Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 6 पदार्थों में परिवर्तन

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 6 पदार्थों में परिवर्तन is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 6 पदार्थों में परिवर्तन


BIHAR BOARD CLASS 6 VIGYAN ADHAYA 6 पदार्थों में परिवर्तन


BSEB Bihar Board Class 6 SCIENCE Book Solutions Chapter 6 पदार्थों में परिवर्तन


अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

पदार्थों में परिवर्तन Question Answer प्रश्न 1. 

सही उत्तर को चुनिए :

(क) निम्न में से कौन-सा पदार्थ ठोस अवस्था से सीधे गैसीय

अवस्था में परिवर्तित हो जाता है :.

(i) बर्फ 

(ii) जल

(iii) कपूर 

(iv) दूध


(ख) बिना उबले हुए अंडे का द्रव गर्मी पाकर बदल जाता है :

(ii) द्रव

(i) ठोस

(iii) गैस

(iv) इनमें से कोई नहीं


(ग) निम्न में से कौन-सा पदार्थ सामान्य रूप से पदार्थ की तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है ?

(i) जल

(ii) कपूर

(iii) नौसादर 

(iv) दूध

उत्तर : (क) →(iii), (ख) → (i), (ग) → (i)।


Bihar Board Class 6 Science Chapter 6 Solutions प्रश्न 2. 

कपड़े से कुरता बनने के बाद क्या कपड़े को वाली अवस्था में लाया जा सकता है ? इस प्रकार के परिवर्तन के तीन अन्य उदाहरण लिखिए ।

उत्तर - कपड़े से कुरता बनने के बाद कपड़े को पुनः पहले वाली अवस्था में नहीं लाया जा सकता है क्योंकि यह रासायनिक परिवर्तन है ।

इस प्रकार के परिवर्तन के तीन अन्य उदाहरण हैं: चावल से भात बनना, दूध से दही जमना तथा आलू को काटकर टुकड़े में बदलना ।


Bihar Board Class 6 Science Solution in Hindi प्रश्न 3. 

रात्रि में सीमेंट की एक बोरी जो खुले मैदान में रखी हुई थी, वर्षा के कारण भींग जाती है। अगले दिन तेज धूप निकलती है । सीमेंट कड़ा हो जाता है। क्या सीमेंट को पहली जैसी स्थिति में प्राप्त कर सकते हैं?

उत्तर – सीमेंट पहली जैसी स्थिति में वापस नहीं आ सकता है, क्योंकि सीमेंट में पानी मिलने से अनुत्क्रमणीय क्रिया सम्पन्न होती है और वह ठोस बन जाता है। अतः पुनः उसे पूर्व स्थिति में नहीं लाया जा सकता है।


Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 6 प्रश्न 4. 

आगे दी गयी तालिका में कुछ परिवर्तन दिए गए हैं।

प्रत्येक परिवर्तन के सामने रिक्त स्थान लिखिए कि वह परिवर्तन के बाद पूर्व अवस्था में लाया जा सकता है या नहीं ।

उत्तर :

परिवर्तन -        पूर्व अवस्था में लाया जा सकता है

                               (हाँ/नहीं)

लकड़ी के टुकड़े चीरना - नहीं 

आइसक्रीम का पिघलना - हाँ

नमक का जल में घुलना - हाँ

दूध का दही में बदलना - नहीं 

बर्फ का जल में बदलना - हाँ 

फूल का खिलना - नहीं 

कली से फूल का बनना - नहीं 

पेड़ से पत्ती का गिरना -  नहीं

मोमबत्ती का जलना - नहीं 


BSEB Class 6 Science Solution प्रश्न 5. 

गाड़ी के पहिए में लोहे के रिम को गर्म करके पहिया

में लगाया जाता है। ठंढा करने पर पहिए पर अच्छी तरह से बैठ जाता है तथा खुलता नहीं है। लोहे के रिम को गर्म करने तथा ठंढा करने पर उसके आकार में क्या-क्या परिवर्तन हो रहा है?

उत्तर – लोहे के रिम को गर्म करने पर वह फैल जाता है जिससे उसका आकार लकड़ी से थोड़ा बड़ा हो जाता है और वह आसानी से लकड़ी के पहिये पर चढ़ जाता है। धीरे-धीरे ठंढा होने पर वह अपनी पूर्ववत् स्थिति में आकर लकड़ी के पहिये पर अच्छी तरह बैठ जाता है। इस प्रकार लोहे, के रिम में गर्म करने पर प्रसार तथा ठंढा करने पर संकुचन होता है ।


Vigyan Class 6 Solutions 

अन्तिम शब्द

दोस्तों अब मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 6 पदार्थों में परिवर्तन , से जुड़ी वे सभी जानकारियाँ मिल गयी होंगी, जिन्हें आप ढूंढ रहे थें। साथ ही यह लेख आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके जरूर बतायें। हमारी वेबसाइट viralstudys.com को विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद !

Top Post Ad

Below Post Ad

ads