Bihar Board Class 5 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 17 रामू काका की दुकान
BSEB Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Text Book Ramu Kaka Ki Dukan Questions and Answers
अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
(पृष्ठ 112-115)
बताइए :
रामू काका की दुकान में क्या काम हो रहा था ?
उत्तर - रामू काका की दुकान में लकड़ी के सामान बन रहे थे। कोई लकड़ी का पटिया छील रहा था तो कोई पटिये काटकर और उन्हें जोड़कर कुर्सी बना रहा था ।
Bihar Board Class 5 paryavaran or hum Solution प्रश्न 1.
आपके गाँव या शहर में भी कई प्रकार की दुकानें होंगी । आपने कौन-कौन-सी चीजों की दुकानें देखी हैं? उनके नाम लिखिए ।
उत्तर – मेरे गाँव के निकट एक छोटा शहर है जिसमें कई प्रकार की दुकानें हैं। भिन्न-भिन्न दुकानों में भिन्न-भिन्न प्रकार के सामान बिकते हैं। ये दुकानें निम्नांकित प्रकार की हैं :
राशन की दुकान, दवा की दुकान, स्टेशनरी की दुकान, मिठाई की दुकान, सब्जी की दुकान इत्यादि ।
रामू काका की दुकान Bihar Board Class 5 Paryavaran प्रश्न 3.
क्या आपने कभी लकड़ी के दरवाजे, टेबल, चौकी बनते हुए देखा है? उनको बनाने के लिए लकड़ी कैसे तैयार की जाती है ?
उत्तर – हाँ, हमने लकड़ी के दरवाजे, टेबल, चौकी बनते हुए देखा है। इन सबको बनाने के लिए सबसे पहले पटरियों को चिकना कर नक्काशी करते हैं। अब लकड़ियों को अत्यंत चिकना, सुंदर, आकर्षक व कीड़ों से बचाने के लिए उसपर ब्रश से वार्निश करते हैं, फिर फ्रेमिंग कर दरवाजे, टेबल,
चौकी बना लेते हैं ।
Bihar Board Class 5 Paryavaran प्रश्न 4.
क्या आप निम्न चित्रों को देखकर बता सकते हैं कि कौन•सा औजार किस काम आता है ?
उत्तर :
(i) आरी - यह लकड़ी को चीड़ने, फाड़ने व काटने के काम में आता है।
(ii) हथौड़ा – यह लकड़ी में कील को ठोकने के काम में आता है।
(iii) रंदा – यह लकड़ी के पटरे को चिकना करता है यानी रूखड़े लकड़ी को छीलकर चिकना कर देता है ।
Bihar Board Solution Class 5 Paryavaran Aur Hum प्रश्न 5.
क्या पेड़ काटना ठीक है?
उत्तर – नहीं, पेड़ काटना ठीक नहीं है, लेकिन केवल उन्हीं पेड़ों को काटा जाए, जो सूख गई है । हरे पेड़ों को कभी भी नहीं काटा जाय ।
Ramu Kaka Ki Dukaan Solutions Class 5 प्रश्न 6.
लकड़ी नहीं हो तो रामू काका और उनके दुकान के लोग क्या करेंगे ?
उत्तर – यदि लकड़ी नहीं हो तो रामू काका और उनके दुकान के लोग खाली बैठ जाएँगे, उन्हें कोई काम ही नहीं रह जाएगा।
BIhar Board Class 5 Paryavran Book Solution प्रश्न 7.
रामू काका के बाद दुकान का काम कैसे चलेगा? सोचकर लिखिए ।
उत्तर - रामू काका एक कुशल व्यवसायी व कारीगर हैं। वे बचपन से ही उस पेशा में लगे हुए हैं। वे अपनी कारीगरी अपने वंशजों को भी सिखा दी है, इसलिए उन्हें नहीं रहने के बाद दुकान का काम उनके पुत्र/पौत्र / परपौत्र करेंगे ।
Bseb Class 5 Paryavaran aur Hum प्रश्न 8.
रामू काका शहर क्यों जाते हैं ?
उत्तर - रामू की दुकान के सामान शहर में या बड़े दुकान में अच्छे दाम में बिकते हैं, इसलिए रामू काका को शहर जाना पड़ता है।
Ramu kaka ki dukan ka Prasn uttar प्रश्न 9.
क्या रामू काका को कोई दूसरा काम करना चाहिये ?
उत्तर - नहीं, रामू काका को कोई दूसरा काम (व्यवसाय) नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे बचपन से ही इसी कार्य में लगे हैं। वे काफी अनुभवी तथा कुशल कारीगर हैं। इनके सामानों की बिक्री गाँव से लेकर शहर तक बड़े पैमाने पर होती है।