Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Book Solutions Chapter 12 कविता का कमाल

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 12 कविता का कमाल

BSEB Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions Kavita ka Kamal

अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर

बातचीत के लिए :

 

कविता का कमाल Question Answer प्रश्न 1. 

राजमहल क्या है ? इसमें कौन-कौन लोग रहते होंगे ?

उत्तर – जिस महल में राजा निवास करता है, उसे राजमहल कहते हैं । इसमें राजा के साथ रानी, बच्चे तथा कर्मचारी आदि रहते हैं ।


Bihar Board Class 5 Hindi Chapter 12 Question Answer प्रश्न 2.

सुखी रहने के लिए मदन एवं उसकी माँ ने सोने-चाँढ़ी से क्या-क्या खरीदा होगा ?

उत्तर – सुखी रहने के लिए मदन एवं उसकी माँ ने सोना-चाँदी से अन्न, वस्त्र तथा जीवनोपयोगी वस्तुएँ खरीदे होंगे।


Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution प्रश्न 3.

राजा का खजाना लूटने से बच गया, कैसे?

उत्तर – राजा का खजाना लूटने से बचने का कारण मदन की कविता था। राजा उसकी कविता का अर्थ समझने के लिए रात में छत पर बारबार दोहरा रहे थे । धन्नूशाह को लगा कि राजा वास्तव में हमें देख रहा है ।


प्रश्न 4.

किन-किन अवसरों पर डुगडुगी पोटी जाती होगी ? इसकी सूची बनाइए ।

उत्तर – किसी बात का प्रचार करने तथा व्रत-त्योहार के अवसर पर डुगडुगी पीटी जाती है।


प्रश्न 5. आप किन-किन कामों के लिए डुगडुगी पीटेंगे ? इसकी भीं सूची बनाइए ।

उत्तर - जब कोई छोटा बच्चा खो जाए या किसी बात का प्रचार करने की जरूरत होगी तो हम डुगडुगी पीटेंगे ।


प्रश्न 6. किसी बात को लोगों तक पहुँचाने के और कौन-से तरीके हो सकते हैं?

उत्तर – किसी बात को लोगों तक पहुँचाने के अन्य साधन—रेडियो, समाचार पत्र, दूरदर्शन तथा लाउडस्पीकर हैं।


पाठ से :

 

प्रश्न 1. माँ ने तंग आकर मदन से क्या कहा ?

उत्तर – माँ ने तंग आकर मदन से कहा, अब मैं तुम्हे बैठाकर नहा खिला सकती हूँ। जा, कुछ पैसे कमाकर ला ।


प्रश्न 2. मदन को कविता रचने की प्रेरणा किन-किन चीजों से मिली ?

उत्तर – मदन को कविता रचने की प्रेरणा कुत्ता, भैंस, चिड़िया, सर्प तथा धन्नूशाह से मिली ।


प्रश्न 3. धन्नूशाह को महल का रास्ता इतनी अच्छी तरह क्यों मालूम था ?

उत्तर – धन्नूशाह राजा का कर्मचारी था, इसलिए उसे महल का रास्ता अच्छी तरह मालूम था।


प्रश्न 4. मदन को कविता रचने की जरूरत क्यों पड़ी?

उत्तर – मदन को माँ ने धन कमाकर लाने को कहा था । अचानक उसे डुगडुगी की आवाज़ सुनाई पड़ी । कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए उसे कविता रचने की जरूरत पड़ी ।


Kopal Class 5 प्रश्न 5.

राजा ने मदन को शाबाशी व इनाम क्यों दिया ?

उत्तर – राजा ने मदन को शाबाशी और इनाम इसलिए दिया,

क्योंकि उसी कविता के कमाल के कारण चोर चोरी नहीं कर सका।


प्रश्न 6. किसने, किससे कहा ?

(क) अब मैं तुझे बिठाकर नहीं खिला सकती। जा, कुछ पैसे कमाकर ला ।

उत्तर - माँ ने पुत्र मदन से कहा ।


(ख) राजदरबार में कवि सम्मेलन हो रहा है। सबसे अच्छ

कविता सुनाने वाले को सौ अशर्फियाँ इनाम में मिलेंगी ।

उत्तर - डुगडुगी पीटने वाले ने लोगों से कहा ।


(ग) "भैया, आपको राजमहल का रास्ता मालूम है ?"

