Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 19 तरह-तरह के व्यवसाय

Bihar Board Class 5 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 19 तरह-तरह के व्यवसाय

BSEB Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Text Book Tarha Tarha Ke Vyavasaya Questions and Answers


अभ्यास :

पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर

(पृष्ठ 121-124) :

तरह-तरह के व्यवसाय प्रश्न उत्तर Bihar Board Class 5 Paryavaran प्रश्न 1.

आप भी ऐसे पाँच और व्यवसायों के नाम लिखिए ।

उत्तर – ऐसे पाँच व्यवसाय निम्नांकित हैं :

मिट्टी के बर्तन बनाने, साइकिल रीपेयरिंग करने, कपड़े की सिलाई करने, आभूषण बनाने और दुकानदारी करने ।


Bihar Board Class 5 Paryavaran Book Solution प्रश्न 2.

पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ 122 के चित्र को देखकर बताइए कि व्यक्ति क्या कर रहा है?

उत्तर – व्यक्ति चाक पर बरतन बना रहा है ।


Bihar Board Solution Class 5 paryavaran Aur Hum प्रश्न 3. 

इस कार्य को करने वाले को क्या कहते हैं ?

उत्तर – इस कार्य को करनेवाले को कुम्हार कहते हैं।


Paryavaran aur hum class 5 solutions प्रश्न 4. 

पता कीजिए और बताइए कि कुम्हार को और क्या-क्या तैयारियाँ करनी पड़ती हैं ?

उत्तर – कुम्हार को मिट्टी की वस्तुएँ बनाने के लिए उसे बहुत-सी तैयारियाँ करनी पड़ती हैं । जैसे— उपयुक्त मिट्टी का चुनाव, मिट्टी खोदकर लाना, उसको साफ करना इत्यादि ।


Bihar Board Class 5 paryavaran Book Solution Chapter 19 प्रश्न 5. 

इन सामग्रियों को तैयार करने से पूर्व कौन-कौन सी

तैयारियाँ करनी होंगी ? उसे 1, 2, 3 नम्बर देकर सही क्रम में लिखिए :

गढ़े बर्तन को सुखाना, मिट्टी खोदकर लाना, पके बर्तनों को रंग लगाना, सूखे बर्तन को आग में पकाना, मिट्टी को तैयार करना, पके बर्तनों को बाजार में ले जाना

उत्तर : तैयारी करने का क्रम निम्नांकित है :

1. मिट्टी खोद कर लाना

3. गढ़े बर्तन को सुखाना

5. पके बर्तनों को रंग लगाना

2. मिट्टी को तैयार करना

4. सूखे बर्तन को आग में पकाना

6. पके बर्तनों को बाजार में ले जाना


डाकिया :

(पृष्ठ 123)

प्रश्न 1. पाठ्यपुस्तक के चित्र में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है उसे क्या कहते हैं ?

उत्तर – डाकिया या पोस्टमैन ।


प्रश्न 2. यह व्यक्ति कौन-सा कार्य करता है?

उत्तर – यह व्यक्ति चिट्ठी पोस्ट ऑफिस से लेता है तथा लोगों के घर-घर पहुँचाता है।


प्रश्न 3. यह व्यक्ति हमें कैसे सहायता पहुँचाता है ?

उत्तर – डाकिया चिट्ठी तो पहुँचाता ही है साथ ही साथ मॉनिऑर्डर भी हमारे घरों तक पहुँचाकर हमें सहायता करता है।


प्रश्न 4. डाकिया नहीं होता तो क्या होता ?

उत्तर – यदि डाकिया नहीं होता तो चिट्ठी और मॉनिऑडर हमारे घरों तक नहीं पहुँच पाता ।


शिक्षक :

प्रश्न 1. पाठ्यपुस्तक के चित्र को देखकर बताइए कि चित्र में क्या हो रहा है ?

उत्तर – चित्र को देखने से पता चलता है कि शिक्षिका कक्षा में छात्रों को पढ़ा रही है ।


प्रश्न 2. चित्र में जो व्यक्ति पढ़ा रहा है उन्हें क्या कहते हैं?

उत्तर – शिक्षिका (शिक्षक) ।


प्रश्न 3. व्यक्ति को पढ़ाने के लिए किन-किन चीज़ों क आवश्यकता पड़ती है ?

उत्तर – व्यक्ति को पढ़ाने के लिए निम्नांकित चीजों की आवश्यक पड़ती है। जैसे—चॉक, डस्टर, ब्लैक बोर्ड, छड़ी, पुस्तक इत्यादि ।


प्रश्न 4. शिक्षक नहीं होते तो क्या होता? लिखिए ।

उत्तर – यदि शिक्षक नहीं होते तो छात्रों को पढ़ाता कौन ? यानी अशिक्षित ही रह जाते ।


प्रश्न 5. क्या शिक्षक, बढ़ई, कुम्हार आदि को डॉक्टर की जरूरत पड़ती है? कैसे? सोच कर बताइए ।

उत्तर – हाँ, सभी को डॉक्टर की जरूरत पड़ती है, क्योंकि ये सभी बीमार पड़ते हैं और उनका इलाज डॉक्टर ही करता है


प्रश्न 6. क्या किसान को डॉक्टर की जरूरत पड़ती है ? बताइए ।

उत्तर – हाँ, भी डॉक्टर की जरूरत पड़ती है, क्योंकि किसान भी बीमार पड़ता है।


प्रश्न 7. क्या डॉक्टर को किसान व बढ़ई की जरूरत पड़ती है ? कैसे ?

उत्तर – हाँ, डॉक्टर को भी किसान व बढ़ाई की जरूरत पड़ती है, क्योंकि किसान अन्नदाता हैं तथा बढ़ई डॉक्टर को रहने के लिए घर में लकड़ी के कशीदा का काम करता है ।


प्रश्न 8. यदि लोग एक-दूसरे की मदद न करें तो क्या होगा ? सोचिए और लिखिए।

उत्तर – यदि लोग एक-दूसरे की मदद न करें तो मनुष्य हर परिस्थिति में अपने आप को असहाय महसूस करेगा और किसी का काम सफल नहीं होगा।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads