Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 14 दोहे
BSEB Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions Dohe- तुलसी, रहीम, कबीर
अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
बातचीत के लिए :
दोहे Question Answer प्रश्न 1.
आप संकट में सहायता के लिए किनके किनके पास जाते हैं ?
उत्तर – मैं संकट के समय बंधु-बान्धव तथा इष्ट मित्र की सहायता के लिए उनके पास जाते हैं ।
प्रश्न 2. कोई काम आपको अच्छी तरह आ जाए इसके लिए आप क्या करते हैं ?
उत्तर – कोई काम हमें अच्छी तरह आ जाए, इसके लिए हम बार-बार अभ्यास करते हैं ।
प्रश्न 3. एकसाथ कई काम करने पर काम सही ढंग से नहीं हो पाता है। काम सही हो, इसके लिए क्या करना चाहिए ?
उत्तर- काम सही हो, इसके लिए हमें एक समय में एक ही काम करना चाहिए ।
प्रश्न 4. हमारा सच्चा मित्र या शुभचिन्तक कौन है, इसका पता कब चलता है ?
उत्तर – हमारा सच्चा मित्र या शुभचिन्तक कौन है, इसका पता विपत्ति के समय चलता है। विपत्ति के समय साथ देनेवाला ही सच्चा मित्र या शुभचिन्तक होता है।
प्रश्न 5. किसी ऐसी घटना के बारे में बताइए जब आपने समय पर काम नहीं किया और आपको नुकसान हुआ हो ।
उत्तर – परीक्षा का समय नजदीक आने पर भी मैं दिन भर खेलता रहा, फलतः परीक्षा में असफल हो गया ।
पाठ में से :
Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution प्रश्न 1.
वर्षा के बहुत ज्यादा या कम होने पर क्या नुकसान होता है ?
उत्तर – वर्षा ज्यादा होने पर बाढ़ आ जाती है। बाढ़ में फसल बर्बाद हो जाती है। वर्षा कम होने पर पानी के अभाव में फसल सूख जाती है ।
प्रश्न 2. किसे सबसे अच्छा कार्य कहा गया है ?
उत्तर – परोपकार को सबसे अच्छा कार्य कहा गया है ।
प्रश्न 3. विपत्ति से हमें क्या पता चलता है ?
उत्तर – विपत्ति में हमें अपना पराया अर्थात् अच्छे-बुरे लोगों का पता चलता है। बुरे लोग सुख के साथी होते हैं, दुख के नहीं ।
आपकी समझ से :
प्रश्न 1. आप अपने इन मित्रों को कौन-सा दोहा सुनाकर समझाएँगे ?
(क) जो झगड़ते रहते हैं ?
(ख) अच्छे लोग अपनी बड़ाई खुद नहीं करते ।
(ग) जो घमंड करते हैं ।
उत्तर :
(क) तुलसी इह संसार में, भाँति-भाँति के लोग।
सबसों हिल-मिल चलिए, नदी-नाव संजोग ।
(ख) बड़े बड़ाई न करे, बड़े न बोले बोल |
रहिमन हीरा कब कहे, लाख टका मो मोल ॥
(ग) बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर
पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर
प्रश्न 2. पाठ के अनुसार सूची बनाइए :
(क) जो काम हमें करना चाहिए ।
उत्तर – हमें सदा सच बोलना चाहिए । ईमानदारी, सच्चरित्रता, कर्मठता तथा प्रशंसनीय कार्य करने चाहिए ।
(ख) जो काम हमें नहीं करना चाहिए ।
उत्तर – चोरी, बेईमानी, दूसरों की निन्दा नहीं करनी चाहिए ।
Bseb Class 5 Hindi Solution प्रश्न 3.
'दोहावली' पाठ में तुलसी, रहीम और कबीर के तीनतीन दोहे दिए गए हैं। इनमें से रहीम के दोहे पहचानकर लिखिए । यह भी बताइए कि आपने इन्हें कैसे पहचाना ।
उत्तर : (क) रहिमन विपदा हूँ भली, जो थोड़े दिन होय ।
हित अनहित या जगत में, जानि परत सब कोय ||
(ख) बड़े बड़ाई न करे, बड़े न बोले बोल ।
रहिमन हीरा कब कहे, लाख टका मो मोल ।।
(ग) एकै साधे सब सधै, सब साधे सब जाय ।
रहिमन सीचे मूल को फुलई फलई अघाय ॥
प्रत्येक दोहे में कवि का नाम उल्लिखित है। इसी से पता चलता है कि ये रहीम के दोहे हैं।
भाषा की बात :
प्रश्न 1. दिए गए वाक्यों में रेखांकित शब्द के विपरीत अर्थ वाले
शब्द से वाक्य को पूरा कीजिए :
(क) हमें न तो बहुत अधिक बोलना चाहिए न ही…।
(ख) हम सबको दोस्त बनाएँ न कि….।
(ग) विपत्ति में अपने और…की पहचान हो जाती है ।
(घ) हमें एक समय में एक ही काम पर ध्यान देना चाहिए न कि…..पर ।
(ङ) बार-बार अभ्यास करने से मूर्ख भी…..बन सकता है ।
(च) दूसरों को कष्ट पहुँचाना पाप है जबकि दूसरों की सहायता करना….।
उत्तर – (क) कम, (ख) दुश्मन, (ग) पराये, (घ) अनेक, (ङ) पंडित,(च) पुण्य ।
प्रश्न 2. दिए गए शब्दों को वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
उत्तर :
संसार – यह संसार अति रहस्यमय है ।
पछताना – बुरा काम करने पर अन्त में पछताना पड़ता है।
विपदा – विपदा में ही अपने-पराये का पता चलता है ।
अभ्यास – अभ्यास से व्यक्ति में दक्षता आती है ।
प्रश्न 3. नीच दिए गए शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द लिखिए:
उत्तर : बरषा -वर्षा
जड़मति - मूर्ख
सरिस -समान
रसरी - रस्सी
अधमाई - पाप,अधर्म
पंछी – चिड़िया
प्रश्न 4. नीचे कृषि और वर्षा से जुड़े शब्दों की सूची बनाइए :
कृषि – खाद ,बैल,हल,हंगा,सिंचाई, बीज,जुताई
वर्षा – बिजली, बादल, बाढ़, सुखाड़, ओला, सिंचाई
यह भी बताइए कि क्या कृषि और वर्षा में कोई जुड़ाव हो सकता है? कैसे ?
उत्तर – कृषि और वर्षा में अन्योन्याश्रय संबंध है । वर्षा पर ही कृषि का जीवन निर्भर करता है। यदि वर्षा न हो तो कृषि कार्य करना संभव नहीं है ।
प्रश्न 5. नीचे दिए गए शब्दों से दो-दो नए शब्द बनाइए :
उत्तर : हित – हितकर, अहितकर
बड़ा – बड़ाई, बड़पन्न
सम – सामने, सामान
कुछ करने के लिए :
प्रश्न 1. पाठ में दिए गए दोहों के अलावे कुछ दोहे ढूँढ़िए और अपनी कक्षा में सुनाइए ।
उत्तर – यह कार्य छात्र स्वयं करें ।
आपकी कल्पना :
Kopal Class 5 प्रश्न 1.
चित्र में आदमी ने क्या कहा होगा ?
उत्तर – चित्र में आदमी ने साइकिल में हवा डालने को कहा होगा। फिर आदमी ने हवा देने वाले को कहा होगा कि हवा बहुत हो गई अब छोड़ दो। साइकिल के आवाज़ करने पर आदमी ने कहा होगा कि मैं पहले ही कह दिया था कि हवा बहुत हो गई, लेकिन तूने माना नहीं ।