उत्तर – मदन ने धन्नूशाह से कहा ।


(घ) "क्षमा कर दीजिए महाराज । "

उत्तर – धन्नूशाह ने राजा से कहा ।


(ङ) "यह सब तुम्हारी कविता का कमाल है । "

उत्तर - राजा ने मदन से कहा।


प्रश्न 7. पाठ के आधार पर सही () और गलत (x) का निशान लगाइए :

(क) मदन अपनी विधवा माँ के साथ गाँव में रहता था ।

(ख) राजमहल में एक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था ।

(ग) मदन चलते-चलते एक नदी के पास पहुँचा।

(घ) मदन को राजा ने सोने-चाँदी से मालामाल कर दिया ।

उत्तर – कथन 'क' तथा 'घ' सही हैं और 'ख' एवं 'ग' गलत हैं ।


आपकी समझ से :

 

प्रश्न 1. (क) ज़्यादा टी०वी० देखने के कारण तंग आकर आपकी माँ या पिताजी आपको क्या कहते हैं ?

उत्तर – ज़्यादा टी. वी. देखते रहने पर माँ तथा पिताजी डाँटते हैं, क्योंकि अधिक टी. वी. देखने से आँख खराब हो जाती है ।

 

(ख) मदन की कविता को सभी लोग विचित्र क्यों मान रहे थे ?

उत्तर – मदन की कविता को सभी लोग विचित्र इसलिए मान रहे थे, क्योंकि किसी को भी कविता का मर्म समझ में नहीं आ रहा था।


प्रश्न 2. अशर्फियाँ क्या होती हैं? अगर कोई आपको सौ अशर्फियाँ दे तो आप उनका क्या करेंगे?

उत्तर – अशर्फियाँ सोना-चाँदी के सिक्के होते हैं । यदि कोई मुझे सौ अशर्फियाँ दे तो मैं उनको बेचकर व्यवसाय करूँगा ।


भाषा की बात :

प्रश्न 1. 'रटते-रटते' उसे अपने आप एक पंक्ति सूझ गई ।' इस 'वाक्य में 'रटते' का दो बार प्रयोग हुआ है। इस तरह के अन्य शब्द पाठ से ढूँढ़कर लिखिए।

उत्तर – सरक- सरक, सुरुर सुरुर, खुदूर खुदूर ।


Bseb Class 5 Hindi Solution प्रश्न 2. 

इन मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग करते हुए अर्थ बताइए ।

(क) काटो तो खून नहीं – बड़े भाई की डॉट सुनकर गोलू को काटो।तो खून नहीं था ।

(ख) हक्का-बक्का रह जाना— मोहन का उत्तर सुनकर शिक्षक हक्का-बक्का रह गए।

(ग) दया की भीख माँगना - माँ ने बेटे के स्वास्थ्य के लिए भगवान से दया की भीख माँगी ।

(घ) मालामाल कर देना – राजा ने मदन को मालामाल कर दिया ।

(ङ) मन में लड्डू फूटना – परीक्षा में प्रथम आने पर उसके मन में लड्डू फूटने लगा ।

(च) काम तमाम कर देना – सेना ने आतंकवादी का काम तमाम कर दिया ।


प्रश्न 3. पाठ में से वर्तमानकाल, भूतकाल और भविष्यत्काल वाले तीन-तीन वाक्य छाँटकर लिखिए ।

उत्तर

वर्तमानकाल :

(i) राजदरबार में कवि सम्मेलन हो रहा है ।

(ii) सुरुर, सुरुर का पीबत है ।

(iii) हम जानत है, का ढूँढ़त है।

भूतकाल :

(i) वह मस्त स्वभाव का था ।

(ii) एक भैंस पानी पी रही थी ।

(iii) एक साँप रेंगता जा रहा था ।

भविष्यत्काल :

(i) कविता सुनाने वाले को अशर्फियाँ इनाम में मिलेंगी।

(ii) रास्ते में कुछ-न-कुछ सूझ जाएगा।

(iii) यह राजमहल का कोई कर्मचारी होगा।


प्रश्न 4. पाठ में कविता को 'विचित्र' कहा गया है। आप कविता के लिए किन विशेषण शब्दों का प्रयोग करेंगे ?

