Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 13 चाचा का पत्र Text Book Questions and Answers and Summary
BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 13 चाचा का पत्र
Bihar Board Class 4 Hindi चाचा का पत्र Text Book Questions and Answers
अभ्यास
पत्र की बात-
Chacha Ka Patra Question Answer प्रश्न 1.
यह पत्र किसने और किसे लिखा है ?
उत्तर – यह पत्र पं. जवाहरलाल नेहरू ने बच्चों के नाम लिखा ।
प्रश्न 2. यह पत्र कब लिखा गया ?
उत्तर – यह पत्र 14-11-1960 ई. में जन्म दिवस के अवसर पर लिखा गया ।
प्रश्न 3. पत्र की कौन-सी बात आपको सबसे अच्छी लगी ?
उत्तर – पत्र की वह बात हमें सबसे अच्छी लगी जिसमें चाचा नेहरू ने गाँधीजी के द्वारा बच्चों को उपदेश दिलाया है ।
उत्तर – किसको बताया ?
प्रश्न 4. जापान के बच्चों ने नेहरू जी से क्या माँगा था ?
उत्तर- जापान के बच्चों ने नेहरू जी से हाथी माँगा था।
बापू-
पत्र में बापू के बारे में बताया गया है। उनके बारे में और बातें पता कीजिए। उन बातों को अपने शब्दों में लिखिए ।
उत्तर- बापूजी स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे वे कई बार जेल भी गये। उन्हें अंग्रेजों ने खूब सताया लेकिन गाँधीजी कभी अपने पथ से नहीं डिगे। वे सदैव सत्य का आचरण कर,
अहिंसक तरीके से आंदोलन करते रहे। अन्ततः जीत महात्मा गाँधीजी की हुई। गाँधीजी बकरी के दूध बहुत पसन्द करते थे, इत्यादि ।
बताने की बात-
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution प्रश्न 1.
पत्र में चाचा नेहरू बच्चों को कौन-कौन-सी बातें बताना चाहते हैं ?
उत्तर- चाचा नेहरू बच्चों को बताना चाहते हैं कि हमें प्रकृति की ओर ध्यान देना चाहिए । प्रकृति से जुड़ने पर ही प्राकृतिक आनन्द को पा सकते हैं। हम बच्चों को एक-दूसरों से सुन्दर
सम्बन्ध रखना चाहिए। किसी से झगड़ा नहीं करें और सदैव अपने कर्त्तव्य पथ पर चलते रहने से ही देश की उन्नति होगी इत्यादि ।
प्रश्न 2. आपको कौन-कौन व्यक्ति बातें या काम बताते हैं वे आपको क्या-क्या बताते हैं । तालिका में लिखिए।
काम बताने वाले - क्या बताते हैं ?
(क) पिताजी – सबेरे उठने के
(ख) माता जी – किसी से मत झगड़ो
(ग) बाबा – मिलकर खाओ ।
प्रश्न 3. आप किस-किस को क्या-क्या काम बताते हैं ? ऊपर जैसी एक तालिका बनाकर लिखिए ।
किसको बताया? - क्या बताया ?
(क) छोटे भाई को – झुठ नहीं बोलो
बहन को – बड़ों का सम्मान करो ।
मित्र को – परस्पर मत झगड़ो ।
बातचीत के लिए-
प्रश्न 1. नेहरू जी को बच्चों के साथ खेलना, उनसे दोस्ती करना क्यों पसन्द होगा ?
उत्तर – नेहरू जी को बच्चों से अधिक लगाव था । इसलिए उन्हें बच्चों के साथ खेलना उनसे दोस्ती करना पसंद होगा ।
प्रश्न 2. गाँधीजी को कौन-सी बातें बच्चों जैसी थी ?
उत्तर – गाँधीजी बच्चों से शीघ्र घुल-मिल जाते थे जो प्रायः सभी बच्चों में होता है।
भारत की तरक्की -
प्रश्न 1. नेहरू जी के अनुसार भारत की तरक्की कैसे हो सकती है
उत्तर - नेहरू देश का हरेक नागरिक कुछ-कुछ काम करते रहे तो देश उन्नति के शिखर पर पहुँच जायेगा ।
प्रश्न 2. आप भारत की तरक्की के लिए कौन-कौन काम करेंगे ?
उत्तर – हम भारत की तरक्की के लिए अच्छी विद्या पढ़ेंगे। अच्छा काम करेंगे तथा लोगों का सहयोग करेंगे ।
आपकी बात-
प्रश्न 1. आप कौन-कौन से फूल देखकर पहचान लेते हैं ? उनके नाम लिखिए ।
उत्तर – गुलाब, गेंदा, जुही, चमेली, अरहुल, कनेर, मालती, हरसिंगार इत्यादि ।
प्रश्न 2. आप कौन-कौन से पशु-पक्षी की आवाज सुनकर पहचान लेते हैं ? उनके नाम लिखिए।
उत्तर- पशुओं के नाम - गाय, बकरी, घोड़ा, गदहा ,कुत्ता ,भैंस
पक्षियों के नाम - कौवा ,कोयल ,मुर्गा, कबूतर ,मैना, तोता
Bseb Class 4 Hindi Solution प्रश्न 3.
यह सवाल पढ़ते समय आपके आस-पास जो भी आवाजें हो रही हैं उन्हें ध्यान से सुनकर उनकी सूची बनाइए
उत्तर- कुत्ता की आवाज
कौवे की आवाज
गाय की आवाज
बकरी की आवाज
घोड़े की आवाज
कौवा की आवाज
तोते की आवाज
मैना की आवाज
मुर्गा की आवाज
प्रश्न 4. ऐसे लोगों के नाम बताइए जिनके साथ आपको हँसना, खेलना, पढ़ना पसंद हैं ?
उत्तर - राकेश, रमेश, सोहन, प्रीतम और आकाश के साथ हँसना, खेलना, पढ़ना हमें पसंद है ।
पता करके बताइए-
प्रश्न 1. नेहरू जी का जन्म किस तारीख को हुआ था ?
उत्तर- 14 नवम्बर, 1889
प्रश्न 2. उनके जन्मदिन को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर- बाल दिवस
खोजबीन
Kopal Class 4 Solutions प्रश्न 1.
पत्र से ऐसे पाँच-पाँच शब्द खोजिए जो
* संज्ञा हो— बापूजी, नेहरू जी, भारत, नई दिल्ली, जापान ।
* क्रिया हो—रहना, हँसना, खेलना, देखना, लिखना।
* सर्वनाम हो— मेरे, तुम्हारे, मैं, तुमलोग, उनके ।
* जो किसी संज्ञा की विशेषता बतलाता हो—
उत्तर – नई दिल्ली। सुन्दर चोटियों, खिले फूल लहलहाते खेत/भारतीय बच्चों ।