Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Maths Book Solutions Chapter 3 गुणा-भाग अभ्यास -2

 Bihar Board Class 5 Maths Solutions Chapter 3 गुणा-भाग अभ्यास -2

Board
BSEB
Textbook
BSEB
ClassClass 5
 SubjectMaths
 ChapterChapter 3
 Chapter Name
 गुणा-भाग
 Exercise Ex 2
Number of Questions Solved
 9
 Category
Bihar Board
Solutions 


 

Bihar Board Class 5 Maths गुणा-भाग

प्रश्न 1. दिए गए सवालों को हल कीजिए और उत्तरों की जाँच

कीजिए :

(i) 9432÷9 (ii) 51290 ÷ 12 (iii) 7842 ÷ 14 (iv) 55679 ÷ 36


जाँच :

भाज्य = (भागफल x भाजक) + शेषफल

= 4274 × 12 +2

जाँच :

भाज्य

=

= 15288 + 2

=

= 15290, उत्तर सत्य है ।

(भागफल × भाजक) + शेषफल

(1048 × 9) + 0

9432, उत्तर सत्य है ।

=

(भागफल x भाजक) + शेषफल

= 560 ×14 +2

= 7840 + 2

= 7842, उत्तर सत्य है ।

(भागफल x भाजक) + शेषफल

= (1546 × 36) + 23

= 55656 +23

= 55679, उत्तर सत्य ।


गुणा-भाग Class 5 Maths Solutions 

प्रश्न 2. 25 मजदूरों की एक दिन की मजदूरी 1750 रु० है, तो बताइए कि प्रत्येक मजदूर की दैनिक मजदूरी कितने रुपये होगी ?

हल : चूँकि 25 मजदूरों की एक दिन की मजदूरी = 1750 रु.

∴ 1 मजदूर की दैनिक मजदूरी = 1750 रु ÷ 25

= 70 रु, Ans.


Bihar Board Class 5 Maths Book Solutions

प्रश्न 3. 21500 को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल 125 मिलता है। भाजक संख्या ज्ञात कीजिए।

हल :दिया गया है :

भाज्य = 21500

भागफल = 125

शेषफल = 0.

∴ भाजक= भाज्य ÷ भागफल

= 21500 ÷ 125

= 172; Ans.


गुणा-भाग अभ्यास 2 Solutions Bseb

प्रश्न 4. दो संख्याओं का गुणनफल 115625 है। उनमें से

संख्या 125 है तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए ।

हल : दिया गया है :

दो संख्याओं का गुणनफल = 115625

एक संख्या = 125

∴ दूसरी संख्या = ?

अतः दूसरी संख्या = 115625 ÷ 125 = 925, Ans.


Bihar Board Class 5 Maths Book Solution

प्रश्न 5. 35 मोबाइल सेट की कीमत 37625 रु० है । बताइए कि 1 मोबाइल सेट की कीमत कितने रु० होगी ?

हल : चूँकि 35 मोबाइल सेट की कीमत = 37625 रु.

∴ एक मोबाइल सेट की कीमत

= 37625 ÷ 35 = 10755

अतः एक मोबाइल सेट की

= 1075 रु. Ans.


Bseb Class 5 Math Solution

प्रश्न 6. यदि भाजक 48, भागफल 403 और शेषफल 5 है तो भाज्य ज्ञात कीजिए ।

हल : चूँकि सूत्र से,

भाज्य = (भागफल × भाजक) + शेषफल

= (403 × 48) +5

= 19344 + 5 = 19349

अतः भाज्य =19349, Ans.


Bihar Board Class 5 Maths गुणा भाग अभ्यास -2

प्रश्न 7. गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पाँचवीं कक्षा के बच्चों ने

कागज़ की झंडियाँ बनायीं । कक्षा में 30 बच्चे थे और हर एक ने 3 झंडियाँ बनायी तो बताइए :

(i) कुल कितनी झंडियाँ बनीं ?

(ii) झंडियाँ बनाने के बाद उन्होंने स्कूल की सभी कक्षाओं में

बराबर-बराबर झंडियाँ लगाने की सोची। स्कूल में कुल 8

कक्षाएँ हैं। हर कक्षा में कितनी झंडियाँ लगेंगी?

(iii) कितनी झंडियाँ बच गयीं ?

हल :

(i) कुल झंडियाँ बनीं = 30 x 3 = 90 झंडियाँ, Ans.

(ii) चूँकि स्कूल में कुल 8 कक्षाएँ हैं। इसलिए हर कक्षा में

झंडी लगेगी = 90 ÷ 8 = 11

8) 90 (11

- 8

अतः हर कक्षा में 11 झंडी लगेगी, Ans.

(iii) 2 झंडियाँ शेष बच गईं, Ans.



प्रश्न 8. एक विद्यालय में लड्डू के 112 डिब्बे आए । प्रत्येक डिब्बे में 65 लड्डू हैं । इसे 300 बच्चों में बराबर-बराबर बाँटने पर प्रत्येक बच्चे को कितने लड्डू मिलेंगे और कितने लड्डू शेष बचेंगे ?

हल : लड्डू के डिब्बे आए = 112

प्रत्येक डिब्बे में लड्डुओं की संख्या = 65

∴ कुल लड्डू = 112 × 65 = 7280 लड्डू

अब 300 बच्चों में बराबर-बराबर बाँटना है।

∴ प्रत्येक बच्चे को लड्डू मिलेगा

=7280 ÷ 300 = 24

तथा लड्डू शेष बचेगा = 80, Ans.


प्रश्न 9. 200 पेज की नोटबुक बनाने के लिए कागज की 75000 शीट उपलब्ध है। प्रत्येक शीट से नोटबुक के 8 पेज बन पाते हैं । तो बताइए उपलब्ध कागज से कुल कितनी नोटबुक बन जाएँगी ?

हल : चूँकि 1 शीट से नोटबुक के 8 पेज बनते हैं।

∴ 75000 शीट = 75000 × 8 = 600000 पेज

अब एक नोटबुक में 200 पेज लगते हैं ।


∴ नोटबुकों की संख्या = 600000 पेज ÷ 200 = 3000

अतः नोटबुकों की संख्या = 3000, Ans.

Top Post Ad

Below Post Ad

ads