Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 20 रायपुरवाले चाचा की शादी

Bihar Board Class 5 पर्यावरण और हम Solutions Chapter 20 रायपुरवाले चाचा की शादी

BSEB Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Text Book Raipurbale Chacha ki Shadi Questions and Answers

अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
सोचकर लिखिए :
(पृष्ठ 128-134)
 
रायपुरवाले चाचा की शादी प्रश्न उत्तर Bihar Board Class 5 Paryavaran प्रश्न 1.
दादाजी गाँव में ही क्यों रह गए ?
उत्तर – दादाजी छोटे से ही गाँव में बड़े भैया, दादी और माँ-पिताजी के साथ रहते थे। भाई-बहन के साथ खेलते और पढ़ते भी थे । वे नौकरी नहीं करते थे लेकिन खेती-बाड़ी के कार्यों में अपने पितजी का हाथ बँटाते थे । यही कारण था कि दादाजी गाँव में ही रह गए।
 
Bihar Board Class 5 Paryavaran Book Solution प्रश्न 2.
दादाजी के भैया को गाँव क्यों छोड़ना पड़ा ?
उत्तर – दादाजी के भैया को रायपुर में नौकरी लग गई, इसलिए उन्हें गाँव छोड़ना पड़ा ।
 

Bihar Board Solution Class 5 paryavaran Aur Hum प्रश्न 3. 

परदादाजी क्या चाहते थे ?
उत्तर – परदादाजी चाहते थे कि ये दोनों भाई गाँव में रहकर खेती-बाड़ी में हमारी मदद करे।
 
Raipurbale Chacha Ki Shadi Prasn Uttar प्रश्न 4. 
क्या आप अन्य के बारे में बता सकते हैं ?
उत्तर – पाठ्यपुस्तक में चित्र देखें :
1 नं॰ सर्वजीत, 2 नं॰ अमन, 3 नं० सुखदा, 4 नं० दादाजी तथा 5 नं. दादीजी हैं।
 
प्रश्न 5. सुखदा के परिवार ने रायपुर यात्रा के लिए किन-किन साधनों का उपयोग किया ?
उत्तर – सुखदा के परिवार ने रायपुर यात्रा के लिए जीप, पैदल तथा ट्रेनों (रेलगाड़ी) जैसे साधनों का उपयोग किया ।
 
प्रश्न 6. बड़े दादाजी के घर को सुखदा ने कैसे पहचाना?
उत्तर—बड़े दादाजी के घर को सुखदा ने काफी सुन्दर व सजे देखकर पहचाना ।
 
प्रश्न 7. सुखदा के परिवार से मिलने के लिए बड़े दादाजी के घर के कौन-कौन लोग खड़े थे ?
उत्तर – सुखदा के परिवार से मिलने के लिए बड़े दादाजी के घर की दादीजी और उनकी बहू बाहर खड़ी थीं।
 
प्रश्न 8. बड़ी दादी की आँखों में आँसू क्यों आ गए?
उत्तर—बड़ी दादी की आँखों में खुशी से आँसू छलक (आ) गए।
 
प्रश्न 9. सुखदा को शादी के मंडप की सजावट में अपने गाँव की तुलना में क्या-क्या अंतर दिखा ?
उत्तर – सुखदा ने देखा कि शादी का मंडप थर्मोकॉल का बना था, पर यह बड़ा ही सुन्दर तथा आकर्षक था, लेकिन गाँव में तो मंडप कच्चे बाँस,।केले के पेड़ और रंग-बिरंगे कागजों से बने होते हैं।
 
Paryavaran aur hum class 5 Solutions प्रश्न 10. 
रायपुर में सुखदा ने शादी में क्या-क्या देखा? अपने शब्दों में लिखिए ।
उत्तर – रायपुर में सुखदा ने शादी में बहुत कुछ देखा । कन्या पक्ष के लोगों ने फूलों की माला पहनाकर बारातियों का स्वागत किया। सभी को एक सुन्दर पंडाल में बैठाया गया। शादी का पंडाल थर्मोकॉल का बना था। होनेवाली चाची को पीढ़ेसमेत उठाकर दो-चार लड़के मंडप की ओर बढ़े आ
रहे थे। चाची बड़ी सुन्दर लग रही थी। घर की महिलाएँ विशेष ध्वनि के साथ शंख बजा रही थीं और उलू-उलू ध्वनि तथा शंखध्वनि कर रही थी । इस प्रकार सुखदा ने शादी में विशेष प्रथा देखी ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads