Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Book Solutions Chapter 15 चिट्ठी आई है

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 15 चिट्ठी आई है

BSEB Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions Chitthi Ayi Hai

अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर

बातें यहाँ-वहाँ की :

 

Chitthi Ayi Hai Question Answer प्रश्न 1. 

किसी दूर बैठे व्यक्ति तक अपनी बात पहुँचाने के और कौनसे साधन हो सकते हैं?

उत्तर – किसी दूर बैठे व्यक्ति तक अपनी बात पहुँचाने के लिए पत्र,फोन, मोबाइल. दूरदर्शन, रेडियो, समाचारपत्र आदि साधन हो सकते हैं


प्रश्न 2. टेलीफोन / मोबाइल और चिट्ठी के द्वारा अपनी बात बताने में क्या अंतर होगा ?

उत्तर - टेलीफोन एवं मोबाइल से मौखिक बातें होती हैं जबकि पत्र द्वारा हम अपनी बात लिखकर प्रकट करते हैं ।


प्रश्न 3. आप छठ पर्व कैसे मनाते हैं ?

उत्तर- हम छठ पर्व पूरे धूमधाम तथा हर्षोल्लास से मनाते हैं।


प्रश्न 4. केरवा sss जे फर sss से…। (छठ पर गाए जाने वाले इस गीत को आप सभी ने सुना होगा । छठ पर्व पर गाए जाने वाले अन्य गीत सुनाइए ।)

उत्तर - छात्र स्वयं करें ।


प्रश्न 5. क्या आपने कभी अपने मित्र को पत्र लिखा है ? उसमें क्या-क्या लिखा था ?

उत्तर – हाँ; हमने अपने मित्र को एक बार पत्र लिखा था। उस पत्र में हमने छठ पर्व के विषय में लिखा था कि हम बिहारवासी छठ पर्व किस प्रकार मनाते हैं और इस पर्व के अवसर पर हमें क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी पड़ती हैं ।


बात चिट्ठी की :


Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution प्रश्न 1.

छठ कब और क्यों मनाया जाता है ?

उत्तर- छठ पर्व कार्तिक महीना के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व स्वास्थ्य एवं संतान लाभ के उद्देश्य से मनाया जाता है ।


प्रश्न 2. छठ पर्व कितने दिनों का होता है? उन दिनों क्या-क्या किया जाता है ?

उत्तर – यह पर्व चार दिनों का होता है । चौठ तिथि को नहाय-खाय, पंचमी तिथि को खरना, षष्ठी तिथि को संध्याकालीन अर्घ्य तथा सप्तमी तिथि को उदयकालीन अर्घ्य, प्रसाद वितरण तथा पारण होता है ।


प्रश्न 3. घाट पर जाने से पहले क्या-क्या तैयारियाँ की जाती हैं ?

उत्तर – घाट पर जाने से पूर्व सूप में फल-पकवान रखा जाता है। व्रती अपना वस्त्र, लोटा तथा पूजन सामग्री के साथ घाट पर जाते हैं ।


प्रश्न 4. छठ पर्व पर प्रसाद में कौन-कौन-सी चीजें होती हैं ? उनकी एक सूची बनाइए ।

उत्तर – प्रसाद में ठेकुआ, टिकरी, पिरॉकी, ईख, विभिन्न प्रकार के फल आदि होते हैं ।



आपकी बातें :


Kopal Class 5 prashn uttar प्रश्न 1.

आपको कौन-सा त्योहार अच्छा लगता है और क्यों ?

उत्तर – हमें छठ का त्योहार अच्छा लगता है, क्योंकि इस त्योहार में जात-पात का भेदभाव बिल्कुल नहीं रह जाता है। सभी एकसाथ मिलकर भगवान भास्कर की पूजा तथा अर्घ्यदान करते हैं। इस व्रत में सबको एक जैसा नियम का पालन करना पड़ता है।


प्रश्न 2. छठ पर्व की कौन-सी बात आपको सबसे अच्छी लगती है और क्यों ?

उत्तर – छठ पर्व का संयम-नियम हमें बहुत अच्छा लगता है। साथ ही इस व्रत में प्रसाद वितरण की व्यवस्था हमें बहुत अच्छी लगती है ।


प्रश्न 3. भारत के अन्य किन्हीं तीन राज्यों के प्रसिद्ध त्योहारों की सूची बनाइए और बताइए कि इस अवसर पर क्या-क्या होता है और कौन-कौन-से पकवान बनाए जाते हैं ?

राज्यों के

क्या करते हैं

प्रसिद्ध

यो

सरहुल

ओणम

लोहरी

नाम

झारखंड

केरल

पंजाब

साल पेड़ की पूजा

में खीर पकाना

धूप

लोहरी गीत

मुख्य पकवान/

व्यंजन

हँड़िया

खीर

तिल के बने पकवान


चिट्ठी-पत्री :


Bseb Class 5 Hindi Solution प्रश्न 1. 

पता कीजिए कि संदेश भेजने के लिए पहले किन-किन साधनों का प्रयोग किया जाता था?

उत्तर - संदेश भेजने के लिए पहले हरकारा, आदमी, पक्षी, घोड़ा आदि का प्रयोग किया जाता था।


प्रश्न 2. हरकारों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा ?

उत्तर - हरकारों को चोर-डकैत, लुटेरों तथा घोर बीहरों से गुजरने की परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा।


प्रश्न 3. चिट्ठी के लिफ़ाफ़े या पोस्टकार्ड पर क्या-क्या लिखा जाता है और क्यों ?

उत्तर - चिट्ठी के लिफ़ाफ़े या पोस्टकार्ड पर पत्र भेजनेवाले तथा पत्र पानेवालों का नाम, पता, पिन कोड लिखा जाता है, ताकि पत्र निश्चित व्यक्ति को प्राप्त हो सके ।


प्रश्न 4. आप भी नीचे दिए गए लिफ़ाफ़े के आगे-पीछे पाने वाले और भेजने वाले से जुड़ी जानकारी लिखिए ।

मान लीजिए कि चिट्ठी भेजने वाले आप हैं और चिट्ठी पाने वाला आपका मित्र !

उत्तर :

पानेवाला – भेजनेवाला

मोहन – सोहन कुमार

विक्रम – औरंगाबाद

पटना – औरंगाबाद


Kopal Hindi Book Class 5 Solutions प्रश्न 5.

आप अपने घर में कोई पुरानी चिट्ठी ढूँढ़िए । उसे देखिए और नीचे दिए गए सवालों के जवाब लिखिए :

(क) पत्र किसने लिखा ?

(ख) किसे लिखा ?

(ग) किस तारीख को लिखा ?

(घ) यह पत्र किस डाकखाने में और किस तारीख को पहुँचा?

(ङ) यह उत्तर आपको कैसे पता चला ?

उत्तर- (क) पिता ने, (ख) पुत्र को, (ग) 15.03.12, (घ) दरभंगा, 20.03.2012, (ङ) पत्र पढ़कर ।


प्रश्न 6. चिट्ठी भेजने के लिए आमतौर पर पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय पत्र या लिफ़ाफ़ा इस्तेमाल किया जाता है। इनका मूल्य पता करके लिखिए :

पोस्टकार्ड → एक रुपया ।

अंतर्देशीय पत्र → तीन रुपये ।

लिफ़ाफ़ा → पाँच रुपये।


बात पते की :


1.* ‘पिन' (PIN) शब्द भारत में पोस्टल इंडेक्स नंबर का छोटा रूप है। किसी भी जगह का पिनकोड 6 अंकों का होता है हर अंक का एक खास मतलब होता है, जैसे—

* पहला अंक बताता है कि यह पिनकोड किस राज्य का है—बिहार, दिल्ली, उड़िसा या फिर किसी और राज्य का ।

* दूसरे दो अंक यह बताते हैं कि राज्य के किस उपक्षेत्र का कोड है ।

* अगले तीन अंक बताते हैं कि यह ऐसे डाकघर का कोड है जहाँ से डाक बाँटी जाती है ।

2. आप जहाँ रहते हैं वहाँ का पिन कोड क्या है ?

3. आपके स्कूल का पिन कोड क्या है ?

4. अपने किसी रिश्तेदारों के पते पिनकोड के साथ लिखए :

उत्तर :

2. 800 016

3. 800 016

4. राम मोहन चौधरी

ग्राम-पो॰ : मोकमा 

जिला: पटना

पिन कोड: 803228


भाषा की बात :


प्रश्न 1. सही कारक-चिह्नों से वाक्य पूरे कीजिए :

का, में, ने, को, के लिए, से, पर

(क) हमारे बिहार….छठ पर्व…बड़ा महत्त्व है ।

(ख) मौसी जी….प्रसाद ले आओ।

(ग) मुन्नी ने सूप….चावल फटके ।

(घ) सलोनी…बेबी….चिट्ठी लिखी।

(ङ) सभी बच्चे छत….बैठ गए।

उत्तर : (क) में; का, (ख) के लिए, (ग) से, (घ) ने; को, (ङ) पर ।


प्रश्न 2. नीचे दिए गए वाक्यों में क्रिया शब्दों पर घेरा लगाइए ।

(क) लगभग हर घर में पूजा की जाती है

(ख) लगभग सभी परदेसी गाँव आ जाते हैं

(ग) इसमें प्रसाद भी वितरित करते है।

(घ) चिट्ठी का जवाब जरूर लिखना।

उत्तर : (क) की जाती है, (ख) आ जाते हैं, (ग) वितरित करते हैं, (घ) लिखना।


प्रश्न 3. हर्ष + उल्लास से 'हर्षोल्लास' शब्द बना है। आप भी नए शब्द बनाइए ।

उत्तर : (क) महा + उत्सव : महोत्सव

(ख) आनंद + उत्सव : आनंदोत्सव

(ग) सूर्य + उदय : सूर्योदय

(घ) चंद्र + उदय : चन्द्रोदय


प्रश्न 5. इनके मतलब समझाइए :

* शुक्ल पक्ष—उजाला पक्ष (जिसमें पूर्ण चाँद दिखाई देता है)।

* षष्ठी तिथि – उजाले पक्ष की छठी तिथि ।

* अर्घ्य देना – दूध, घी, जल आदि से अर्घ्य दान करना ।

* व्रती – व्रत रखने वाले स्त्री / पुरुष ।

* कार्तिक महीना—शरद् ऋतु का दूसरा महीना जिसमें दीपावली, छठ आदि पर्व मनाये जाते हैं ।

* परदेसी – घर से दूर किसी अन्य जगह जीविकोपार्जन करने

वाला ।

* मन्नत — 'मन्नत' का मतलब है – प्रेमपूर्वक अपनी अभिलाषा की पूर्ति की कामना ।


प्रश्न 6. सही उत्तर पर / लगाइए :

(क) प्रसन्नता का अर्थ है – मज़ा, खुशी, दुख

(ख) 'तैयारी' का बहुवचन रूप है – तैयारी, तैयारे, तैयारियाँ

(ग) 'पुरुष' का बहुवचन रूप है – पुरुष, पुरुषों, पुरुषे

(ध) ‘घर में’ का बहुवचन रूप है – घर में, घर, घरों में

(ङ) 'रात्रि' का विलोम शब्द है – दिन, दिवस, उजाला ।

उत्तर : (क) खुशी, (ख) तैयारियाँ, (ग) पुरुषों, (घ) घरों में, (ङ) दिवस ।


कुछ करने के लिए :


प्रश्न 1. छठ पर्व पर गाए जाने वाले कुछ गीतों को इकट्ठा करके लिखिए और अपने साथियों के साथ गाइए ।


प्रश्न 2. माँ जब बच्चे को सुलाती है या जब धान की फसल कटती है तो अक्सर कौन-से गीत गाए जाते हैं? पता करके लिखिए और गाइए ।

संकेत : इस खंड के प्रश्नों के उत्तर छात्र स्वयं दें ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads