Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 17 बल्ब Text Book Questions and Answers and Summary
BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 17 बल्ब
Bihar Board Class 4 Hindi Bulb Text Book Questions and Answers
अभ्यास
कविता में से
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions प्रश्न 1.
सही कथन के सामने (✓) और गलत कथन के आगे (x) का निशान लगाइए ।
प्रश्नोत्तर-
(क) बहुत पहले के लोग देर रात तक जगते थे। (x)
(ख) आग की खोज करने से मानव राहत मिली। (✓)
(ग) रोशनी के लिए सबसे पहले बल्ब की खोज हुई । (x)
(घ) बल्ब का आविष्कार एडीसन ने किया था। (✓)
(ङ) एडीसन अमेरिका के रहने वाले थे। (✓)
प्रश्न 2. रोशनी के लिए सबसे पहले मानव ने आग खोजा। आप बताइए कि उसके बाद रोशनी के लिए किन-किन चीजों की खोज हुई ?
सबसे पहले - आग
उसके बाद - दीपक
उसके बाद - लैम्प, लालटेन
उसके बाद - बल्ब
उसके बाद - मरकरी इत्यादि ।
बातचीत के लिए
Bihar Board Class 4 Hindi Chapter 17 Question Answer प्रश्न 1.
बहुत पहले लोग साँझ ढलने पर ही क्यों सोने चले जाते थे ?
उत्तर – बहुत पहले साँझ ढलते ही लोग इसलिए सोने चले जाते थे क्योंकि रात के अंधेरे में लोग कुछ काम नहीं कर सकते थे । प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं थी। आग का आविष्कार नहीं हुआ था।
प्रश्न 2. अंधकार दूर भगाने के लिए आदमी ने किन-किन चीजों को खोजा ?
उत्तर – अंधकार दूर भगाने के लिए आदमी ने सबसे पहले आग की खोज की। उसके बादnदीपक जलाया। फिर उसके बाद लालटेन, लैम्प बनाया। उसके बाद बल्ब और मरकरी बनाया।
Kopal Class 4 Solutions प्रश्न 3.
अब लोग साँझ होते ही सोने नहीं चले जाते, क्यों ?
उत्तर – अब जब लोगों ने बल्ब का आविष्कार कर लिया तो दिन-रात में कोई ज्यादा फर्क नहीं रहा । लोग देर रात तक किसी-न-किसी काम को सम्पादन करते दिखाई पड़ते जिसके कारण अब लोग साँझ होते ही सोने नहीं चले जाते ।
अपने बारे में
Bseb Class 4 Hindi Solution प्रश्न 1.
आप कब सोते और उठते हैं ?
उत्तर – हम रात में दस बजे सोते हैं तथा सुबह पाँच बजे उठ जाते हैं ।
प्रश्न 2. आप घर में रोशनी के लिए किन-किन चीजों का प्रयोग करते हैं ?
उत्तर- हम अपने घर में रोशनी के लिए बल्ब और मरकरी का प्रयोग करते हैं।
प्रश्न 3. आपको किसकी रोशनी सबसे अच्छी लगती है और क्यों ?
उत्तर – हमको मरकरी की रोशनी सबसे अच्छी लगती है क्योंकि मरकरी की रोशनी में साफ दिखाई पड़ता है। मरकरी की रोशनी तेज होती है।
रोशनी
प्रश्न 1. रोशनी की जरूरत क्यों पड़ती है ?
उत्तर – रोशनी की जरूरत हमें पढ़ने में पड़ती है और अन्य काम भी सहज ढंग से कर लेता हूँ ।
प्रश्न 2. यदि रोशनी नहीं हो तो क्या होगा ?
उत्तर – यदि रोशनी नहीं हो तो देर रात तक हम पढ़ नहीं सकते। दिन रहते ही खाकर सो जाएँगे ।
भाषा की बात
प्रश्न 1. कविता में उन पंक्तियों को चुनकर लिखिए जिनमें ये भाव आए हैं
(क) बहुत पहले लोग शाम होते ही सोने चले जाते थे। ।
उत्तर – एक जमाना था जंब दुनिया,
साँझ ढले सो जाती थी ।
नहीं सूझता था कुछ भी,
अँधियारे में खो जाती थी ।
(ख) एडीसन महोदय को बहुत-बहुत धन्यवाद ।
उत्तर- धन्य धन्य प्यारे एडीसन,
धन्यवाद सौ बार ।
करता रहे बल्ब बिजली का,
जगमंग यह संसार ।
प्रश्न 2. स्तम्भ "क" के लिए स्तम्भ "ख" में मिलते-जुलते अर्थ वाले शब्द ढूँढ़कर मिलाइए फिर हर जोड़ी के लिए दो-दो उल्टे अर्थ वाले शब्द लिखिए ।
प्रश्नोत्तर-
स्तम्भ "क" — स्तम्भ "ख"
जमाना - समय
दुनिया - संसार
अँधियारा - अँधेरा
राहत - आराम
दीपक - दीया
रोशनी - प्रकाश
साँझ - शाम
ढूँढ़ना - खोजना
जमाना = बुढ़ा जमाना / समय = कुसमय ।
दुनियाँ = पर दुनियाँ / संसार = अन्य संसार |
अँधियारा = उजाला । अँधेरा = प्रकाश ।
राहत = व्याकुलता ।
दीपक = लालटेन । दीया = लैम्प ।
रोशनी = अँधेरा । प्रकाश = अन्धकार ।
साँझ = सवेरा | शाम = सुबह
ढूँढ़ना = छिपाना । खोजना = हटाना
क्या हर शब्द के लिए आप विपरीत अर्थवाला शब्द सोच्/ ढूँढ़ पाये ? क्या ऐसा करना संभव है ?
उत्तर – हाँ ।
प्रश्न 3. 'एडीसन ने बल्ब की खोज की थी इस वाक्य में रेखांकित शब्द संज्ञा के उदाहरण हैं जो क्रमशः व्यक्ति एवं वस्तु के नाम हैं। अपनी पसंद के ऐसे और पाँच नाम सारणी में लिखिए ।
क्र. देश का नाम - व्यक्ति का नाम - वस्तु का नाम
1. अमेरिका - एडीसन - बल्ब
2. जर्मनी - फरेनहाइट - थर्मामीटर
3. स्काटलैंड - जेम्सवाट - रेल इंजन
4. अमेरिका - राइट ब्रदर्स - वायुयान
5. चीन - साईलुन - कागज
6. अमेरिका - ग्रामवेल - फोन