चेले ने— फाँसी पर मैं मरूँगा ।

उत्तर – कविता की पंक्तियाँ पढ़कर मज़ा आया, क्योंकि कविता लयात्मक होती है।


आपकी कलम से :


प्रश्न 1. ‘अँधेर नगरी' एकांकी में आपको जो घटना सबसे अच्छी लगी हो, उसे कहानी के रूप में लिखिए ।

उत्तर – छात्र स्वयं करें ।


मुखौटे में घूमें :

Top Post Ad

Below Post Ad

ads