Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 19 सुबह

Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 19 सुबह बल्ब Text Book Questions and Answers and Summary

BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 19 सुबह

Bihar Board Class 4 Hindi Subha Text Book Questions and Answers

अभ्यास

कविता से


Subha Class 4 Question Answer प्रश्न 1. 

सूरज निकलने पर क्या-क्या होता है ?

उत्तर – सूरज निकलने पर चिड़ियाँ चहचहाने लगती है। अंधकार दूर हो जाता है प्रकाश फैल जाता है। कलियाँ खिल जाती हैं। ठंडी-ठंडी हवाएँ बहने लगती हैं।


प्रश्न 2. सुबह के समय चिड़ियाँ क्या करती?

उत्तर – सुबह के समय चिड़ियाँ अपने मीठे स्वर में गाने लगती है।


प्रश्न 3. सुबह का समय लोगों को कैसा लगता है ?

उत्तर – सुबह का समय लोगों को सुखकारी लगता है।


बातचीत के लिए


Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions प्रश्न 1. 

आप सुबह उठकर क्या-क्या करते हैं ?

उत्तर – हम सुबह उठकर अपने नित्य की क्रिया में लगते हैं फिर पढ़ने बैठ जाते हैं। कुछ समय ठहलते भी हैं ।


प्रश्न 2. सुबह के समय संसार सुंदर क्यों लगने लगता है ?

उत्तर – सुबह के समय सूर्य की किरणें फैलकर सारे संसार को प्रकाशित कर देता है। फूल खिल जाते हैं । चिड़ियों का कलरव शुरू हो जाता है । मन्द-मन्द सुगन्धयुक्त हवा बहती है इसलिए सुबह के समय संसार सुन्दर लगने लगता है ।


प्रश्न 3. मेहनत को सबसे अच्छा गुण क्यों कहा गया है ?

उत्तर – मेहनत से ही सारे कार्य सफल होते हैं। जो मेहनती नहीं होते उनको असफलता ही हाथ लगती है। इसलिए मेहनत को सबसे अच्छा गुण कहा गया है ।


खोज - बीन

 

Bseb Class 4 Hindi Solution प्रश्न 1. 

यहाँ पर कविता की जिन पंक्तियों के अर्थ दिए गए हैं उन्हें ढूँढ़कर लिखिए।

(क) जब सूर्योदय होता है, फूल खिल जाते हैं, अँधेरा दूर हो जाता है तथा सुन्दर लगने लगता है।

उत्तर – सूरज की किरणें आती हैं,

सारी कलियाँ खिल जाती हैं,

अंधकार सब खो जाता है,

सब जग सुन्दर हो जाता है।


( ख ) सुबह होते ही लोग आलस छोड़कर अपने काम में लग जाते हैं, मेहनती लोगों को सुबह अच्छी लगती है।

उत्तर - खो देते हैं, आलस सारा,

और काम लगता है प्यारा,

सुबह भली लगती है उनको,

मेहनत प्यारी लगती जिनको ।


प्रश्न 2. कविता से दो-दो शब्द ढूँढ़कर लिखिए

प्रश्नोत्तर – 

संज्ञा – सूरज, चिड़ियाँ ।

सर्वनाम – उनके, यह ।

क्रिया – आती है, खिल जाती हैं।

विशेषता बताने वाले – सुन्दर, मीठे ।


प्रश्न 3. नीचे दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों में रेखांकित शब्द के उल्टे अर्थ वाले शब्द भरकर वाक्यों को पूरा कीजिए

प्रश्नोत्तर(क) सूर्योदय होने पर अंधकार दूर हो जाता है तथा चारों ओर प्रकाश फैल जाता है |

(ख) मेहनती लोग सुबह होते ही काम पर लग जाते हैं जबकि आलसी लोग सोए रहते हैं।

(ग) सूर्योदय से सुबह होती है और सूर्यास्त से शाम ।


Kopal Class 4 Solutions प्रश्न 4. 

सुबह होते ही चिड़ियों की चहचहाट सुनाई पड़ने लगती है। किन्हीं दस पक्षियों के नाम बताइए । साथ ही ऐसे पक्षियों के नाम भी बताइए जो रात में निकलते हैं।

उत्तर – दस पक्षियों के नाम – कोयल, कौवा, कबूतर, मैना, तोता, मोर, सारस, हंस, गोरैया, पंडुक इत्यादि | रात में निकलने वाले पक्षियों के नाम उल्लू, चमगादड़,चकोर इत्यादि।


प्रश्न 5. सुबह होते ही लोग अपने-अपने काम में लग जाते हैं।

बताइए, कौन किस काम में लग जाता है।

किसान — खेती के काम में

चाय वाला – चाय बनाने के काम में।

दूध वाला — गाय को खिलाने के काम में ।

अखबार वाला—अखबार पहुँचाने के काम में ।

सब्जी वाला— सब्जी लाने के काम में |.

माली – फूल तोड़ने के काम में ।


प्रश्न 6. अलग-अलग लोग अलग-अलग काम करते हैं। आप बताइए कि कौन-सा काम अधिक मेहनत का है और कौन-सा कम मेहनत का ? सूची बनाएँ ।

अधिक मेहनत वाला काम कम मेहनत वाला काम

1. भोजन बनाना — स्नान करना

2. तवक बनाना — खाना

3. जेवर बनाना — घूमना

4. खेती करना — पढ़ना


प्रश्न 7. "सुबह" पर कोई दूसरी कविता ढूंढकर उसकी आठ पंक्तियों को लिखें।

उत्तर : 

सूरज उठता चिड़ियाँ उठती

भौरे गुणगुनाने लगते हैं।

तुम भी उठना प्यारे बच्चे,

सुबह सुहाने होते हैं।

सूरज की किरणों की लाली

जब पत्ती को लाल बनाती है।

कलियों के मुस्काने से तब

सुन्दर छवि छा जाती है।


प्रश्न 8. सुबह के दृश्य का चित्र बनाएँ ।

उत्तर : छात्र स्वयं करें 

Top Post Ad

Below Post Ad

ads