Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 18 आवास

Bihar Board Class 5 पर्यावरण और हम Solutions Chapter 18 आवास

BSEB Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Text Book Awas Questions and Answers

अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर

(पृष्ठ 116-119) :

 

आवास प्रश्न उत्तर Bihar Board Class 5 Paryavaran प्रश्न 1.

आप भी सोचकर बताइए कि घर क्यों बनाये जाते हैं?

उत्तर—घर बनाने से तेज धूप, बरसात और ठंड से रक्षा होती है। जंगली जानवर और चोर-बदमाश से भी हम सुरक्षित रहते हैं। इसके अलावे आवास में हमें निजात का अनुभव होता है और हम पढ़ना-लिखना, खाना-सोना आटि कार्य आराम से कर पाते हैं ।


Bihar Board Class 5 Paryavaran Book Solution प्रश्न 2.

घर बनाने के बारे में सुखदा और इकबाल काका की बातों से आपको क्या-क्या जानने को मिला? कोई पाँच बातें लिखिए।

उत्तर – उपर्युक्त तथ्यों के लिए पाँच बातें निम्नांकित हैं :

(i) घर बनाने से तेज धूप, बरसात और ठंड से रक्षा होती है।

(ii) जानवरों से रक्षा होती है ।

(iii) बादमाशों से रक्षा होती है ।

(iv) निजात का अनुभव करते हैं ।

(v) पढ़ना-लिखना, खाना-सोना आदि कार्य आराम से करते हैं।


Bihar Board Solution Class 5 paryavaran Aur Hum प्रश्न 3. 

कॉलोनी क्या होती है?

उत्तर—कॉलोनी आवासों के समूह को कहते हैं जहाँ सीमित क्षेत्र में कई परिवार रहते हैं। कॉलोनियों में एक श्रेणी के आवास एक जैसे रहते हैं। सभी आवासों के लिए पानी, नाली, साफ-सफाई की व्यवस्था अलग से होती है। कई कॉलोनियों में ‘कम्युनिटी हॉल' या 'सामुदायिक भवन' होते हैं । उस हॉल

में शादी, जन्मदिन व पार्टियाँ आदि कार्यक्रम किए जाते हैं ।


Paryavaran aur hum class 5 solutions प्रश्न 4. 

कृषि विश्वविद्यालय के लिए गाँव को चुनने का कोई और कारण अपने दोस्तों से चर्चा कर लिखिए ।

उत्तर – कृषि विश्वविद्यालय खोलने के लिए जिस जगह को चुना गया है, वह सरकारी जमीन है जो लंबे समय से खाली पड़ी है। वह हमारे गाँव के निकट ही है। इस गाँव को चुनने का कोई दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि वहाँ की भूमि काफी उपजाऊ है। इसलिए वहाँ कृषि से संबंधित सारे

प्रयोग आसानी से हो जाएँगे ।


Bihar Board Class 5 paryavaran Book Solution Chapter 18 प्रश्न 5. 

गाँव से लोग बड़े शहरों की ओर क्यों जाते हैं ?

उत्तर - अपनी रोजी-रोजगार की तलाश में गाँव, कस्बों, मुहल्लों के लोग बड़े शहरों की ओर जाते हैं ।


Class 5 paryavaran Question answer प्रश्न 6. 

शहरों में जमीन महँगी क्यों हो गई है ?

उत्तर- शहरों में आवास की आवश्यकताएँ काफी बढ़ गई हैं। इसलिए शहरों में जमीन महँगी हो गई है ।


प्रश्न 7. ग्रामीण क्षेत्र एवं शहर के आवास में क्या भिन्नताएँ हैं?

उत्तर - ग्रामीण क्षेत्र के आवास असीमित क्षेत्र में पक्की, कच्ची और फूस के बने होते हैं, जबकि शहरी क्षेत्र के आवास सीमित क्षेत्र में सुसज्जित रूप में अर्थात कॉलोनी के रूप में केवल पक्के के बने होते हैं जहाँ पानी,नाली,साफ-सफाई की अलग से व्यवस्था होती है ।


प्रश्न 8. पाठ को पढ़कर आपको कॉलोनियों के बारे में क्या-क्या जानने को मिला ? कोई पाँच बातें लिखिए ।

उत्तर – कॉलोनियों के बारे में पाँच बातें निम्नांकित हैं :

(i) कॉलोनी में सीमित क्षेत्र में कई परिवार रहते हैं ।

(ii) पड़ोसी अक्सर अन्य जिले या राज्य के होते हैं ।

(iii) सबकी जाति-धर्म अलग होते हैं, पर सामूहिक जीवन एक समान होते हैं।

(iv) कॉलोनी में पानी, नाले, साफ-सफाई की सुविधा होती है।

(v) कॉलोनी में रहनेवाले सभी मिलकर होली, दीपावली, ईद आदि त्योहार एकसाथ मनाते हैं अर्थात उनमें भाईचारा का नाता होता है।


प्रश्न 9. कॉलोनियाँ बनने से गाँव वालों के जन-जीवन पर क्या असर पड़ेगा ? सोचकर लिखिए। 

उत्तर – कॉलोनियाँ बनने से गाँववालों के जन जीवन पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है । कुछ मामलों में वे अपने आपको हीन भावना के शिकार मानते हैं। गाँव में रहनेवाले लोग मुख्यतः किसान श्रेणी के लोग होते हैं, उनकेरहने, खाने, पहनने आदि के ढंग कॉलोनीवालों से भिन्न होते हैं। इस प्रकार

से गाँववालों के जन-जीवन प्रभावित होते हैं ।


Top Post Ad

Below Post Ad

ads