Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 15 शूलपाणि

Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 15 शूलपाणि Text Book Questions and Answers and Summary

BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 15 शूलपाणि

Bihar Board Class 4 Hindi शूलपाणि Text Book Questions and Answers

अभ्यास

कहानी में से


प्रश्न 1. सही कथन पर सही (✓) का चिह्न तथा गलत कथन पर (x) का चिह्न लगावें ।

प्रश्नोत्तर–

(क) भगवान महावीर सुबह में ही आस्थिक ग्राम पहुँचे।

(ख) राक्षस अपने हाथों में शूल नामक हथियार रखता था ।

(ग) आस्थिक ग्राम गंडक नदी के किनारे बसा था ।

(घ) भगवान महावीर ने वटवृक्ष के नीचे बैठकर उपदेश दिया ।

(ङ) कौशिक साँप ने भगवान महावीर को डस लिया ।


Sulpaani Question Answer प्रश्न 2. 

कौशिक कौन था ?

उत्तर–कौशिक एक विषैला साँप था। जिसको शूलपाणि अपने साथ रखता था ।


प्रश्न 3. शूलपाणि का नाम शूलपाणि क्यों पड़ा ?

उत्तर- शूलपाणि अपने हाथों में शूल (भाला) नामक हथियार रखता था जिससे उसका नाम शूलपाणि पड़ गया ।


प्रश्न 4. भगवान महावीर ने शूलपाणि को कैसे बचाया ?

उत्तर – जड़ीबूटी से उपचार करके उसे बचाया।


बातचीत के लिए


Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution प्रश्न 1.

गाँव वालों ने भगवान महावीर को गाँव में चलने के लिए क्यों कहा ?

उत्तर – जिस चैत्य (मठ) में भगवान महावीर टिके थे उसमें शूलपाणि नामक क्रूर राक्षस रहता था जो लोगों को रात में मार देता था। इसलिए गाँव वालों ने उन्हें गाँव में चलने को कहा।


प्रश्न 2. कौशिक साँप ने शूलपाणि को क्यों डस लिया ?

उत्तर - कौशिक साँप भगवान महावीर की मधुर वाणी सुनकर समझ गया । यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं । फिर निर्दोष को सताना भी तो नहीं चाहिए। जब साँप ने देखा कि शूलपाणि भगवान को मारने जा रहा है तो उस दुष्ट को सजा देने के लिए उसे ही काट लिया।


प्रश्न 3. भगवान महावीर ने गाँव वालों को क्या उपदेश दिया होगा ?

उत्तर – भगवान महावीर गाँव वालों को परोपकार का दूसरों पर दया करने का तथा पीड़ित लोगों की सेवा करने का उपदेश दिये होंगे ।


Bseb Class 4 Hindi Solution प्रश्न 4. 

भगवान महावीर से मिलने के बाद शूलपाणि के जीवन में क्या बदलाव आया और क्यों ?

उत्तर – भगवान महावीर से मिलने के बाद शूलपाणि लोगों को मदद करने लगा। क्योंकि उसे भगवान ने अपना शिष्य बनाकर परोपकार का सीख दिये होंगे ।


प्रश्न 5. मुखिया ने शूलपाणि को मारने की बात की। क्या आप उनकी बात से सहमत हैं ?

उत्तर – मुखिया के बात से हम सहमत नहीं हैं।


अपनी भाषा में


प्रश्न 1. इन कथनों को अपनी भाषा में बोलिए।

उत्तर-

* तुम हमारी चिंता मत करो ।

* कौशिक ! तनिक सोचो, तुम क्या करने जा रहे हो ?

* भगवान इसको मत बचाएँ ।

* मैं तुम्हारी शरण में आया हूँ ।


प्रश्न 2. कैसे पता चला ?

कहानी के उन अंशों के बारे में बताइए जिनसे पता चलता है कि -

* गाँव वाले भगवान महावीर से मिलना चाहते थे ।

उत्तर - गाँव वाले जब सोने जा रहे थे तो उन्हें भगवान महावीर के आने की सूचना मिली। पूरा गाँव उन्हें देखने उमड़ पड़ा।

* शूलपाणि बहुत निर्दयी था ।

उत्तर–गाँव का मुखिया बोले – “प्रभु ! इस चैत्य में एक राक्षस रहता है। वह बहुत निर्दयी है जो भी रात में इधर से गुजरता है वह उसे मार डालता है। "

* भगवान महावीर बहुत शांत स्वभाव के थे ।

उत्तर - कौशिक फुफकारता हुआ भगवान महावीर की ओर बढ़ा। तभी भगवान महावीर ने शांत भाव से कहा—“कौशिक ! जरा सोचो, तुम क्या करने जा रहे हो ? ऐसा करने से तुम्हें क्या लाभ होगा।"


शीर्षक की बात 


प्रश्न 1. 'शूलपाणि' कहानी के लिए कोई दो शीर्षक बताएँ ।

उत्तर – (क) दया सागर, (ख) हृदय परिवर्तन ।


Kopal Class 4 Solution प्रश्न 2.

यह भी बताइए कि आपने यह शीर्षक क्यों चुना ?

उत्तर – (क) भगवान महावीर ने शूलपाणि को दुखी देख द्रवित हो उठे और उसका उपचार कर रक्षा उसकी की। इसलिए कहा जा सकता है कि भगवान महावीर दया के सागर थे ।

(ख) भगवान महावीर के सम्पर्क से क्रूर, निर्दयी, पापी और हत्या करने वाला शूलपाणि बदल गया । परोपकारी बन गया ।


दुनिया रंग-बिरंगी


प्रश्न 1. सबसे अलग शब्द पर घेरा या मोटे अक्षर लगाइए और कारण भी बताइए ।

प्रश्नोत्तर –

शब्द समूह   —   कारण

* गंडक, गंगा, यमुना, शिमला - शहर का नाम है।

* देखना, पतंग, उड़ना, खींचना - वस्तु का नाम हैं

* पीपल, बरगद, गुलाब, नीम - फूल का नाम है।

* सुन्दर, निर्दयी, नुकीला, तीर - विशेष्य है।

* साँप, केंचुआ, मोर, छिपकली - रेंगने वाला नहीं है ।


भाषा की बात 


प्रश्न 1. रंगीन शब्द की जगह ऐसे शब्द को खाली जगह पर लिखिए जिससे वाक्यों के अर्थ में कोई बदलाव न आए ।

प्रश्न -

ग्रामवासी भोजन करके विश्रम करने जा रहे थे ।

* उसके पास कौशिक नाम का एक विषैला साँप था ।

* उपवन के बीचों-बीच पीपल का एक विशाल वृक्ष था।

* महावीर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा ।

* यह निर्दोष लोगों को सताता है।

* प्रभु ! मुझ अज्ञानी को क्षमा कर दें ।

उत्तर-

* ग्रामवासी खाना खा करके विश्राम करने जा रहे थे

* उसके पास कौशिक नाम का विषधर साँप था ।

* उपवन के बीचो-बीच पीपल का एक बहुत बड़ा वृक्ष था ।

* महावीर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

* यह निरपराध लोगों को सताता है।'

* प्रभु! मुझ अज्ञानी को माफ कर दें।


प्रश्न 2. नीचे दिए वाक्यों में से विशेषण और विशेष्य शब्द छाँटकर लिखिए 

वाक्य - विशेषण - विशेष्य

शूलपाणि स्वस्थ

हो गया - शूल - पाणि


वह अपने पास

नुकीला हथियार

रखता था - नुकीला - हथियार


कौशिक साँप

बहुत विपैला था - बहुत - विषैला


सामने सुंदर

उपवन था - सुन्दर - उपवन


शूलपाणि बहुत

क्रूर और निर्दयी था - बहुत - क्रूर


प्रश्न 3. नीचे दिए शब्दों के लिए सही विशेषणों का प्रयोग कीजिए ।

प्रश्नोत्तर -

फूल - बाग में सुंदर फूल खिलते हैं।

पेड़ - वह विशाल पेड़ पीपल का है ।

साँप - विषैला साँप काटने से लोग मर जाते हैं।

आदमी - भले आदमी यहाँ नहीं रहते हैं।


प्रश्न 4. रंगीन शब्द के उल्टे अर्थ वाले शब्द से वाक्य पूरा कीजिए

प्रश्नोत्तर–

* ऐसा करने से तुम्हें क्या लाभ होगा और मुझे क्या हानि ?

* शूलपाणि बहुत निर्दयी था और भगवान महावीर बहुत दयालु थे ।

* घर के अन्दर अँधेरा था लेकिन बाहर उजाला था ।

* तुम इतने अंशात क्यों हो ? शांत हो जाओ।

* शूलपाणि स्वस्थ हो गया और अब वह अस्वस्थ लोगों की सेवा करने लगा ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads