Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 18 बौना हुआ पहाड़

Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 18 बौना हुआ पहाड़ बल्ब Text Book Questions and Answers and Summary

BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 18 बौना हुआ पहाड़

Bihar Board Class 4 Hindi Bauna Hua Pahad Text Book Questions and Answers

अभ्यास


यह कहानी किसके बारे में है ? सही उत्तर को चुनिए ।

यह भी बताइए कि आपने यह उत्तर क्यों चुना?

( क ) दशरथ माँझी के बारे में

(ख) पहाड़ के बारे में

(ग) लगन और मेहनत के बारे में

(घ) गाँव के लोगों की तकलीफों के बारे में ।

उत्तर – दशरथ माँझी के बारे में क्योंकि दशरथ माँझी ने ही लगन और मेहनत से काम करके अपना संकल्प पूरा किया तथा इस कहानी के नायक दशरथ माँझी ही हैं।


Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions प्रश्न 2. 

अपने मन से दशरथ मांझी के गाँव का नक्शा बनाइए। उसमें गाँव के सभी महत्वपूर्ण स्थान (जैसे चौपाल, स्कूल, अस्पताल, कुआँ आदि) अपनी कल्पना से दर्शाइए ।

उत्तर – छात्र स्वयं करें 


प्रश्न 3. अगर आज दशरथ माँझी जीवित होते तो कितने वर्ष 

के होते ? जिस साल आपका जन्म हुआ था तब वे कितने वर्ष के रहे होंगे ?

उत्तर - वर्ष 2011 में उनकी आयु 101 वर्ष की होती। मेरे जन्म साल में वे 70 वर्ष के थे ।


आपकी बात


प्रश्न 1. अगर आप दशरथ माँझी होते तो रास्ता कैसे बनाते ?

उत्तर–दशरथ माँझी की तरह ही लगन और परिश्रम से रास्ता बना देते ।


Bihar Board Class 4 Hindi Chapter 17 Question Answer प्रश्न 2. 

दशरथ माँझी ने रास्ता बनाने के लिए बाकी सारे काम छोड़ दिये । आपके विचार से उन्होंने सही किया या गलत ? अपने उत्तर के कारण भी बताइए।

उत्तर – दशरथ माँझी ने रास्ता बनाने के लिए बाकी सारे काम छोड़ दिये जो सही था क्योंकि निश्चयी होते वे सदैव अपने संकल्प पूरा करने में ही मन लगाते हैं। अन्य कार्य में उनका


बातचीत के लिए


Kopal Class 4 Solutions प्रश्न 1. 

दशरथ माँझी का नाम रामायण के एक पात्र से मिलता-जुलता है। उनके बारे में बातचीत करके पता कीजिए।

उत्तर- रामायण के एक पात्र महाराज दशरथ थे। वे राम के पिता थे। राम के वन जाने पर दशरथ पुत्र वियोग को नहीं सह सके तथा राम-राम कहते मर गये ।


प्रश्न 2. अपने गाँव के दस बूढ़ी और दस बूढ़े के नाम की सूची बनाकर समानता बतावें ।

उत्तर-

बूढ़ी महिलाओं —  बूढ़े पुरुष

1: गंगा देवों – सियाशरण सिंह

2. सोना देवी – राघे चौधरी

3. नीरू देवी – वसंत राम

4. पायल देवी – राकेश सहनी

5. विन्दा देवी – विन्देश्वरी प्रसाद

6. अखिला देवी – सम्पूर्णानन्द ठाकुर

7. मीरा देवी – रामानन्द ठाकुर

8. रामदुलारी देवी – रामशरण प्रसाद

9. वसंती देवी – बहादुर सहनी

10. मिथलेश कुमारी – जनकदेव साव


Bseb Class 4 Hindi Solution प्रश्न 3. 

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किन लोगों का किया जाता है ?

उत्तर – महापुरुषों का । शहीदों का राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा अन्य श्रेष्ठ मंत्रियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है।


प्रश्न 4. मान लीजिए बाबा दिन-रात बिना आराम किए पहाड़ काटने का काम करते रहे। तब बताइए एक दिन में वे कितना लम्बा रास्ता बना पाते होंगे ?

उत्तर- 22 साल तक काम करके 360 फीट लम्बा रास्ता बनाए तो एक दिन में 1.8 ईंच प्रतिदिन ।


भाषा की बात


प्रश्न 1. दशरथ माँझी का जन्म 1930 ई. के आस-पास हुआ था। “आस-पास का मतलब है नज़दीक या समीप । शब्दों का प्रयोग जगह या स्थान बताने के लिए किया जाता है। नीचे लिखे वाक्य पढ़कर उनका अर्थ अपने शब्दों में लिखिए -

( क ) वह तो समझदारी से मेरे आस-पास भी नहीं ठहरता ।

उत्तर – नजदीक ।


(ख) ये आलू तो दो किलो के आस-पास होंगे।

उत्तर – लगभग में ।


(ग) मंदिर के आस-पास पौधे लगा दो ।

उत्तर – समीप ।


(घ) बिल्ली के बच्चे उसके आस-पास ही घूमते रहते हैं ।

उत्तर – निकट ।


प्रश्न 2. नीचे दिए वाक्यों का मतलब समझाइए

(क) उनका स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा था।

उत्तर – वे सदैव बीमार रहने लगे ।


(ख) उन्होंने घाटी को काटकर ही दम लिया ।

उत्तर – अपने संकल्प को पूरा करके ही छोड़े।


(ग) 77 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम साँस ली ।

उत्तर - 77 वर्ष की आयु में मर गये ।


प्रश्न 3. समान और सम्मान शब्द बोलने सुनने में लगभग एक जैसे लगते हैं ( लेकिन दोनों का मतलब अलंग-अलग है।

जैसे –

समान = एक जैसा बल्ब और लट्टू के समान होता है।

सम्मान = आदर — हमें सभी का सम्मान करना चाहिए ।


दिये गये शब्दों को पढ़िए और वाक्य बनाइए

बचा = शेष – यह ईंट मकान बनाने से बचा है।

बच्चा = बालक–बच्चा सड़क पर दौड़ रहा था ।

पता = मालूम — इस नाम के बारे में मुझे पता है ।

पंत्ता = वड़ का पत्ता — पेड़ के पत्ते गिर गये ।


प्रश्न 4. सही शब्द से वाक्य पूरा कीजिए

प्रश्नोत्तर–

(क) उनके घुटनों और हाथों से खून बहने लगा । (में/से)

(ख) उन्होंने खेत में हल जोतना छोड़ दिया। (में/पर)

(ग) दशरथ माँझी को काफी गुस्सा आया । (पर/को)

(घ) वे गर्म चट्टान पर ठंडा पानी डाल देते । (में/पर)

(ङ) दशरथ माँझी ने कोयला खरीदा । (के लिए/ने)

Top Post Ad

Below Post Ad

ads