Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 14 बिजूका Text Book Questions and Answers and Summary
BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 14 बिजूका
Bihar Board Class 4 Hindi बिजूका Text Book Questions and Answers
अभ्यास
कविता में से-
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution प्रश्न 1.
बिजूका कैसा होता है ? उसे वैसा क्यों बनाया जाता है ?
उत्तर - बिजूका एक पुतला जैसा होता है। बाँस का हाथ-पैर बनाकर फटा पुराना कुरता पहना दिया जाता है। सिर पर कालिख पूता हुआ हांडी उल्टाकर रखा दिया जाता है। हांड़ी में चुने से मुँख, कान, नाक, आँख की आकृति बना दी जाती है जिससे वह आदमी जैसा लगता है। उसे ऐसा इसलिए बनाया जाता है कि खेत में आने वाला नील गाय, भैंसा, सांड़ आदि उसे आदमी समझकर भाग खड़ा हो ।
प्रश्न 2. बिजूका किस काम में आता है ?
उत्तर -बिजूका खेत में लगी फसलों को बचाने के काम में आता है।
प्रश्न 3. बिजूका किसान का दोस्त है या दुश्मन ? कैसे ?
उत्तर - बिजूका किसान का दोस्त है । वह दिन-रात, धूप-सर्दी वर्षा सबको सहकर भी तनकर वफादार सिपाही की तरह खड़ा रहता है। उससे किसान के फसल की रक्षा होती है।
Bijuka Question Answer प्रश्न 4.
बिजूका की तुलना किससे की गई है ? आप बिजूका की तुलना किससे करना चाहेंगे ।
उत्तर - बिजूका की तुलना वफादार सिपाही से की गयी है। हम बिजूका की तुलना एक ट्राफिक पुलिस से करना चाहेंगे जो चौराहे पर हाथ फैलाए गुमसुम खड़ा रहता है ।
ताला कहाँ-कहाँ -
"मुँह पर डाले ताला '
प्रश्न 1. मुँह पर ताला डालने का क्या मतलब है ?
उत्तर – मुँह पर ताला डालने का मतलब चुप-चाप रहना कुछ नहीं बोलना।
प्रश्न 2. आप कब मुँह पर ताला डाल लेते हैं ?
उत्तर - जब वर्ग में शिक्षक आते हैं, जब पिताजी डाँटते हैं तो हम मुँह पर ताला डाल देते हैं।
प्रश्न 3. ताला और कहाँ-कहाँ लगाया जाता है ?
उत्तर - ताला घर में, बक्सा में, आलमीरा में और साइकिल में लगाया जाता है।
Bihar Board Class 6 Hindi Book Solution प्रश्न 4.
क्या आपके घर में ताले का प्रयोग होता है ? कहाँ ?
उत्तर - हाँ, हमारे घर में ताले का प्रयोग, गेट पर, बक्से में और आलमीरा में होता है।
सैनिक
"वफादार सैनिक जैसा, रहता दम साधे पड़ा बिजूका"
प्रश्न 1. दम साधने का क्या मतलब है ?
उत्तर – बिल्कुल शांत रहना, हिलना - डूलना तक नहीं को दम साधना कहते हैं ।
प्रश्न 2. सैनिक कब दम साधे पड़े रहते हैं ?
उत्तर – जब सैनिक बोर्डर पर देश की रक्षा करता है उस समय वह बिना हिले - डूले दम साधे पड़ा रहता है ।
प्रश्न 3. सैनिकों के अलावा और कौन-कौन दम साधकर कोई काम करते हैं। वे दम साधकर कौन-से काम करते हैं ?
उत्तर – सैनिकों के अलावा चोर, बिल्ली, शेर, बगुला आदि दम साधकर अपना अपना काम करते हैं। चोर दम साधकर चोरी करता है। बिल्ली चूहा पकड़ती है। शेर शिकार करता है। बगुला मछली पकड़ता है।
कहने का तरीका
प्रश्न 1. कविता में बिजूका के बारे में ऐसे बताया गया है जैसे कि बिजूका कोई जीवित व्यक्ति हो । कविता में से वे पंक्तियाँ चुनकर लिखिए। जिनमें ऐसी बातें कही गई हैं।
उत्तर –“वफादार सैनिक जैसा, रहता दम साधे पड़ा बिजूका।"
प्रश्न 2. अब आप अपनी पसंद की किसी निर्जीव वस्तु का इसी तरह वर्णन कीजिए ।
कुर्सी
देखो भाई! अजब-गजब कुर्सी का खेल,
आने वाले अफसरों से करता वह मेल ।
घूसखोर, कामचोरों को देता धकेल,
उसको घेड़ोगे तो देगा भेज जेल ।
कुर्सी पाकर मत बनो बेईमान,
कुर्सी करता रहे, तेरा सम्मान ।
कुर्सी पर बैठ करो नहीं अभिमान,
कुर्सी देता सबको स्थिरता का ज्ञान ।
कुर्सी का जो नित रखता पानी,
वह होता पंडित महा ज्ञानी ।
कुर्सी की बस यही कहानी,
कुर्सी पर न करो मनमानी ।
शब्दों की बात-
प्रश्न 1. कविता में ये शब्द ढूंढ़िए । उनका अर्थ समझिए और इनसे वाक्य बनाइए ।
हड़कते, सलीका, ड्यूटी, नभ, दम, बौछार, उपेक्षित, तनिक ।
हड़कते - बिजूका देख भैंसा हड़कते हैं।
सलीका - बिजूका सलीका दिखता है।
ड्यूटी - सिपाही ड्यूटी पर है ।
नभ - नभ से बादल गरजते हैं।
दम - सैनिक दम साधकर खड़े हैं ।
बौछार - वर्षा की बौछार तेज हो गई ।
उपेक्षित - किसी को उपेक्षित मत समझो ।
तनिक - तनिक भी देर होगी तो ट्रेन छुट जायेगी ।
प्रश्न 2. उदाहरण की तरह कोई तीन शब्द के जोड़े बनाइए ।
उदाहरण-
शब्द जोड़ा - हरे-भरे वाक्य-जंगल में हरे-भरे पेड़ थे।
(क) मेल-जोल–बच्चों को सबसे मेल-जोल रखना चाहिए ।
(ख) आना-जाना- लोगों का आना-जाना बंद हो गया था ।
(ग) लेट लतीफ — वह बड़ा ही लेट लतीफ आदमी है।
खड़ा-पड़ा-अड़ा-
ऐसे ही कुछ और मिलते-जुलते शब्द बनाइए। देखें कौन सबसे अधिक शब्द बना पाता है।
उत्तर – जन-गण-मन ।
खाओ - पियो मौज करो ।
तन-मन-धन ।
खोज - बीन-
कविता में उन पंक्तियों को चुनकर लिखिए जिनमें कहा गया है—
Kopal Class 4 Solutions (क)
बिजूका चुप-चाप सब कुछ देखता रहता है ।
उत्तर – पाँव जमाकर धरती में अपनी ड्यूटी पर अड़ा बिजूका ।
( ख ) कोई भी पशु-पक्षी बिजूका के पास नहीं जाता था ।
उत्तर – देख बिजुकती नीलगाय, भैंसा और साँड़ भड़कते ।
पास न फटके कोई पक्षी, सूरत देख हड़कते ।।
(ग) बिजू का हर तरह के मौसम में खड़ा रहता है।
उत्तर – कड़ी धूप हो, सर्दी हो अथवा नभ की बौछारें होता, तनिक न विचलित यह सहकर मौसम की मारे ।
आपकी कलाकारी - चित्र विजूआ का