उत्तर - अनोखा, अद्भुत, अपूर्व ।



प्रश्न 5. इनके लिए भी दो-दो विशेषण शब्द सुझाइए :

(i) माँ— दयालु, सहनशील

(ii) महल— सुन्दर, विशाल

(iii) मदन– मस्त,खेलप्रिय


विराम-चिह्न :

 

नीचे दिए गए वाक्यों में सही विराम-चिह्न लगाइए :

(क) मदन ने कहा महाराज मैंने बहुत अच्छी कविता बनाई है

(ख) चोरों ने सारा धन चुरा लिया

(ग) कहाँ चल दिए

(घ) बाप रे इतना पैसा कहाँ से आया

(ङ) यह क्या सुरुर सुरुर बोल रहे हो

उत्तर :

(क) मदन ने कहा, महाराज ! मैंने बहुत अच्छी कविता बनाई है ।

(ख) चोरों ने सारा धन चुरा लिया ।

(ग) कहाँ चल दिए ?

(घ) बाप रे ! इतना पैसा कहाँ से आया ?

(ङ) यह क्या सुरुर सुरुर बोल रहे हो ?


संवाद और अभिनय :

 

प्रश्न 1: 'कविता का कमाल' कहानी का कक्षा या विद्यालय में मंचन कीजिए ।

संकेत: छात्र स्वयं करें ।


प्रश्न 2. आप इस नाटक में किस पात्र की भूमिका निभाना चाहेंगे और क्यों ?

उत्तर - मैं इस नाटक में मदन की भूमिका निभाना चाहूँगा, क्योंकि मुझे शाबाशी मिलेगी।


प्रश्न 3. मंचन के लिए आपको किन-किन पात्र और किन-किन सामानों की जरूरत पड़ेगी? एक सूची बनाइए ।

उत्तर – मंचन के लिए माँ, मदन, डुगडुगी वाला, धन्नूशाह, राजा, कविगण आदि पात्रों तथा पर्दा, लाइट, पोशाक, साड़ी, पाउडर, रंग, वाद्ययंत्र आदि सामानों की जरूरत पड़ेगी ।


आपकी कल्पना और कलम :

 

प्रश्न 1. अगर मदन यह कहानी सुनाता तो कैसे सुनाता ? मदन की जगह स्वयं को रखते हुए 'कविता का कमाल' कहानी सुनाइए और लिखिए ।

संकेत : छात्र स्वयं करें ।


Kopal Hindi Book Class 5 Solutions प्रश्न 2.

कहानी का यह शीर्षक किस आधार पर रखा गया होगा ?

उत्तर – कहानी का यह शीर्षक घटना के आधार पर रखा गया होगा । कविता पाठ के कारण ही चोरों ने चोरी नहीं की। उसे लगा कि राजा हमारे हर कार्य को देख रहा है। इसीलिए धन्नूशाह राजा से क्षमादान माँगने लगा। यह उसकी कविता का कमाल था ।


प्रश्न 3. आप कहानी के लिए कोई दो मज़ेदार शीर्षक सुझाइए । साथ में यह भी बताइए कि आपने ये शीर्षक क्यों रखे ?

उत्तर - कविता के दो अन्य शीर्षक–अनोखी, दूरदर्शी मदन ।

‘अनोखी कविता' इसलिए कि इस कविता का अर्थ असहज था। 'दूरदर्शी मदन' इसलिए कि मदन की कविता के कमाल के कारण राजा का।खजाना लुटने से बच गया।


प्रश्न 4. पाठ में से कोई तीन सवाल बनाइए :

(क) जिनके उत्तर हाँ / नहीं में होगा ।

(ख) जिनमें क्यों का जवाब देना होगा ।

(ग) जिनमें क्या का जवाब देना होगा ।

उत्तर : (क) क्या किसी ने देख लिया था उन्हें ? उत्तर : नहीं ।

(ख) मदन राजमहल गया । उत्तर : क्यों गया ?

(ग) माँ-बेटा बहुत गरीब था । उत्तर : क्या था ?


बुझो तो जानें :

 

दीदी की शादी आए,

सजधज सोलह बाराती,

बाराती जन जो भी आए,

उनको गुजिया ही भातीं ॥

चार-चार तो बड़ी-बड़ों को

मुनिया को दो दी जातीं।

आठ बड़े तब शेष लड़कियाँ,

कुल कितनी गुजियाँ खातीं ॥

उत्तर – 48 (अड़तालिस) ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads