Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Book Solutions Chapter 13 कदम्ब का पेड़

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 13 कदम्ब का पेड़

BSEB Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions Kdamb Ka Ped - सुभद्रा कुमारी चौहान

 

अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर

कविता में से :

कदम्ब का पेड़ Question Answer प्रश्न 1. 

बालक कन्हैया क्यों बनना चाहता है ?

उत्तर - बालक कन्हैया इसलिए बनना चाहता है क्योंकि कन्हैया अर्थात् श्रीकृष्ण यमुना किनारे कदम्ब के पेड़ की डाली पर बैठ वंशी बजाते थे और विभिन्न प्रकार की लीलाएँ करते थे ।


प्रश्न 2. माँ का हृदय व्याकुल क्यों हो जाता है ?

उत्तर – माँ का हृदय व्याकुल इसलिए हो जाता है क्योंकि माँ के प्रलोभनों के बावजूद, बालक कदम्ब के पेड़ से नीचे नहीं आता है। उसके गिरने के भय से माँ का हृदय व्याकुल हो जाता है।


प्रश्न 3. माँ ईश्वर से क्यों बिनती करती है ?

उत्तर – माँ ईश्वर से प्रार्थना इसलिए करती है कि उसका बेटा सकुशल पेड़ से नीचे आ जाए ।


प्रश्न 4. बच्चे को नीचे उतरने के लिए किन-किन प्रलोभनों की बात की गई है ?

उत्तर – बच्चे को नीचे उतरने के लिए माँ द्वारा मिठाई, नया खिलौना, मक्खन, मिश्री, मलाई आदि प्रलोभनों की बात की गई है ।


Kopal Hindi Book Class 5 Solutions प्रश्न 5. 

बालक किसके साथ और कौन-सा खेल खेलना चाहता है ?

उत्तर – बालक माँ के साथ कदंब के पेड़ पर बाँसुरी बजाने, पेड़ की टहनी पर चढ़ने तथा पेड़ के पत्तों के बीच लुका-छिपी का खेल खेलना चाहता है।


आपके अनुभव :

Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution प्रश्न 1.

इस कविता की कौन-कौन सी पंक्तियाँ आपको सबसे अच्छी लगीं और क्यों ?

उत्तर – पर जब मैं न उतरता तो हँसकर कहती मुन्ना राजा। नीचे उतरो मेरे भैया, तुम्हें मिठाई दूँगी । नए खिलौने माखन-मिश्री, दूध, मलाई दूँगी। ये पंक्तियाँ मुझे अच्छी इसलिए लगीं, क्योंकि इसमें खाने की अच्छी-अच्छी वस्तुओं की चर्चा की गई है।


Kopal Class 5 Solutions प्रश्न 2. 

अपनी माँ को खुश करने के लिए आप कौन-कौन से काम करते हैं ?

उत्तर – अपनी माँ को खुश करने के लिए मैं उसका पैर दबा देता हूँ । वह जो कुछ कहती है, उसी के अनुकूल काम करता हूँ ।


प्रश्न 3. पेड़ पर चढ़ने का अपना कोई किस्सा या अनुभव बताइए ।

उत्तर – एक बार मैं आम के पेड़ पर पके हुए आम तोड़ने के लिए चढ़ा । कुछ पके फल तोड़ने के बाद जब पेड़ से नीचे उतरने लगा तो हाथ फिसल गया। मैं धड़ाम से नीचे गिरा । मुझे काफी चोट लगी ।


प्रश्न 4. नीचे लिखे वाक्यों को अपने अनुभव के आधार पर पूरा कीजिए ।

उत्तर :

• मेरी माँ मुझे इसलिए डाँटती हैं, क्योंकि मैं पढ़ने में रुचि नहीं

लेता हूँ ।

• मेरी माँ चाहती है कि मेरा बेटा पढ़-लिखकर बड़ा इंसान बने।

• मैं चाहता हूँ कि मेरी माँ मुझे प्यार से सोनू कहती रहे ।


कैसे पता चला ?

 

कविता में से उन पंक्तियों को छाँटकर लिखिए जिनसे पता चलता है कि:

प्रश्न 1. उसका बच्चा पेड़ पर बैठा है।

उत्तर : मुझे देख ऊपर डाली पर – कितना घबरा जातीं।

वहीं बैठकर फिर बड़े मजे से, मैं बाँसुरी बजाता।

नीचे उतरो मेरे भैया, तुम्हें मिठाई दूँगी।


प्रश्न 2. किसी कठिनाई में हम ईश्वर को याद करते हैं ।

उत्तर : तुम आँचल पसार कर अम्मा, वहीं पेड़ के नीचे ।

ईश्वर से कुछ विनती करतीं, बैठी आँखें मीचे ।


भाषा की दुनिया :

 

प्रश्न 1. 'कल' शब्द में 'वि' जोड़ने से शब्द बनता है – 'विकल' । 'कल' का अर्थ होता है - चैन । 'वि' लगने से अर्थ बदल जाता है। 'विकल' का अर्थ है- बेचैन । आप भी चक्र में दिए गए शब्दों में 'वि' लगाकर नए शब्द बनाइए :

उत्तर : विमल, विनम्र, विदेश, विचित्र, विशेष, विनाश ।


Bihar Board Class 5 Hindi Book Question Answer प्रश्न 2.

सही शब्दों से पत्र को पूरा कीजिए:

पक्षी, झाड़ियाँ, गेट, फूल, फव्वारा, नीला, पेड़, बगीचे, घास ।

प्रिय मित्र अली,

उत्तर – इस पत्र में मैं तुम्हें अपने घर के सामने बने बगीचे के बारे में लिख रहा हूँ | मेरे बगीचे में रंग-बिरंगे फूल खिले हैं। वहाँ आम के बड़ेबड़े पाँच पेड़ हैं। पानी का एक फव्वारा भी है। वहाँ सुंदर घास उगी है ऊपर नीला आसमान दिखाई देता है। आसमान में पक्षी उड़ते रहते हैं बगीचे के अंदर जाने के लिए एक बड़ा गेट है। अगली बार आओगे तो तुम्हें बगीचा दिखाऊँगा ।

                                     तुम्हारा मित्र

                                       ननकू


प्रश्न 3. वचन के सही रूप से खाली स्थान को भरिए :

उत्तर :

* वह पत्तों में छिप गया ।  (पत्ता)

* पेड़ की डालियाँ नीचे आ गई थीं।  (डाली)

* कन्हैया के पास एक बाँसुरी है । (बाँसुरी)

* चिड़िया ने पेड़ पर घोंसला बनाया । (पेड़)

* हमारे बगीचे में आम के पेड़ों की कतारें हैं । (पेड़)

* मामाजी नया खिलौना लाए । (खिलौना)

* उसने मेरे खिलौने सँभालकर रखे थे । (खिलौना)

*माँ की आँखें भर आईं । (आँख)


प्रश्न 4. इस कविता में अनेक क्रिया शब्द आए हैं, जैसे :

बुलाना, देखना, चढ़ना, बजाना आदि ।

कविता में से कोई पाँच पंक्तियाँ छाँटकर लिखिए ।

जिनमें क्रिया शब्द आए हैं। उन पंक्तियों में क्रिया शब्दों पर घेरा लगाइए :

उत्तर : मुझे देखने काम छोड़कर तुम बाहर तक आतीं ।

एक बार माँ कह पत्तों में छिप जाता ।

मैं न उतर कर आता ।

और तुम्हारे फैले आँचल के नीचे छिप जाता ।

इसी तरह कुछ खेला करते ।


प्रश्न 5. कविता में माँ बालक को कई नामों से पुकारती है - मुन्ना,राजा, भैया । आपकी माँ आपको क्या-क्या कहकर पुकारती हैं ?

उत्तर- बौआ, बाबू, नूनू ।


प्रश्न 6. नीचे दी गई पंक्तियों को ध्यान से पढ़िए :

• एक बार माँ कह पत्तों में, धीरे से छिप जाता ।

• इसी तरह कुछ खेला करते, हम तुम धीरे-धीरे

दोनों वाक्यों में 'धीरे' शब्द का प्रयोग हुआ है ।

प्रश्न 1. दोनों वाक्यों में 'धीरे' शब्द के अर्थ में क्या अंतर है ?

पहले वाक्य में 'धीरे से' शब्द का अर्थ है :

• चुपचाप

• बिना आहट के

• किसी को पता न चले,

जबकि दूसरे वाक्य में 'धीरे-धीरे' का अर्थ है— आराम से, तसल्ली से ।

उत्तर – पहले वाक्य के 'धीरे से' का अर्थ बिना आहट के तो दूसरे वाक्य के ‘धीरे-धीरे' का अर्थ 'आराम से' बिना हड़बड़ाहट के ।


प्रश्न 2. वाक्यों के रेखांकित अंशों का अर्थ समझाइए :

(i) टप् ! पेड़ से आम टपका ।

(ii) टप्-टप्-टप् ! पेड़ से आम टपकने लगे ।

उत्तर : (i) ‘टप्’ शब्द का अर्थ है – एक ।

(ii) ‘टप्-टप्-टप्’ शब्द का अर्थ है— अनेक।


प्रश्न 2. नीचे दी गई वर्ग पहेली में खाने की आठ चीजों के नाम दिए गए हैं। खोजकर लिखिए :

उत्तर – चाट, जलेबी, चावल, हलवा, चटनी, खीर, पूड़ी, खिचड़ी ।


कुछ करने के लिए :

प्रश्न 1. आपके आस-पास कौन-कौन से पेड़ हैं? उनके नाम लिखिए ।

उत्तर – हमारे आस-पास आम, जामुन, लीची, पीपल, बरगद, अशोक आदि के पेड़ हैं।


प्रश्न 2. पेड़ों से होने वाले फायदों के बारे में बताइए ।

उत्तर – पेड़ से वातावरण स्वच्छ होता है। पेड़ हवा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और हवा से कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं। पेड़ मिट्टी कराव को रोकते हैं। पेड़ों के पत्ते सड़कर खाद बन जाते हैं। पेड़ों की लकड़िया का जलावन, उपस्कर, गृह आदि में उपयोग होता है।


Bihar Board Class 5 Hindi Chapter 13 Question Answer प्रश्न 3.

अपने बुजुर्गों से बात करके पता कीजिए कि उनके समय में गाँव में पेड़ों की संख्या अधिक थी या आज अधिक है। यदि पेड़ों की संख्या कम हुई है तो उसके क्या कारण हैं? पेड़ों की संख्या बढ़ाने के उपाय खोजिए |

उत्तर–पेड़ों की संख्या पूर्व में अधिक थी, आज कम है। आज पेड़ा को काटकर नगर/गाँव में उद्योग आदि लगाए जा रहे हैं। लोग पेड़ों की लकड़ियाँ बेचकर परिवार का भरण-पोषण भी करते हैं। ये ही कारण है कि पेड़ों की संख्या घटती जा रही है। अतः हमें पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए ।


प्रश्न 4. इस कविता को कहानी के रूप में सुनाइए और लिखिए ।


प्रश्न 5. श्रीकृष्ण बचपन में क्या-क्या शरारतें करते थे ?

पता कीजिए, पढ़िए और कक्षा में सुनाइए ।

नोट : प्रश्न 4 एवं 5 का उत्तर छात्र स्वयं तैयार करें ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads